Advertisment

Aasif Khan Health Update:'पंचायत' एक्टर आसिफ खान ने हार्ट अटैक की खबरों को बताया गलत, हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज

ताजा खबर: पंचायत में गणेश दामादजी के रूप में मशहूर एक्टर Aasif Khan को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उन्होंने दिल का दौरा पड़ने की खबरों को खारिज कर दिया है.

New Update
Aasif Khan Health Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Aasif Khan Health Update: वेब सीरीज 'पंचायत' (Panchayat) में दामाद जी के किरदार से पहचाने जाने वाले एक्टर आसिफ खान (Aasif Khan) को हाल ही में हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया गया था कि उन्हें दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ा था. हालांकि, अब डिस्चार्ज होने के बाद आसिफ खान ने इन खबरों को झूठा करार दिया है. फिलहाल, आसिफ खान की तबीयत में सुधार है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है

आसिफ खान को नहीं पड़ा था दिल का दौरा

Aasif Khan

दरअसल, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद आसिफ खान ने अपनी हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए कहा, "सबसे पहले, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह दिल का दौरा नहीं था. यह गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स बीमारी थी. लक्षण दिल के दौरे जैसे लग रहे थे, लेकिन मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं".

आसिफ खान को डॉक्टरों को दी ये सलाह

Aasif Khan

वहीं आसिफ खान ने आगे बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें अपने खान-पान में बदलाव करने और कुछ खास तरह के खाने से परहेज करने की सलाह दी है. इसके अलावा, उन्हें ज्यादा व्यायाम करने की भी सलाह दी गई है. उन्होंने आगे कहा, "मुझे दाल-बाटी खाना बंद करने, नॉन-वेज कम खाने और ज्यादा कसरत करने को कहा गया है. मुझे नहीं लगता कि इसका मेरे काम पर असर पड़ना चाहिए. हर किसी की जिंदगी में कुछ न कुछ होता रहता है. लोग आगे बढ़ जाते हैं".

आसिफ खान ने पोस्ट शेयर कर लिखी थी ये बात

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में खबर आई थी कि वेब सीरीज 'पाताल लोक' और 'पंचायत' में अपने किरदारों के लिए मशहूर आसिफ खान को दिल का दौरा पड़ा है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक स्वास्थ्य अपडेट भी साझा किया, जिसमें उन्होंने फैंस को आश्वस्त किया कि वह ठीक हो रहे हैं और बेहतर महसूस कर रहे हैं. उन्होंने लिखा था, "जिंदगी छोटी है, एक भी दिन को हल्के में मत लो. सब कुछ पल में बदल सकता है. आपके पास जो कुछ भी है उसके लिए आभारी रहें और उन लोगों की कद्र करें जो सबसे ज़्यादा मायने रखते हैं. ज़िंदगी एक तोहफा है और हम धन्य हैं".

'मैं बहुत जल्द वापस आऊंगा'-आसिफ खान

Aasif Khan

अपनी बात को जारी रखते हुए आसिफ खान ने आगे कहा था कि, "पिछले कुछ घंटों से, मैं कुछ स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा हूं जिनके लिए मुझे हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं अब ठीक हो रहा हूं और काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं. मैं आपके प्यार, चिंता और शुभकामनाओं के लिए सचमुच आभारी हूं. आपका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं बहुत जल्द वापस आऊंगा. तब तक, मुझे अपने विचारों में रखने के लिए धन्यवाद".

कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं आसिफ खान

Aasif Khan

आसिफ खान जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर रेडी और अग्निपथ में नजर आए. आसिफ ने राज कुमार गुप्ता की इंडियाज मोस्ट वांटेड (2019) से बॉलीवुड में डेब्यू किया. वह ह्यूमरसली योर्स (2019), जामताड़ा - सबका नंबर आएगा, पंचायत, पाताल लोक, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, पगलैट, काकुडा और द भूतनी सहित कई फिल्मों और सीरीज में दिखाई दिए.

Tags : Panchayat 2 web series 

Read More

Vijay Deverakonda Hospitalised Due To Dengue: 'Kingdom' की रिलीज से पहले हॉस्पिटल में एडमिट हुए विजय देवरकोंडा, फैंस हुए परेशान

Sitaare Zameen Par की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम Eknath Shinde और Aamir Khan

Deepika Padukone के स्पिरिट छोड़ने पर Ram Kapoor ने जाहिर की प्रतिक्रिया, कहा- 'आपको अधिकार मिलता है...'

अपना बच्चा न होने की कमी महसूस करने पर छलका Anupam Kher का दर्द, बोले- 'किरण कंसीव नहीं कर पाईं...'

Advertisment
Latest Stories