/mayapuri/media/media_files/2026/01/08/katrina-vicky-2026-01-08-10-27-34.jpg)
ताजा खबर: बी-टाउन के सबसे चहेते कपल्स में शुमार कैटरीना कैफ (Katrina Kaif baby news)और विक्की कौशलअब एक नई और खूबसूरत ज़िंदगी की शुरुआत कर चुके हैं. शादी के चार साल बाद यह जोड़ी माता-पिता बन गई है और दो महीने पहले उन्होंने अपने नन्हे राजकुमार का स्वागत किया. लंबे इंतज़ार के बाद अब कपल ने न सिर्फ अपने बेटे की पहली झलक शेयर की, बल्कि उसका नाम भी फैंस के साथ रिवील कर दिया है.
Read More: फैंस का इंतजार खत्म: Katrina Kaif और Vicky Kaushal ने शेयर की बेटे की पहली फोटो
दो महीने तक रखा प्राइवेट, फिर दिया खास सरप्राइज (Katrina Kaif Vicky Kaushal baby)
7 नवंबर 2025 को 42 साल की कैटरीना कैफ ने एक बेटे को जन्म दिया था. हालांकि, बेटे के जन्म के बाद कपल ने करीब दो महीने तक उसकी कोई भी तस्वीर या नाम सार्वजनिक नहीं किया. फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे कि कब उन्हें इस नन्हे मेहमान की पहली झलक देखने को मिलेगी. आखिरकार, बेटे की सेकंड मंथ एनिवर्सरी पर कैटरीना और विक्की ने अपने चाहने वालों को एक प्यारा सा सरप्राइज दिया.
बेटे का नाम किया रिवील – ‘विहान कौशल’
कपल ने सोशल मीडिया पर एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके बेटे के नन्हे हाथ दिखाई दे रहे हैं. इसी पोस्ट के साथ उन्होंने अपने बेटे का नाम भी बताया—विहान कौशल (Vihaan Kaushal name). तस्वीर के कैप्शन में कैटरीना और विक्की ने भावुक शब्दों में लिखा,“हमारी उम्मीद की किरण, विहान कौशल. दुआएं कुबूल हुईं. जिंदगी खूबसूरत है. हमारी दुनिया पल भर में बदल गई. शब्दों से परे आभार.”यह पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों और प्यार की बाढ़ आ गई.
नाम से जुड़ा ‘उरी’ कनेक्शन (Uri connection baby name)
जैसे ही बेटे का नाम सामने आया, फैंस ने तुरंत इसका कनेक्शन विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से जोड़ दिया. दरअसल, इस फिल्म में विक्की ने जिस आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया था, उसका नाम भी मेजर विहान शेरगिल था. ऐसे में फैंस का मानना है कि बेटे का नाम शायद उसी यादगार रोल से प्रेरित हो.
Read More: घर गिरवी, गहने बिके, फिर भी नहीं टूटा हौसला—शार्क टैंक में छा गए रवि गुप्ता
आदित्य धर का दिल छू लेने वाला रिएक्शन (Aditya Dhar comment on Katrina Vicky baby)
‘उरी’ के निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) भी इस नाम के कनेक्शन पर अपनी भावनाएं जाहिर किए बिना नहीं रह सके. उन्होंने कैटरीना और विक्की के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा,“विक्की-कैटरीना बहुत-बहुत बधाई हो. मेरे विक्कू, स्क्रीन पर मेजर विहान शेरगिल के किरदार को निभाने से लेकर अब छोटे विहान को अपनी बाहों में लेने तक, जिंदगी का सर्कल वाकई पूरा हो गया. आप तीनों को मेरा ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद. आप दोनों बहुत अच्छे माता-पिता बनने वाले हैं.”
आदित्य धर का यह कमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसे बेहद इमोशनल बता रहे हैं.
सेलेब्स और फैंस ने बरसाया प्यार
कैटरीना और विक्की की इस खुशखबरी पर बॉलीवुड के कई सितारों ने भी उन्हें बधाइयां दीं. फैंस भी लगातार कमेंट्स के जरिए नन्हे विहान के लिए दुआएं और आशीर्वाद भेज रहे हैं. किसी ने उन्हें “लिटिल स्टार” कहा तो किसी ने “बॉलीवुड का सबसे क्यूट बेबी”.
Read More: वर्ल्ड कप के बाद नई चुनौती: सोशल मीडिया पर गलत इस्तेमाल से परेशान प्रतीका रावल
FAQ
Q1. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल कब माता-पिता बने?
कपल 7 नवंबर 2025 को माता-पिता बना, जब कैटरीना ने एक बेटे को जन्म दिया.
Q2. कैटरीना और विक्की के बेटे का नाम क्या है?
उनके बेटे का नाम विहान कौशल रखा गया है.
Q3. कपल ने बेटे की पहली फोटो कब शेयर की?
बेटे के जन्म के करीब दो महीने बाद, सेकंड मंथ एनिवर्सरी पर कपल ने पहली झलक शेयर की.
Q4. विहान नाम का मतलब क्या है?
विहान का मतलब होता है नई सुबह, उम्मीद की किरण और नई शुरुआत.
Q5. बेटे के नाम का ‘उरी’ फिल्म से क्या कनेक्शन है?
फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में विक्की कौशल के किरदार का नाम मेजर विहान शेरगिल था, इसलिए फैंस बेटे के नाम को उसी रोल से जोड़ रहे हैं.
Read More: एक्ट्रेस, डांसर और प्रोड्यूसर: सुप्रिया पाठक कपूर की मल्टीटैलेंटेड पहचान
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/02/cover-2674-2026-01-02-19-51-08.png)