/mayapuri/media/media_files/2025/11/03/ikkis-release-date-2025-11-03-17-29-49.jpg)
Ikkis Release Date:बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) अपनी फिल्म 'इक्कीस' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. अगस्त्य नंदा की पहली फिल्म 'इक्कीस' का ट्रेलर (Ikkis Trailer) कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था. यह फिल्म सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी बताती है. हालांकि रिलीज डेट (Ikkis Release Date) को सीक्रेट रखा गया था, लेकिन मेकर्स ने आखिरकार खुलासा कर दिया है.
Ikkis New Posters Out: 'इक्कीस' से सामने आया Agastya Nanda का पहला लुक
'इक्कीस' की रिलीज डेट आई सामने
आपको बता दें कि प्रोडक्शन बैनर मैडॉक फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "25 दिसंबर को, बहादुरी सिनेमाघरों में आ रही है. सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल, भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र हीरो की अनकही सच्ची कहानी देखें".
अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाते दिखे अगस्त्य नंदा
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/30/arun-khetarpal-movie-2025-10-30-13-23-11.jpg)
बता दें 'इक्कीस' के ट्रेलर में अगस्त्य नंदा सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल (arun khetarpal) का किरदार निभाएंगे, जो भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता थे और भारत-पाक युद्ध के समय सिर्फ 21 साल के थे. ट्रेलर में सैनिक की ज़िंदगी की झलक दिखाई गई है, जिसमें नेशनल डिफेंस एकेडमी में उनके दिनों से लेकर "हिम्मत और पक्के इरादे" से देश का नाम रोशन करने की उनकी कोशिशों तक सब कुछ शामिल है. ट्रेलर में युद्ध के बैकग्राउंड में एक प्यारी सी लव स्टोरी भी दिखाई गई है.
Ikkis: Agastya Nanda की इक्कीस का ट्रेलर देखकर इमोशनल हुए Amitabh Bachchan
25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी 'इक्कीस'
श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान द्वारा निर्मित, यह फिल्म भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की प्रेरक सच्ची कहानी बताती है, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान असाधारण साहस का परिचय दिया था. इक्कीस में धर्मेंद्र अरुण खेत्रपाल के पिता और जयदीप अहलावत एक आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे. सिमर भाटिया फिल्म में उनकी प्रेमिका का किरदार निभाएंगी. फिल्म 'इक्कीस' 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) की रिलीज़ डेट क्या है? (What is the release date of the film ‘Ikkis’?)
उत्तर: फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज़ डेट आधिकारिक रूप से तय हो चुकी है, और यह जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
प्रश्न 2: फिल्म ‘इक्कीस’ में मुख्य भूमिका कौन निभा रहे हैं? (Who is playing the lead role in ‘Ikkis’?)
उत्तर: फिल्म में अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
प्रश्न 3: ‘इक्कीस’ का निर्देशन कौन कर रहे हैं? (Who is directing the film ‘Ikkis’?)
उत्तर: इस फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध फिल्ममेकर शूजीत सरकार कर रहे हैं.
प्रश्न 4: फिल्म ‘इक्कीस’ की कहानी किस पर आधारित है? (What is the story of ‘Ikkis’ based on?)
उत्तर: यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध के हीरो अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है.
Tags : Ikkis Movie | Ikkis First look Poster | Agastya Nanda New Movie | Agastya Nanda Upcoming Movies
ICC Women's World Cup 2025: अमिताभ बच्चन समेत कई सेलेब्स ने टीम इंडिया की जीत का मनाया जश्न
king movie: किंग का टाइटल रिवील, शाहरुख खान का लुक देख फैंस हुए दीवाने
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)