Advertisment

Abhinav Shukla ने Asim Riaz को सुनाई खरी-खोटी, पत्नी Rubina के लिए लिया स्टैंड

ताजा खबर: बिग बॉस 13 की विनर रुबीना दिलाइक इन दिनों कई रियलिटी शो में नजर आ रही हैं. कलर्स टीवी के कुकिंग शो लाफ्टर शेफ्स 2 में नजर आने के बाद अब एक्ट्रेस बैटलग्राउंड

New Update
Abhinav Shukla reprimanded Asim Riaz, took a stand for his wife Rubina
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: बिग बॉस 13 की विनर रुबीना दिलाइक इन दिनों कई रियलिटी शो में नजर आ रही हैं. कलर्स टीवी के कुकिंग शो लाफ्टर शेफ्स 2 में नजर आने के बाद अब एक्ट्रेस बैटलग्राउंड शो में टीम लीडर बन गई हैं. रुबीना पिछले काफी समय से अपनी एक्टिंग से टीवी लवर्स के दिलों पर राज कर रही हैं. अब वो अपने लेटेस्ट शो को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में शो के दूसरे टीम लीडर आसिम रियाज ने एक्ट्रेस पर तंज कसा था. अब इस पर एक्ट्रेस के पति अभिनव शुक्ला (RUBINA DILAIK AND ABHINAV SHUKLA) का बयान सामने आया है.अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलाइक का नाम टीवी के क्यूट कपल्स की लिस्ट में शामिल है. बिग बॉस के बाद दोनों के बीच रिश्ता और भी मजबूत हो गया है. हाल ही में अभिनव ने बैटलग्राउंड शो में आसिम रियाज (Asim Riaz Battleground Show) के कमेंट पर रिएक्शन दिया है.

आसिम रियाज के बारे में अभिनव ने क्या कहा?

abhinav shukla , asim riaz,rubina dilaik

एक्टर अभिनव शुक्ला ने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक का सपोर्ट करते हुए आसिम रियाज के व्यवहार पर सवाल उठाए हैं. दोनों इस फिटनेस शो में टीम लीडर की भूमिका में हैं. रिपोर्ट का दावा है कि दोनों के बीच जुबानी जंग के चलते शो की शूटिंग बीच में ही रोक दी गई थी. इसके बाद सभी स्टार्स को वैनिटी में भेज दिया गया था.अब एक फैन ने अभिनव से उनके यूट्यूब व्लॉग के कमेंट में आसिम रियाज को लेकर सवाल किया. इस पर रिएक्ट करते हुए अभिनव ने लिखा, 'आसिम के पास दवाइयों की वजह से सिर्फ मांसपेशियां सूजी हुई हैं, न दिमाग है और न ही सही रवैया, जो फिटनेस की पहचान बिल्कुल नहीं है.' उन्होंने यह भी कहा कि असली फिटनेस सिर्फ शरीर से नहीं, बल्कि सोच, अनुशासन और व्यवहार से तय होती है.

rubina dilaik

शो से निकाले गए आसिम रियाज?

Both Rubina Dilaik and Asim Riaz

हाल ही में इस शो को लेकर अपडेट आया कि आसिम रियाज बैटलग्राउंड से बाहर हो गए हैं. आपको बता दें कि इससे पहले वह बहस करने की वजह से खतरों के खिलाड़ी 14 से एलिमिनेट हुए थे. इंडिया टुडे की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रुबीना और अभिषेक से झगड़े के बाद आसिम को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. एक सूत्र के मुताबिक, मामूली सी लगने वाली बहस बाद में बड़ी लड़ाई में बदल गई. हालांकि, शो की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Read More

Priyanka Chahar Choudhary ने Ankit Gupta संग ब्रेकअप की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, दिया ये जवाब

Jab We Met: Bobby Deol ने बिछाई थी 'जब वी मेट' की नींव, पर Shahid Kapoor ने इस तरह मारी थी बाज़ी

Khursheed Bano: बॉलीवुड की सुरों की मलिका, जो बंटवारे के बाद हमेशा के लिए छूट गई हिंदुस्तान से

Battleground से Asim Riaz की छुट्टी? सेट पर हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा

Advertisment
Latest Stories