/mayapuri/media/media_files/2025/08/12/mrunal-thakur-on-dating-dhanush-2025-08-12-12-14-06.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर सितारों के रिश्तों को लेकर अफवाहें उड़ती रहती हैं. पिछले कुछ दिनों से ऐसी ही चर्चा का केंद्र बने हुए थे साउथ सुपरस्टार धनुष (dhanush) और बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (mrunal thakur). इन दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया, जिससे उनके रिलेशनशिप (mrunal thakur dhanush relationship) की अटकलें तेज हो गईं. हालांकि, अब मृणाल ठाकुर ने इन सभी खबरों पर विराम लगा दिया है और सच सामने रखा है.
कैसे शुरू हुई अफवाहें (mrunal thakur dhanush relationship rumours)
मामला तब गरमाया जब धनुष, मृणाल ठाकुर की फिल्म (dhanush mrunal thakur movie) 'सन ऑफ सरदार 2' की स्क्रीनिंग में पहुंचे. इसके पहले मृणाल को भी धनुष की फिल्म 'तेरे इश्क में' (tere ishq mei) की रैप-अप पार्टी में देखा गया था. दोनों के बीच बढ़ती मुलाकातें और सोशल मीडिया पर इंटरैक्शन ने फैंस और मीडिया को सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या ये दोनों सिर्फ दोस्त से बढ़कर कुछ हैं.कुछ मनोरंजन पोर्टल्स ने तो यह दावा भी कर दिया कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियोज वायरल होने लगे, जिनमें दोनों काफी करीब नज़र आ रहे थे.
मृणाल ठाकुर का बयान (mrunal thakur dhanush dating)
हाल ही में 'ओनली कॉलीवुड' को दिए इंटरव्यू में मृणाल ठाकुर (mrunal thakur is dating) ने इन सभी अटकलों को नकारते हुए कहा,"हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. इन अफवाहों को पढ़कर मुझे हंसी आई. धनुष 'सन ऑफ सरदार 2' की स्क्रीनिंग में अजय देवगन के न्योते पर आए थे. इसे रोमांटिक एंगल से जोड़ना गलत है."मृणाल ने यह भी कहा कि इंडस्ट्री में को-स्टार्स या दोस्तों का एक-दूसरे के इवेंट में जाना सामान्य बात है, लेकिन इसे हमेशा रोमांस से जोड़ना निराशाजनक है.
अफवाहों की वजह
इन खबरों को और हवा तब मिली जब मृणाल ठाकुर ने धनुष की बहनों (Dhanush sisters) को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना शुरू किया. सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे तुरंत ‘रिलेशनशिप हिंट’ मान लिया. साथ ही, दोनों का एक ही इवेंट्स में शामिल होना और पब्लिक अपीयरेंस ने गॉसिप को और बढ़ा दिया.
धनुष की पर्सनल लाइफ पहले से रही है चर्चा में
धनुष की निजी जिंदगी भी मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर चुकी है. वे सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी (rajnikanth daughter) ऐश्वर्या के साथ 18 साल तक शादीशुदा रहे. साल 2022 में दोनों ने अलग (dhanush divorce) होने का फैसला लिया और 2024 में उनका तलाक हो गया. धनुष और ऐश्वर्या के दो बेटे (dhanush kids) हैं – लिंगा और यात्रा.
FAQ
धनुष और मृणाल ठाकुर के बीच रिश्ते की अफवाहें कैसे शुरू हुईं?
अफवाहें तब शुरू हुईं जब धनुष, मृणाल की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की स्क्रीनिंग में पहुंचे और इससे पहले मृणाल भी धनुष की फिल्म 'तेरे इश्क में' की रैप-अप पार्टी में दिखाई दीं.क्या धनुष और मृणाल ठाकुर डेट कर रहे हैं?
नहीं, मृणाल ठाकुर ने साफ कहा है कि वे दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और इन खबरों का कोई रोमांटिक आधार नहीं है.मृणाल ठाकुर ने अफवाहों पर क्या प्रतिक्रिया दी?
उन्होंने कहा कि इन अफवाहों को पढ़कर उन्हें हंसी आई और धनुष की मौजूदगी केवल अजय देवगन के निमंत्रण पर थी.अफवाहों को और बढ़ावा किस वजह से मिला?
मृणाल द्वारा धनुष की बहनों को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना और दोनों का कई बार एक ही इवेंट में नजर आना अफवाहों को और हवा देता रहा.धनुष की निजी जिंदगी में हाल में क्या बदलाव आए हैं?
धनुष ने 2022 में ऐश्वर्या रजनीकांत से अलग होने का फैसला लिया और 2024 में तलाक हो गया. उनके दो बेटे हैं – लिंगा और यात्रा.सोशल मीडिया पर फैंस की क्या प्रतिक्रिया रही?
कुछ फैंस ने कहा कि मीडिया को पर्सनल लाइफ में दखल नहीं देना चाहिए, जबकि कुछ को अभी भी शक है कि दोनों के बीच खास रिश्ता है.- Aishwarya and Dhanush | Dhanush film | dhanush latest news | Mrunal Thakur on Dating Dhanush | bollywood news