/mayapuri/media/media_files/2025/10/09/shah-rukh-khan-2025-10-09-17-27-49.jpg)
Abhinav Kashyap: फिल्म निर्देशक और अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap) ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं.सलमान खान और उनके परिवार पर आरोप लगाने के बाद अब उन्होंने सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर बयान दिया है.अभिनव कश्यप ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहरुख खान पर 'नीयत खराब है' का आरोप लगाया.उन्होंने सुपरस्टार शाहरुख खान का दुबई और मुंबई में एक घर होने का जिक्र किया.
अभिनव कश्यप ने शाहरुख खान पर साधा निशाना (Abhinav Kashyap Targets Shah Rukh Khan)
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान अभिनव कश्यप ने कहा, "यह कौम सिर्फ लेना जानती है, देना नहीं. ये बस लेते हैं, लेते हैं और और लेते हैं. शाहरुख खान के दुबई वाले घर का नाम जन्नत है, जबकि यहां वाले का नाम मन्नत है. इसका क्या मतलब है? आपकी सभी मन्नतें यहीं कुबूल हुईं".
Elvish Yadav ने प्रेमानंद जी महाराज से किया अहम वादा
अभिनव कश्यप ने शाहरुख को दुबई जाने के लिए कहा
इसके साथ- साथ अभिनव कश्यप ने आगे कहा, "वो और भी दुआएं मांगता रहता है. मैंने सुना है कि वो अपने बंगले में दो मंज़िलें और बनवा रहा है. इसलिए मांगें बढ़ रही हैं. लेकिन अगर तुम्हारी जन्नत वहां है, तो वहीं रहो. तुम भारत में क्या कर रहे हो?"
अभिनव कश्यप ने शाहरुख को लेकर कही ये बात
अपनी बात को जारी रखते हुए अभिनव कश्यप ने आगे कहा कि, "फिर वो फिल्मों में ऐसी लाइन्स कहते हैं, 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर'. हम इन लोगों को क्या कहें? इन्होंने अपने महल आम आदमी की पहुंच से बाहर बना लिए हैं. मुझे क्या फर्क पड़ता है कि इनकी कुल संपत्ति कितनी है? क्या तुम मुझे खाना देते हो? शाहरुख भले ही बोलने में माहिर हों, लेकिन नीयत उनकी भी गड़बड़ ही है".
pradeep ranganathan: प्रदीप रंगनाथन और ममिता बैजू की फिल्म Dude का ट्रेलर आउट
अभिनव कश्यप ने सलमान खान पर लगाया था ये इल्जाम (Abhinav Kashyap on Shah Rukh Khan)
इससे पहले अभिनव कश्यप ने सलमान खान पर भी कई टिप्पणियां की थीं. उन्होंने कहा था कि, "सलमान खान और उनके परिवार के बारे में मेरी राय अटल है. वे सामान्य इंसान नहीं हैं. वे सिद्ध अपराधी हैं. वह जमानत पर बाहर हैं. वह एक सजायाफ्ता अपराधी हैं, जमानत पर बाहर हैं. अपराधी तो अपराधी ही होता है. कुछ बातें तो ऐसी हैं जो मुझे भी पता हैं". वहीं अभिनव ने दावा किया था कि सलमान को अभिनय में कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने उन्हें "अशिष्ट", "प्रतिशोधी" और अपने काम से ज़्यादा सेलिब्रिटी पावर पर केंद्रित बताया. उन्होंने सलमान को "गुंडा" तक कह दिया, जिससे चल रहा विवाद और बढ़ गया.
अभिनव कश्यप कौन हैं?
अभिनव कश्यप फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के भाई हैं. उन्होंने फिल्म 'जंग' से पटकथा लेखक के रूप में अपना करियर शुरू किया था. बाद में, उन्होंने सलमान खान की 'दबंग' से निर्देशन में कदम रखा. उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म 'बेशरम' का भी निर्देशन किया है.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1. अभिनव कश्यप कौन हैं? (. Who is Abhinav Kashyap?)
उत्तर: अभिनव कश्यप एक भारतीय फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक हैं, जिन्हें सलमान खान अभिनीत सुपरहिट फिल्म दबंग (2010) के निर्देशन के लिए जाना जाता है.
प्रश्न 2. क्या अभिनव कश्यप का अनुराग कश्यप से संबंध है? (Is Abhinav Kashyap related to Anurag Kashyap?)
उत्तर: हाँ, अभिनव कश्यप मशहूर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के छोटे भाई हैं.
प्रश्न 3. उनकी प्रमुख फिल्में कौन-सी हैं? (What are some of his popular works?)
उत्तर: उनकी सबसे प्रसिद्ध फिल्म दबंग है. इसके अलावा उन्होंने मनोरमा सिक्स फीट अंडर और भूतनाथ जैसी फिल्मों में भी योगदान दिया है.
प्रश्न 4. हाल ही में अभिनव कश्यप चर्चा में क्यों हैं? (Why is Abhinav Kashyap in the news recently?)
उत्तर: अभिनव कश्यप हाल ही में सलमान खान और फिर शाहरुख खान पर दिए गए विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में आए हैं. उन्होंने शाहरुख खान की “नीयत खराब” बताई, जिससे नया विवाद खड़ा हो गया.
प्रश्न 5. वह किन विवादों में रहे हैं? (What controversies has he been involved in?)
उत्तर: उन्होंने पहले सलमान खान और उन के परिवार पर करियर बिगाड़ने का आरोप लगाया था. अब उन्होंने शाहरुख खान पर टिप्पणी की है, जिससे बॉलीवुड में एक नई बहस शुरू हो गई है.
Tags : Abhinav Kashyap | Salman Khan on Abhinav Kashyap | shah rukh khan | shah rukh khan news | Shah Rukh Khan new