Advertisment

विदेश यात्रा से पहले शिल्पा- Raj Kundra को मिला 60 करोड़ चुकाने का निर्देश?

ताजा खबर: राज कुंद्रा ने उन खबरों को खारिज कर दिया है जिनमें दावा किया गया कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें विदेश यात्रा से पहले 60 करोड़ का भुगतान करने का आदेश दिया है.

New Update
Raj Kundra
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा  (Raj Kundra) को 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट से फटकार मिली है. दोनों ने अदालत में विदेश यात्रा की अनुमति के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि जब तक वे 60 करोड़ रुपये जमा नहीं करते, तब तक उनकी याचिका पर विचार नहीं किया जाएगा. यह मामला उनके खिलाफ (Money Laundering Case) दर्ज एक कथित वित्तीय धोखाधड़ी (Raj Kundra Fraud Case) से जुड़ा हुआ है.हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स का खंडन किया है. दोनों ने कहा कि अदालत ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है और जो खबरें चल रही हैं, वे भ्रामक हैं.

Advertisment

War 2: ऋतिक-एनटीआर की ‘वॉर 2’ कब और किस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम?

 राज कुंद्रा ने खबरों को बताया निराधार 

Shilpa Shetty and Raj Kundra

दरअसल, एक इंटरव्यू में राज कुंद्रा ने इन खबरों को पूरी तरह से निराधार बताया. उन्होंने स्पष्ट किया, "अदालत ने मुझे कोई राशि जमा करने का निर्देश नहीं दिया है, जैसा कि गलत बताया गया है. अदालत ने केवल यात्रा के उद्देश्य और आधिकारिक दस्तावेजों के बारे में जानकारी मांगी है, जो 14 अक्टूबर को होने वाली अगली सुनवाई में प्रस्तुत किए जाने हैं".

राज कुंद्रा ने व्यक्त की निराशा 

Shilpa Shetty and Raj Kundra

वहीं राज कुंद्रा ने मीडिया में तथ्यों को लगातार गलत तरीके से पेश किए जाने पर निराशा व्यक्त की. उन्होंने कहा, "मैं दावेदार द्वारा लगातार गलत बयानबाजी से तंग आ चुका हूं और हम फिलहाल दावेदार के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. आने वाले दिनों में कई तथ्य सामने आएंगे. मैं मीडिया से अनुरोध करता हूं कि भ्रामक जानकारी फैलाने से पहले तथ्यों की पुष्टि कर लें". यह स्पष्टीकरण कई पोर्टलों द्वारा यह दावा किए जाने के बाद आया है कि दंपति को विदेश यात्रा की शर्त के तौर पर अदालत में 60 करोड़ रुपये जमा करने का आदेश दिया गया था, जो अब खारिज हो चुका है.

Shilpa Shetty: 60 करोड़ की ठगी केस में EOW ने शिल्पा शेट्टी से की 4 घंटे पूछताछ

14 अक्टूबर को होगी मामले की सुनवाई

Shilpa Shetty and Raj Kundra

हाईकोर्ट का यह आदेश शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ दर्ज कथित 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले से जुड़ा है. एफआईआर दर्ज होने के बाद दोनों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया था. इसके बाद शिल्पा और राज ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर एलओसी रद्द करने और विदेश यात्रा की अनुमति देने की मांग की थी. फिलहाल, कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 14 अक्टूबर तक के लिए टाल दी है.

बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने राज कुंद्रा पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप 

Shilpa Shetty and  raj kundra

आपको बता दें कि बिजनेसमैन दीपक कोठारी की शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू ने अगस्त 2025 में राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी (Raj Kundra Fraud Case)  और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था.दीपक  कोठारी का आरोप है कि उनकी बंद हो चुकी कंपनी, बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े एक ऋण-निवेश सौदे में उनके साथ 60 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी हुई है.उनका दावा है कि 2015 और 2023 के बीच बिजनेस विकास के लिए निवेश किए गए धन का निजी इस्तेमाल के लिए दुरुपयोग किया गया.ईओडब्ल्यू वर्तमान में इन आरोपों की जांच कर रही है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा हाल ही में सुर्खियों में क्यों हैं? (Why are Shilpa Shetty and Raj Kundra in the news recently?)

उत्तर: वे कथित ₹60 करोड़ धोखाधड़ी मामले और विदेश यात्रा की अनुमति के लिए दायर याचिका के कारण खबरों में हैं.

प्रश्न 2. हाईकोर्ट ने उनके विदेश जाने पर क्या आदेश दिया? (What did the Bombay High Court order regarding their travel?)

उत्तर: हाईकोर्ट ने कहा कि उनका लुकआउट सर्कुलर (LOC) हटाने और विदेश यात्रा की अनुमति देने का याचिका तभी सुनी जाएगी जब वे ₹60 करोड़ जमा करेंगे.

प्रश्न 3. लुकआउट सर्कुलर (LOC) क्या है? (What is a Look Out Circular (LOC)?)

उत्तर: LOC भारतीय अधिकारियों द्वारा जारी किया जाता है ताकि किसी व्यक्ति को उस समय देश छोड़ने से रोका जा सके जब उसके खिलाफ कोई जांच या कानूनी मामला चल रहा हो.

प्रश्न 4. शिल्पा और राज ने मीडिया रिपोर्ट्स पर क्या प्रतिक्रिया दी? (Have Shilpa Shetty and Raj Kundra responded to the reports?)

उत्तर: दोनों ने मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया और कहा कि अदालत ने उन्हें विदेश जाने से पहले ₹60 करोड़ जमा करने का आदेश नहीं दिया है.

प्रश्न 5. मामले की अगली सुनवाई कब है? (When is the next hearing in the case?)

उत्तर: बॉम्बे हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई 14 अक्टूबर 2025 तक के लिए स्थगित कर दी है.

Tags : Shilpa Shetty news | shilpa shetty new film | shilpa shetty news update | raj kundra case | raj kundra case update | raj kundra ed raid news | Raj Kundra seen with Shilpa Shetty 

Read More

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री Keir Starmer आज करेंगे यशराज फिल्म्स स्टूडियो का दौरा

Ek Deewane Ki Deewaniyat Trailer: हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का ट्रेलर आउट

Advertisment
Latest Stories