Advertisment

एक्शन से भरपूर Fateh का ट्रेलर रिलीज, बंदूक थामे नजर आए Sonu Sood

ताजा खबर: सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस की एक्शन और मारधाड़ से भरी फिल्म ‘फतेह’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सोनू सूद डैशिंग लुक में नज़र आए.

New Update
fateh-trailer
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सोमवार, 23  दिसंबर को सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस की एक्शन और मारधाड़ से भरी फिल्म ‘फतेह’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म के एक्टर सोनू सूद डैशिंग लुक में नज़र आए. इवेंट में उनकी एंट्री की बात करे तो वह अपने हाथों में बंदूक लिए अपनी फ़ोर्स के साथ नज़र आए. इस दौरान उन्होंने वाइट शर्ट, ब्लैक पैंट और ब्लैक स्पैक्स लगाया हुआ था.  

 

सोनू सूद के अलावा इस इवेंट में फिल्म की हीरोइन जैकलीन फर्नांडिस, दिबेंदु भट्टाचार्य, सोनू सूद की पत्नी व फिल्म की प्रोड्यूसर सोनाली सूद और ज़ी स्टूडियो के CBO उमेश बंसल भी मौजूद रहें. 

जैकलीन फर्नांडिस का लुक 

इवेंट में जैकलीन ने हॉलीवुड स्टाइल शोर्ट ड्रेस पहनी हुई थी, जो उनपर खूब जच रही थी. उनकी ये ड्रेस डीप नैक की थी. इस मौके पर उनके हेयर उनके लुक को खास बना रहे थे.  क्या आपने इस फिल्म में रोमांटिक किस्म का किरदार नहीं किया?  इस सवाल पर जैकलीन फर्नांडिस ने कहा, “नहीं ऐसा नहीं है, फिल्म के अंदर खूबसूरत रोमांस भी है और काफी ज्यादा है” इसके बाद उन्होंने कहा कि फिल्म में एक्सीडेंटल एक्शन भी है, लेकिन काफी रियल है. खास बात यह है कि सोनू सूद ने फिल्म 'फतेह'  को अंकुर पजनी के साथ मिलकर खुद लिखा है और इसका निर्देशन भी किया है. इस फिल्म से वह डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख रहे हैं.

सोनू सूद ने बताया 

सोनू सूद ने फिल्म के बारे में कहा कि ‘फतेह’ को लेकर मेरा उत्साह अविश्वसनीय रूप से विनम्र रहा है. यह फिल्म मेरे निर्देशन की पहली फिल्म से कहीं बढ़कर है - यह एक ऐसी दुनिया का प्रतिबिंब है, जिससे हम सभी जुड़े हुए हैं लेकिन शायद ही कभी समझ पाते हैं. मैं उस दिल दहला देने वाली वास्तविकता को कच्चे एक्शन के साथ जीवंत करना चाहता था जो आपको जकड़ ले और आपको अपनी सीट से बांधे रखे. फ़तेह उन सभी के लिए एक युद्धघोष है जिन्होंने इन अदृश्य खतरों का सामना किया है और उन लोगों के लिए जो खड़े होकर वापस लड़ते हैं.

इस फिल्म की शुरुआत कैसे हुई इसके बारे में सोनू सूद ने बताया कि यह सफर 3-4 साल पहले शुरू हुआ था. जब हम COVID  के दौरान लोगों से जुड़ रहे थे, तो साइबर क्राइम्स का मुद्दा सामने आया था. बहुत सारे लोग उन इंस्टेंट लोन ऐप्स के कारण आत्महत्या करने तक पहुंचे थे. मैंने इस फिल्म की कहानी के लिए महसूस किया कि यह एक ऐसी कहानी है जो लोगों से जुड़ सकती है. 

इस दौरान सोनू सूद ने अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू के बारे में भी बात की. उन्होंने  कहा, “मैंने हमेशा एक्शन फिल्में की हैं, लेकिन इस बार मैंने सोचा कि क्यों न कुछ अलग किया जाए. जब लोग मुझे कहते थे कि हॉलीवुड जैसी फिल्म बनानी चाहिए, तो मैंने सोचा कि इस बार हम इसे लेकर एक कदम आगे बढ़ें और कुछ नया करें. जिसे लोग पसंद करें इसलिए मैंने इस फिल्म को बनाया.”

नसीरुद्दीन शाह कैसे जुड़े 

नसीरुद्दीन शाह इस फिल्म से कैसे जुड़े इसके बारे में बताते हुए सोनू ने कहा कि हमारी फिल्म पूरी हो चुकी थी, लेकिन मुझे इसमें कुछ कमी लगी, क्योंकि फिल्म में विजयराज एक Al से बात कर रहे हैं,  लेकिन मुझे इसमें कोई चेहरा चाहिये था, इसलिए मैंने नसीरुद्दीन जी से बात की और उनसे एक दिन का समय माँगा. हमने उनके साथ सारे सीन सिर्फ 1 दिन में ही किए हैं. 

फिल्म की चुनौती के बारे में बात करते हुए सोनू ने कहा कि पहले फिल्म में दुबई और सैन फ्रांसिस्को के सीन शामिल नहीं थे, इन्हें बाद में शामिल किया गया है. इसकी शूटिंग में हमें सिर्फ 12 लोगों को शामिल करने की परमिशन मिली थी. वहां हमने बहुत छोटी-सी टीम के साथ काम किया था. 

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सोनू से पूछा गया कि फिल्म काफी वायलेंट लग रही है, क्या आपको ए सर्टिफिकेट न मिलने का डर है?  इस पर उन्होंने कहा, “फिल्म को अभी सेंसर सर्टिफिकेट मिलना बाकी है. मगर मुझे लगता है कि आजकल दर्शकों को कोई दिक्कत नहीं होती. एनिमल और कबीर सिंह काफी हिट हुई. दर्शक ऐसी फिल्में देखने के लिए तैयार हैं. दूसरा दर्शकों को ये भी पता चलना चाहिए कि इस किरदार ने क्या किया, तो वह भी जस्टिफाई हो जाता है कि इसने इतना बुरा किया न इसे ऐसे ही मरना चाहिए.”

 इस दौरान उन्होंने बताया कि मैंने अपनी फिल्म में कई नए लोगों को शामिल किया है, जिसमें फिल्म का टाइटल सॉंग ‘फतेह कर फतेह’ का म्यूजिक हारून-गविन ने दिया है. इस गाने के बोल मंदीप खुराना ने लिखे हैं और इसे अरिजीत सिंह ने गाया है. 

एक्शन फिल्म ही क्यों 

मीडिया सेशन के दौरान ‘आपने एक्शन फिल्म को ही अपनी डेब्यू फिल्म क्यों चुना, इस सवाल के जवाब के बारे में सोनू ने कहा कि मैंने हमेशा एक्शन किया है और हर फिल्म से कुछ नया सीखा है. जब आप एक निर्देशक होते हैं, तो आपके पास कोई सीमा नहीं होती और आप उस फिल्म को अपनी तरह से बना सकते हैं. यही वजह थी कि मैंने इस फिल्म को बनाया, ताकि मैं लोगों को कुछ नया और बेहतरीन दे सकूं.” इसके अलावा उन्होंने कहा कि एक्शन फिल्म में करने को बहुत कुछ होता है. 


ट्रेलर लॉन्च इवेंट के अंत में उन्होंने कहा कि हैसियत भी आसमान जैसी होनी चाहिए, क्योंकि जमीन कितनी भी महंगी क्यों ना हो, खरीद ली जाती है. दिबेंदु भट्टाचार्य ने कहा फिल्म के एक्टर दिबेंदु भट्टाचार्य ने कहा कि इस फिल्म के साथ सोनू ने बेंचमार्क कायम करने की कोशिश की है और ये बहुत ही अच्छे इंसान है. 

ज़ी स्टूडियो के CBO उमेश बंसल ने कहा 

CBO उमेश बंसल ने  सोनू सूद के बारे में बताया कि सोनू एक बहुत ही शांत इंसान हैं, लेकिन जब काम की बात आती है, तो वो जो करते हैं, वो असल में काबिल-ए-तारीफ है. जब मैं सोनू से मिला था, तब उन्होंने मुझसे कहा था कि इस फिल्म को एक बेंचमार्क बनाना है, कि कैसे एक्शन फिल्मों और साउंड डिज़ाइन को किया जाना चाहिए, उन्होंने इसे बखूबी किया. आज यह फिल्म वैश्विक स्तर पर एक बड़ा प्रोडक्ट है. सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’  एक्शन से भरपूर,  रोमांचक सफर का वादा करती है. आपको बात दें कि यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

By Priyanka Yadav

Read More

पीएम मोदी समेत इन स्टार्स ने Shyam Benegal को दी श्रद्धांजलि

दिग्गज निर्देशक Shyam Benegal का 90 की उम्र में हुआ निधन

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah भाग्य का मोड़ और इच्छाशक्ति की लड़ाई

अजय देवगन की फिल्म Maidaan के फ्लॉप होने पर बोनी कपूर ने तोड़ी चुप्पी

Advertisment
Latest Stories