/mayapuri/media/media_files/2024/12/30/QMm2VNJg31CmIhFr15J8.jpg)
मनोरंजन जगत की सबसे रोमांटिक फिल्म 'रोमियो और जूलियट' की एक्ट्रेस ओलिविया हसी (Olivia Hussey) का बीते दिनों 27 दिसंबर को उनके घर पर परिवार और प्रियजनों के बीच निधन हो गया. इसकी जानकारी उनके परिवारजनों ने सोशल मीडिया के ज़रिये दी.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/12/Olivia-Hussey-Eisley_V_jpg--1280x720-4g.webp)
उनके परिवारजनों ने इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा “दुख के साथ हम ओलिविया हसी के निधन की घोषणा करते हैं, जो 27 दिसंबर को अपने प्रियजनों के बीच घर पर शांति से इस दुनिया को छोड़कर चली गईं. उनकी काइंडनेस ने सभी के जीवन को प्रभावित किया है. वह अपने पीछे ढेर सारा प्यार और विरासत छोड़कर गई हैं. इस मुश्किल समय में आपके विचारों और प्रार्थनाओं के लिए हम धन्यवाद करते हैं और अनुरोध करते हैं कि उनके जाने का शोक मनाने के लिए हमें गोपनीयता प्रदान करें.”
/mayapuri/media/post_attachments/eab0b8ea-186.png)
बता दें कि ओलिविया 73 साल की उम्र में इस संसार को अलविदा कह गई है. उन्हें साल 2008 में ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था. हालांकि, 2018 में उनका स्वास्थ्य ठीक हो गया था.
ओलिविया का फिल्मी करियर
/mayapuri/media/post_attachments/wordpress/wp-content/uploads/2024/12/olivia-hussey-as-norma-bates-in-psycho-iv-1.jpg)
ओलिविया हसी के फिल्मी करियर की बात करे तो उन्होंने 1968 में आई फिल्म 'रोमियो और जूलियट' में जूलियट' का किरदार निभाकर प्रसिद्धि हासिल की थी. यह फिल्म विलियम शेक्सपियर के नाटक पर आधारित है. इसका निर्देशन फ्रेंको ज़ेफ़रेली ने किया था. फिल्म में लियोनार्ड व्हिटिंग ने रोमियो की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म ने हसी और उनके सह-अभिनेता लियोनार्ड व्हाइटिंग को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स भी दिलाए थे. साथ ही फिल्म को सर्वश्रेष्ठ छायांकन और सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिज़ाइन के लिए भी अकादमी पुरस्कार मिला था.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/12/Olivia-Hussey-dead.jpg?w=1581&h=1054&crop=1)
‘रोमियो और जूलियट’ के बाद हसी के अभिनय करियर ने कई दशकों तक लंबा सफर तय किया. उन्होंने ‘डेथ ऑन द नाइल’ फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, इस फिल्म में उन्होंने पीटर उस्तिनोव के साथ अभिनय किया था. इसके अलावा, उन्होंने 1989 की फिल्म ‘साइको IV: द बिगिनिंग’ में नॉर्मा बेट्स का किरदार भी निभाया था. उनके करियर में 'स्टीफन किंग की 'इट' के 1990 के मिनी-सीरीज़ रूपांतरण की भी अहम भूमिका थी. 1977 में उन्होंने एक बार फिर से फ्रेंको जेफिरेली के साथ एक सीरीज में काम किया था, जिसका नाम ‘जीसस ऑफ नाज़रेथ’ था . इसमें उन्होंने मैरी (यीशु की मां) का किरदार निभाया था. इस सीरीज में उनके अभिनय की खूब तारीफ की गई.
/mayapuri/media/post_attachments/ny/api/res/1.2/_vFdn5JdwMBY2_NXvT343g--/YXBwaWQ9aGlnaGxhbmRlcjt3PTEyNDI7aD03Nzk-/https://media.zenfs.com/en/the_telegraph_258/4ce6aed019d1e70031ac162d116208cb.jpeg)
इसके साथ ही, ओलिविया ने 'मदर टेरेसा ऑफ कलकत्ता' में अपने किरदार के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी. फिल्मों के अलावा, उन्होंने ‘स्टार वार्स- रग स्क्वाड्रन’ और ‘स्टार वार्स- द ओल्ड रिपब्लिक’ जैसे वीडियो गेम में भी अपनी आवाज दी थी. एक्ट्रेस ओलिविया हसी द्वारा निभाया गया ‘जूलियट’ का किरदार इतना फेमस हुआ कि दुनिया भर में यह किरदार अमर हो गया.
By- Priyanka Yadav
Read More
मराठी एक्ट्रेस Urmila Kothare की कार की टक्कर से हुई मजदूर की मौत
Vedang Raina ने जिगरा को मिली निराशाजनक प्रतिक्रिया पर की बात
Diljit Dosanjh ने अपना गुवाहाटी कॉन्सर्ट मनमोहन सिंह को किया समर्पित
रवि किशन ने किया कास्टिंग काउच का अनुभव, कहा- मेरे पर कई बार हुआ हमला
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)