/mayapuri/media/media_files/2025/12/17/agastya-nanda-2025-12-17-10-48-41.jpg)
Ikkis दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है.क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ (Ikkis Release Date) होने जा रही इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.इसी फिल्म के जरिए अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं.रिलीज से पहले अगस्त्य के मामा अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने उनके लिए एक खास पोस्ट शेयर कर अपना प्यार और समर्थन जाहिर किया है.
Ikkis: Agastya Nanda की इक्कीस का ट्रेलर देखकर इमोशनल हुए Amitabh Bachchan
अभिषेक बच्चन ने किया अगस्त्य नंदा का सपोर्ट (Abhishek Bachchan supported Agastya Nanda)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/17/abhishek-bachchan-and-agastya-nanda-2025-12-17-10-45-43.jpg)
आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन ने X पर भांजे अगस्त्य नंदा का सपोर्ट दिया और अरुण खेत्रपाल की कहानी को बड़े पर्दे पर ज़िंदा करने वाली पूरी टीम की तारीफ़ की.इक्कीस के सेट से एक बिहाइंड-द-सीन्स वीडियो को री-पोस्ट करते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा, "अगस्त्य, यह एक बहुत बड़ा सम्मान और ज़िम्मेदारी है!!"
'दर्शक अगस्त्य को पूरे दिल से अपनाएंगे'- अभिषेक बच्चन
Agastya, this is a huge honour and responsibility!! A huge hero of our nation. I am sure you have given him the respect, valour and dignity he truly deserves. You are an immensely sincere actor and your dedication to portraying Arun ji is so commendable.
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) December 16, 2025
May God and the audiences… https://t.co/IjxWhlT72Z
अपनी बात को जारी रखते हुए अभिषेक बच्चन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दर्शक अगस्त्य नंदा को पूरे दिल से अपनाएंगे और फिल्म को भी अपना प्यार देंगे.एक्टर ने आगे लिखा, "हमारे देश के एक बहुत बड़े हीरो.मुझे यकीन है कि तुमने उन्हें वह सम्मान, बहादुरी और गरिमा दी है जिसके वे सच में हकदार हैं.तुम एक बहुत ही ईमानदार एक्टर हो और अरुण जी का किरदार निभाने के लिए तुम्हारा समर्पण बहुत तारीफ़ के काबिल है.भगवान और दर्शक तुम्हें आशीर्वाद दें".
Ikkis Release Date: अगस्त्य नंदा की 'इक्कीस' की रिलीज डेट अनाउंस
नव्या नंदा ने किया अपने भाई का सपोर्ट
वहीं अगस्त्य नंदा की बहन नव्या नंदा ने भी अपने भाई को चीयर किया.उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “इस विजय दिवस पर हम भारत के हीरो, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल को याद करते हैं और उन्हें सम्मान देते हैं - 21 साल की उम्र में उन्होंने वह किया जो ज़्यादातर लोग पूरी ज़िंदगी में नहीं कर पाते, यह हमें याद दिलाता है कि दुनिया बदलने के लिए आपकी उम्र कभी भी कम नहीं होती. अरुण ने सिर्फ़ हमारे देश की रक्षा नहीं की; उन्होंने हर युवा भारतीय के लिए एक ऐसा उदाहरण छोड़ा कि वे आगे बढ़ें और किसी बड़ी चीज़ के लिए खड़े हों.आज उनकी विरासत और कहानी भारतीयों की एक नई पीढ़ी तक पहुँच रही है, जो हमें याद दिलाती है कि भारत का भविष्य बहादुर, निडर और जिसे कोई रोक नहीं सकता, ऐसा है”.
FA9LA: Akshaye Khanna के डांस पर फिदा हुए FA9LA के रैपर Flipperachi
25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी 'इक्कीस'
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/06/21/dharmendra-ikkis-2025-06-21-15-49-32.jpg)
श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान द्वारा निर्मित, यह फिल्म भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की प्रेरक सच्ची कहानी बताती है, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान असाधारण साहस का परिचय दिया था. इक्कीस में धर्मेंद्र अरुण खेत्रपाल के पिता और जयदीप अहलावत एक आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे. अगस्त्य नंदा सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल (arun khetarpal) का किरदार निभाएंगे. सिमर भाटिया फिल्म में उनकी प्रेमिका का किरदार निभाएंगी. फिल्म 'इक्कीस' 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. अभिषेक बच्चन ने अगस्त्य नंदा को किस बात पर सपोर्ट किया? (Why did Abhishek Bachchan support Agastya Nanda?)
अभिषेक बच्चन ने अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ में उनकी एक्टिंग और मेहनत की तारीफ करते हुए उन्हें सपोर्ट किया.
Q2. अभिषेक बच्चन ने अगस्त्य नंदा के लिए क्या पोस्ट शेयर किया? (What did Abhishek Bachchan share for Agastya Nanda?)
अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर कर अगस्त्य को ढेर सारा प्यार, शुभकामनाएं और हौसला दिया.
Q3. अगस्त्य नंदा किस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं? (Which film marks Agastya Nanda’s Bollywood debut?)
अगस्त्य नंदा दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं.
Q4. अभिषेक बच्चन का अगस्त्य नंदा से क्या रिश्ता है? (What is Abhishek Bachchan’s relationship with Agastya Nanda?)
अभिषेक बच्चन अगस्त्य नंदा के मामा हैं.
Q5. फिल्म ‘इक्कीस’ कब रिलीज़ होगी? (When is the film ‘Ikkis’ releasing?)
फिल्म ‘इक्कीस’ क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
Tags : Ikkis Movie | Ikkis Release Date | Agastya Nanda | Agastya Nanda New Movie | Agastya Nanda Upcoming Movies | Abhishek Bachchan | Abhishek Bachchan film
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)