/mayapuri/media/media_files/2025/07/17/deepika-padukone-ram-kapoor-2025-07-17-12-54-48.jpeg)
Ram Kapoor Reacts Spirit Controversy: एनिमल फिल्म निर्माता संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित 'स्पिरिट' (Spirit) से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के कथित तौर पर बाहर होने की चर्चा फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बनी हुई है.इस विवाद ने पूरे बॉलीवुड में तीखी बहस छेड़ दी है.सोनाक्षी सिन्हा, नेहा धूपिया और विक्रांत मैसी समेत कई कलाकारों ने दीपिका का समर्थन किया है. वहीं अब राम कपूर (Ram Kapoor) ने 'स्पिरिट' विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं.
'स्पिरिट' विवाद को लेकर राम कपूर ने शेयर किए अपने विचार
दरअसल, राम कपूर ने 'स्पिरिट' विवाद (Spirit Controversy) को लेकर बात करते हुए कहा, "एक बार जब आप शोबिज में सफलता हासिल कर लेते हैं. चाहे स्टार के रूप में या अभिनेता के रूप में और लोग आपके साथ काम करना चाहते हैं, तो हां, आप यह चुनने की स्थिति में होते हैं कि आप कितने घंटे काम करना चाहते हैं. जब मैं टेलीविजन में काम कर रहा था, तब भी मैं यह तय करता था कि मुझे कितने घंटे काम करना है. इसलिए मैं भाग्यशाली रहा हूं. कोई भी व्यक्ति जो उस स्तर तक पहुंच जाता है जहां उन्हें काम ढूंढ़ने की जरूरत नहीं होती, वह चुनने की स्थिति में होता है".
राम कपूर ने कही ये बात
वहीं राम कपूर ने किसी प्रोजेक्ट के साइन होने के बाद प्रतिबद्धता के महत्व पर भी जोर दिया. एक्टर ने कहा, "हम में से ज्यादातर एक्टर, जिनमें मैं भी शामिल हूं, जानते हैं कि जब हम किसी प्रोजेक्ट पर साइन करते हैं, तो हमें उस प्रोजेक्ट को अपनी पूरी क्षमता से करना होता है. यही इसका सार है".
राम कपूर ने टेलीविजन के दिनों को किया याद
इसके साथ- साथ ने अपने टेलीविजन के दिनों को याद करते हुए राम कपूर ने बताया कि उन्होंने भी एक बार अपने लिए आठ घंटे की सीमा तय की थी. एक्टर ने कहा, "टेलीविजन लगातार चलता रहता था. कोई सीजन नहीं था. यह हर दिन, हर महीने, सालों तक चलता था. इसलिए मैंने कहा, 'मैं दिन में सिर्फ आठ घंटे काम करूंगा. लेकिन अब फिल्मों और ओटीटी शोज के साथ, मिस्त्री की तरह, मैं कभी-कभी दिन में 14 से 16 घंटे काम करता हूं लेकिन सिर्फ कुछ महीनों के लिए. और मेरे पास शिकायत करने का कोई कारण नहीं है. यह इंडस्ट्री कठिन है, घंटे लंबे हैं, लेकिन मैं ख़ुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मैं वही कर रहा हूं जो मुझे पसंद है".
दीपिका पादुकोण ने रखी थी ये मांग
बता दें इससे पहले खबरें आई थी कि संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका पादुकोण को स्पिरिट से भी हटा दिया था. रिपोर्ट्स के अनुासर दीपिका की कई मांगें थीं, जिनमें आठ घंटे की शिफ्ट, हाई सैलरी और फिल्म के मुनाफे में हिस्सा शामिल था. डायरेक्टर वांगा को ये बातें पसंद नहीं आईं. बाद में दीपिका पादुकोण की जगह तृप्ति डिमरी को ले लिया गया.
Tags : Ram Kapoor News | Ram Kapoor Controversy | Ram Kapoor series Mistry | ram kapoor series | Ram Kapoor Weight Loss | Deepika Padukone new poster | deepika padukone new movie | Deepika Padukone New Film | deepika padukone news | deepika padukone news today
Read More
अपना बच्चा न होने की कमी महसूस करने पर छलका Anupam Kher का दर्द, बोले- 'किरण कंसीव नहीं कर पाईं...'
Happy Birthday Katrina Kaif: जोया से लेकर लैला तक कैटरीना कैफ की सबसे हिट भूमिकाएं