Advertisment

Coolie: Aamir Khan की टीम ने Rajinikanth की Coolie में उनके कैमियो पर नेगेटिव कमेंट करने से किया इनकार

ताजा खबर: Aamir Khan negative comment fake: आमिर खान की टीम ने वायरल दावों को खारिज कर दिया कि जिसमें उन्होंने रजनीकांत की कुली में अपने कैमियो को उद्देश्यहीन कहा था.

New Update
Aamir Khan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Aamir Khan negative comment fake: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (rajinikanth) की 'कुली' (coolie) में आमिर खान ने दर्शकों को  काफी प्रभावित किया.  वहीं अब आमिर खान के नाम से जुड़ी हालिया अफवाहों पर आखिरकार उनकी टीम ने (Aamir Khan cameo Coolie) चुप्पी तोड़ दी है. दरअसल, कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें दावा किया गया था कि आमिर खान ने रजनीकांत की फिल्म कुली में किए गए अपने कैमियो को 'बेमकसद' (Coolie cameo controversy) बताया है. इस कथित बयान ने फैंस के बीच हलचल मचा दी थी. 

आमिर खान की टीम ने पेश की सफाई (Aamir Khan negative comment fake)

Advertisment

aamir khan and rajnikanthआपको बता दें आमिर खान की टीम ने आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी कर इन खबरों को पूरी तरह फर्जी और भ्रामक बताया है. सफाई पेश करते हुए आमिर की टीम ने कहा, "श्री आमिर खान ने ऐसा कोई इंटरव्यू नहीं दिया है और न ही फिल्म 'कुली' के बारे में कोई नकारात्मक टिप्पणी की है. श्री खान, श्री रजनीकांत, श्री लोकेश और कुली की पूरी टीम का बहुत सम्मान करते हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है, जो अपने आप में बहुत कुछ कहता है".

वायरल रिपोर्ट में क्या दावा किया गया था?

aamir khan and rajnikanth

दरअसल, हाल ही में एक्स पर प्रसारित एक स्क्रीनशॉट में आमिर खान ने कथित तौर (Aamir Khan fake screenshot) पर एक पोर्टल को बताया कि "मैंने रजनी साहब के लिए कैमियो स्वीकार कर लिया था. सच कहूं तो, मुझे अभी भी समझ नहीं आ रहा है कि मेरे किरदार में क्या होना चाहिए था. ऐसा लगा जैसे मैं बस अंदर आया, एक-दो लाइनें कहीं और गायब हो गया. इसके पीछे कोई वास्तविक उद्देश्य या विचार नहीं था. यह बहुत ही खराब तरीके से लिखा गया था."

आमिर खान ने कही थी ये बात

aamir khan

इसके साथ- साथ स्क्रीनशॉट में आमिर खान ने बताया कि, "मुझे लगा था कि यह एक मजेदार उपस्थिति होगी, लेकिन स्पष्ट रूप से, यह जमी नहीं. इतना रिएक्शन मिलेगा, सोचा नहीं था. लेकिन पीछे मुड़कर देखने पर, मुझे समझ (Rajinikanth Coolie cameo news) आता है कि लोग निराश क्यों थे. वह दृश्य काम नहीं आया. बस इतनी सी बात है. यह एक बड़ी गलती थी और भविष्य में मैं इसके बारे में बहुत सावधान रहूंगा".

'कुली' रजनीकांत की फिल्म 'कुली' को ऑनलाइन कब और कहां देखें (When and where to watch Coolie online)

rajinikanth film Coolie

रजनीकांत की फिल्म 'कुली' 11 सितंबर, 2025 से (coolie ott release date) विशेष रूप से अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम होगी. इसे ऑनलाइन देखने के लिए एक सक्रिय सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता होगी. यह फिल्म  ओटीटी पर तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज गई है.

'कुली' की स्टारकास्ट (Coolie Starcast)

Coolie filmफिल्म 'कुली' में रजनीकांत के अलावा (coolie movie rajinikanth) नागार्जुन, आमिर खान, उपेन्द्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन, रचिता राम, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर, कन्ना रवि मुख्य भूमिका में नजर आए. पूजा हेगड़े ने 'कुली' में एक आइटम सॉन्ग (Coolie Starcast) 'मोनिका' किया है. पूजा का डांस हाल ही में काफी चर्चा में रहा था. इस फिल्म में पूजा के अलावा एक्ट्रेस शोभना और साउथ एक्टर उपेंद्र भी नजर आए हैं. फिल्म  'कुली' 14 अगस्त, 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज (coolie rajinikanth release date) हो चुकी है. 

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1: क्या आमिर खान ने रजनीकांत की फिल्म कुली में कैमियो किया है? (Did Aamir Khan appear in Rajinikanth’s film Coolie?)
उत्तर: हाँ, आमिर खान ने रजनीकांत स्टारर फिल्म कुली में एक कैमियो अपीयरेंस किया है.

प्रश्न 2: हाल ही में वायरल स्क्रीनशॉट में आमिर खान का क्या दावा किया गया था? (What did the viral screenshot claim?)
उत्तर: वायरल पोस्ट में दावा किया गया था कि आमिर खान ने कहा कि उनका कुली कैमियो “बेमकसद” था.

प्रश्न 3: क्या यह बयान सच है? (Was this claim true?)
उत्तर: नहीं, आमिर खान की टीम ने इसे पूरी तरह फर्जी और भ्रामक बताया है.

प्रश्न 4: आमिर खान की टीम ने क्या स्पष्टीकरण दिया? (What clarification did Aamir Khan’s team give?)
उत्तर: टीम ने कहा कि अभिनेता ने कुली कैमियो पर कोई नकारात्मक टिप्पणी नहीं की है और वायरल तस्वीरें/बयान नकली हैं.

प्रश्न 5: फैंस की प्रतिक्रिया क्या रही? (How did fans react?)
उत्तर: फैंस पहले भ्रमित हो गए थे लेकिन अब स्पष्टीकरण के बाद उन्होंने राहत महसूस की है.

Tags : Aaamir khan new film | aamir khan new movie | aamir khan new movies | aamir khan new project | Coolie Movie Review | coolie release date | Coolie review and audience reaction | Rajinikanth 171st film Coolie Release 

Read More

Mirai Budget: तेजा सज्जा की 'मिराई' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल मचाया, जानें कितने बजट में बनी ये फिल्म

Akon Wife Tomeka Thiam Divorce: 'छम्मक छल्लो' सिंगर एकॉन की शादी टूटी, 29वीं सालगिरह से ठीक पहले दी तलाक की अर्जी

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: Farah Khan ने Kunickaa Sadanand की निकाली हेकड़ी, निर्माता ने बसीर अली और नेहल चुडासमा को दिखाया आइना

Disha Patani: दिशा पाटनी के घर के बाहर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी

Advertisment
Latest Stories