Zameen Movie: 22 साल बाद भी 'ज़मीन' हमें याद दिलाती है कि अभिषेक बच्चन क्यों पर्दे पर छा जाते हैं
22 साल बाद भी फिल्म 'ज़मीन' दर्शकों को अभिषेक बच्चन की बेहतरीन ऑन-स्क्रीन परफॉर्मेंस की याद दिलाती है। उनकी दमदार अदाकारी और सहज अभिनय आज भी फिल्म को खास बनाता है और उन्हें पर्दे पर छा जाने वाला कलाकार साबित करता है।