/mayapuri/media/media_files/2025/02/04/23JFgNYLbrocVHBWUziY.jpg)
ताजा खबर: दिल्ली हाई कोर्ट ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए Google, BollywoodTime और कुछ अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को नोटिस जारी किया है. यह कदम बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन के खिलाफ फैलाई जा रही गलत और भ्रामक खबरों को रोकने के लिए उठाया गया है. आराध्या, जो एक नाबालिक हैं, के बारे में झूठी और अपमानजनक जानकारी ऑनलाइन फैलाई जा रही थी, जिसके खिलाफ उनके माता-पिता ने कानूनी कार्रवाई की है.
17 मार्च तक के लिए टाल दिया है केस
/movietalkies/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/aaradhya-legal.jpg)
कोर्ट में जस्टिस मिनी पुष्करणा ने इस मामले की सुनवाई की. सुनवाई के दौरान पता चला कि कई ऐसे लोग जो इन गलत खबरों को फैला रहे थे, उन्होंने कोर्ट में हाजिर होने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. इस वजह से अब उनके पास अपना बचाव करने का मौका नहीं रहा. अदालत ने इस मामले को आगे की सुनवाई के लिए 17 मार्च तक के लिए टाल दिया है. यह केस इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सार्वजनिक जीवन में रहने वाले बच्चों की गोपनीयता और प्रतिष्ठा को बचाने के लिए कानूनी रास्ते तय कर सकता है.
गलत बाते फैल रही हैं
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/02/Delhi-High-Court-Issues-Notices-to-Websites-620.jpg)
यह पहली बार नहीं है जब आराध्या बच्चन जैसे स्टार किड्स को मीडिया और सोशल मीडिया का निशाना बनाया गया है. पहले भी कई बार YouTubers और अन्य लोगों ने आराध्या के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में गलत और नुकसानदेह बातें फैलाई हैं. पिछली बार भी अदालत ने ऐसे 20 से ज्यादा वीडियोस को हटाने का आदेश दिया था और उन लोगों की पहचान सार्वजनिक करने को कहा था जिन्होंने ये वीडियो बनाए और शेयर किए थे. अदालत ने यह भी साफ किया कि बच्चों को उनके माता-पिता की स्टार स्टेटस के बावजूद सम्मान और इज्जत दी जानी चाहिए.
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-20231234221205076850000.webp)
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने 2007 में शादी की और 2011 में उनकी बेटी आराध्या का जन्म हुआ. आराध्या बच्चन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन की पोती भी हैं. इस तरह, वह बॉलीवुड के सबसे प्रसिद्ध परिवारों में से एक का हिस्सा हैं.
Read More
अनुराग बसु ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, क्यों हुई तृप्ति डिमरी Kartik Aaryan की रोमांटिक फिल्म से बाहर
उदित नारायण के वायरल वीडियो के समर्थन में आए अभिजीत भट्टाचार्य, बोले – ‘लड़कियां उनके पीछे...'
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)