/mayapuri/media/media_files/2025/08/12/abhinav-shukla-casting-director-controversy-2025-08-12-12-57-48.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड में कास्टिंग डायरेक्टर्स और कलाकारों के बीच हुई मुलाकातों के कई किस्से समय-समय पर सामने आते रहते हैं. कभी ये मुलाकातें करियर बदल देती हैं तो कभी ये कलाकारों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं. हाल ही में अभिनेत्री ईशा तलवार (Isha Talwar) ने एक मशहूर निर्देशक के साथ अपने ऑडिशन का अनुभव साझा किया था. अब टीवी और फिल्म अभिनेता अभिनव शुक्ला ने भी एक मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर के साथ हुई मुलाकात और उसके बाद के घटनाक्रम को याद किया है.
यशराज फिल्म्स के कास्टिंग डायरेक्टर से मुलाकात
अभिनव शुक्ला, जो टीवी शो (Abhinav shukla tv shows) और फिल्मों दोनों में अपनी मजबूत पहचान बना चुके हैं, ने इंस्टाग्राम स्टोरी (Abhinav shukla instagram) पर अपने अनुभव का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि जब उनकी फिल्म 'रोर' रिलीज होने वाली थी, तो उन्हें यशराज फिल्म्स के कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा से मिलने का मौका मिला.अभिनव के अनुसार, शानू शर्मा (Shanoo sharma) ने उनसे कहा "तुम दिखने में बहुत अच्छे हो, लेकिन तुम्हारे अंदर स्पार्क की कमी है. तुम ऑडिशन जरूर दे सकते हो लेकिन..."यह टिप्पणी अभिनव के लिए चुभने वाली थी, लेकिन उन्होंने इसे अपनी यात्रा का एक हिस्सा मानकर आगे बढ़ने का फैसला किया.
संजय लीला भंसाली से मुलाकात
कुछ साल बाद अभिनव की मुलाकात मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay leela bhansali) से उनकी अपकमिंग फिल्म 'इंशाअल्लाह' (Inshaallah) के लिए हुई. यह वही फिल्म थी जिसमें सलमान खान और आलिया भट्ट (Salman khan and alia bhatt) मुख्य भूमिका में नजर आने वाले थे. हालांकि बाद में यह फिल्म बंद हो गई.भंसाली से हुई बातचीत को याद करते हुए अभिनव ने लिखा "भंसाली सर ने मेरी काफी तारीफ की और कहा कि तुमने इतना कम काम क्यों किया है. मैंने तुम्हारा ऑडिशन देखा है और तुम्हारे अंदर बहुत टैलेंट है."अभिनव का मानना है कि कभी-कभी शुरुआती आलोचना ही आपको ऐसे लोगों तक पहुंचा देती है, जो आपके हुनर की कद्र करते हैं.
सलमान खान के साथ काम का मौका
अभिनव ने यह भी खुलासा किया कि 'इंशाअल्लाह' के लिए वे सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले थे. यह उनके करियर का एक बड़ा अवसर हो सकता था, लेकिन फिल्म के बंद हो जाने से यह सपना अधूरा रह गया.
आलोचना से मिली सीख
अभिनव शुक्ला ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि अपमान या आलोचना एक ऐसा मौका हो सकता है, जो आपको उन लोगों से मिलवाता है जो सच में आपकी प्रतिभा का सम्मान करते हैं. उनका अनुभव इस बात का उदाहरण है कि इंडस्ट्री में नकारात्मक टिप्पणियों से टूटने की बजाय, उन्हें एक अवसर के रूप में देखना चाहिए.