/mayapuri/media/media_files/2026/01/07/supriya-pathak-2026-01-07-11-36-25.jpg)
ताजा खबर: सुप्रिया पाठक कपूर (जन्म 7 जनवरी 1961) एक भारतीय अभिनेत्री हैं, जो गुजराती और हिंदी फिल्मों व टेलीविजन में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता ‘खिचड़ी’ फ्रेंचाइज़ी में हंसा पारेख के किरदार से मिली, जिसके लिए उन्हें दर्शकों और समीक्षकों—दोनों से खूब सराहना मिली. सुप्रिया पाठक को कई पुरस्कार मिल चुके हैं, जिनमें एक फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड और तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड्स शामिल हैं. उन्होंने 1980 के दशक के हिट टीवी सीरियल ‘इधर उधर’ में भी अहम भूमिका निभाई थी.
Read More: डांस क्वीन से फिटनेस आइकन तक, बिपाशा बासु का शानदार सफ़र
शुरुआती जीवन
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202310/supriya-pathak-spoke-about-social-media-070454525-1x1-714556.jpg?VersionId=OLSuUIDMC8rdwgv79IJFc6RvKd6yAx6T)
सुप्रिया पाठक का जन्म 7 जनवरी 1961 को प्रसिद्ध गुजराती रंगमंच कलाकार और वरिष्ठ अभिनेत्री दीना पाठक और उनके पति बलदेव पाठक के घर हुआ था. उनके पिता एक पंजाबी थे और राजेश खन्ना व दिलीप कुमार जैसे सितारों के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर काम करते थे. उनकी एक बड़ी बहन रत्ना पाठक हैं, जो थिएटर और फिल्मों में सक्रिय रही हैं. उनकी शादी फेमस कलाकार नसीरुद्दीन शाह से हुई है
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2023/03/03/dina-pathak_1677866966-938875.jpeg?q=80&w=480&dpr=2.6)
/mayapuri/media/post_attachments/2023/06/Ratna-Pathak-Shah-Supriya-Pathak-969998.jpg)
सुप्रिया का बचपन मुंबई के दादर स्थित पारसी कॉलोनी में बीता. उन्होंने जे.बी. वच्छा हाई स्कूल से पढ़ाई की और बाद में नालंदा डांस रिसर्च सेंटर, मुंबई यूनिवर्सिटी से फाइन आर्ट्स में स्नातक डिग्री हासिल की, जिसमें उन्होंने भरतनाट्यम में विशेषज्ञता प्राप्त की.
Read More: संक्रांति से पहले तेलुगु सिनेमा में महाक्लैश, चिरंजीवी, रवि तेजा और नवीन पोलिशेट्टी होंगे आमने-सामने
करियर
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2020/05/12/l_1589251528-348311.jpeg?q=80&w=480&dpr=2.6)
सुप्रिया पाठक ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत अपनी मां दीना पाठक के निर्देशन में नाटक ‘मैना गुर्जरी’ के पुनरुद्धार से की. इसके बाद उन्होंने ‘बिवियों का मदरसा’ नामक नाटक में अभिनय किया, जिसे पृथ्वी थिएटर में मंचित किया गया. यहीं उनकी प्रतिभा को देखकर जेनिफर केंडल (शशि कपूर की पत्नी) ने उन्हें निर्देशक श्याम बेनेगल की फिल्म ‘कलयुग’ (1981) के लिए सिफारिश की. इस फिल्म में सुभद्रा के किरदार के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला.
/mayapuri/media/post_attachments/media/DS78n5YW4AAEl26-698120.jpg)
इसके बाद उन्होंने ‘विजेता’ (1982), ‘बाज़ार’ (1982), ‘मासूम’ (1983) और ‘मिर्च मसाला’ (1985) जैसी चर्चित फिल्मों में काम किया. उन्होंने 1982 की फिल्म ‘गांधी’ में भी एक छोटा सा रोल निभाया और 1988 की फ्रेंच फिल्म ‘द बंगाली नाइट’ में भी नजर आईं. 1989 में वे फिल्म ‘राख’ में दिखाई दीं. 1985 में उन्होंने मलयालम फिल्म ‘अकालथे अंबिली’ में मुख्य भूमिका निभाई थी.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/07/supriya-pathak-movies-2026-01-07-11-21-22.png)
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2023/12/untitled-design-2023-12-12t171605.291-2023-12-e4bd0991acdb0d6376687f726b8b9969-177309.png)
टेलीविजन पर सुप्रिया पाठक ने ‘इधर उधर’, ‘एक महल हो सपनों का’, ‘खिचड़ी’, ‘बा बहू और बेबी’ और ‘चंचन’ जैसे लोकप्रिय शोज़ में काम किया.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMjhmMjU1MTQtNDllMy00ZWQ0LWJiMTUtZTJjNGU5YTQ0NGIyXkEyXkFqcGc@._V1_QL75_UY281_CR0,0,190,281_-936091.jpg)
1994 में सुप्रिया पाठक और उनके पति पंकज कपूर ने मिलकर अपना टीवी प्रोडक्शन हाउस ‘ग्रास कंपनी’ शुरू किया. इसी बैनर तले उन्होंने पहला सीरियल ‘मोहनदास बी.ए.एल.एल.बी.’ बनाया और उसमें अभिनय भी किया.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMjRmZjAwZmQtYmM1Ni00YWUxLTlkZjEtY2NmMjljYzE2MTBhXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-418317.jpg)
करीब 11 साल के ब्रेक के बाद सुप्रिया पाठक ने 2005 में फिल्म ‘सरकार’ से वापसी की और फिर इसके सीक्वल ‘सरकार राज’ (2008) में भी नजर आईं. उन्होंने ‘वेक अप सिड’ (2009) में एक संवेदनशील मां का किरदार निभाया, जिसे काफी सराहा गया. 2013 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ में उनके धनकोर बा के किरदार को फिल्मफेयर मैगज़ीन ने उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बताया. 2016 में आई ‘कैरी ऑन केसर’ उनकी पहली गुजराती फिल्म थी.
/mayapuri/media/post_attachments/hindi/sites/default/files/2024/01/07/2566895-supriya-pathak-5-729211.jpg?im=FitAndFill=(400,300))
Read More: एक साल तक नहीं हुई बात, बेटे संग रिश्ते पर जैकी चैन का दर्द छलका
सुप्रिया पाठक से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
/mayapuri/media/post_attachments/055096b33553f35b1d4f4393e489118733fe0ca1e4d0cdc2d2b4ba64566ca581.jpg)
- सुप्रिया ने 22 साल की उम्र में ही अपनी मां दीना पाठक की दोस्त के बेटे से शादी की थी लेकिन ये शादी एक साल में ही टूट गई . इसके बाद 1986 में सुप्रिया की मुलाकात पंकज कपूर से हुई . उस वक्त पंकज कपूर का उनकी पहली पत्नी नीलिमा अजीम से तलाक हो चुका था . आज सुप्रिया और पंकज फिल्मी दुनिया की सबसे लोक्रप्रिय जोड़ियों में से एक हैं. जब दोनों की मुलाकात हुई तो दोनों ही उस वक्त मुश्किल वक्त से गुजर रहे थे.
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/01/07/falma-galya-ka-rasall-rama-ll-ma-saparaya_862158106d7e7597d7027d170df031ea-448492.jpeg?q=80&w=480&dpr=2.6)
/mayapuri/media/post_attachments/47b57b4f5af11070e712fa2e07f83cb5d59ae9110d031937ae33edd7b0b8626d.jpg)
- एक हफ्ते में ही सुप्रिया और उनके पति को ये एहसास हो गया कि उन दोनों ने शादी कर के बहुत बड़ी गलती कर दी है. कम उम्र की सुप्रिया जैसे-तैसे एक साल काटा लेकिन उसके बाद उनके पति और उन्होंने एक दूसरे से बिना किसी झगड़़े-लड़ाई के तलाक ले लिया. सुप्रिया मुंबई वापस आ गईं. 1986 में 24 साल की सुप्रिया भटिंडा में एक फिल्म के सेट पर पहली बार पंकज कपूर से मिलीं.
/mayapuri/media/post_attachments/f15a9357be3af1db1d3d81ff0719c773506c9b0d0861b38951cb95f844d3634a.jpg)
- दोनों साथ में 'अगला मौसम' नाम की फिल्म में काम कर रहे थे. उधर पंकज कपूर की भी 9 साल की शादी टूट चुकी थी. वे अपनी पहली पत्नी नीलिमा अजीम से अलग हो चुके थे. पंकज के तीन साल के बेटे शाहिद अपनी मां नीलिमा के साथ ही रहे. तलाक के अलगे साल ही पंकज और सुप्रिया की मुलाकात हुई, दोनों के जख्म हरे थे इसलिए दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ती गईं.
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-20181510293137771000-420645.png)
/mayapuri/media/post_attachments/574c64689ee227f06c31cf31b3a61214e8bff5814f89a1342ec0048da03e2814.jpg)
- कुछ समय बाद सुप्रिया समझ चुकी थीं कि वे पंकज के बिना एक पल भी नहीं बिता पाएंगी. शूटिंग खत्म होने के बाद पकंज अपने माता-पिता से मिलने पंजाब जा रहे थे. सुप्रिया चीजों को आधा अधूरा नहीं छोड़ना चाहती थीं इसलिए उन्होंने पकंज से कहा कि वो लौटकर उन्हें फोन जरूर करें. पकंज वापस मुंबई पहुंचे तो सुप्रिया को कॉल किया. दोनों समझ गए थे कि अब वक्त है रिश्ते को आगे बढ़ाने का.
/mayapuri/media/post_attachments/f8e40a56a042e4dbd85656e16bd90a53af6e52e9d6e85cc525f18d5404923a85.jpg)
- दोनों ने 2 साल तक एक दूसरे को डेट किया . सुप्रिया तो दूसरी शादी को लेकर पूरी तरह तैयार थीं लेकिन पंकज के मन में कुछ और ही था. पंकज नहीं चाहते थे कि जल्दबाजी में कोई फैसला लिया जाए. वे चाहते थे कि जिंदगी भर के लिए जुड़ने से पहले वो सुप्रिया को पूरी तरह जान लें. दोनों ही अपने संस्कारों से बहुत जुड़े हुए थे इसलिए लिव-इन में रहने का कभी सवाल ही नहीं उठा .
/mayapuri/media/post_attachments/4c5eaa672ab3fe621389cb1203cd733cbc81fc4afd0d5973e9d40cc15b204220.png)
- दोनों बच्चे चाहते थे और इस बात से साफ हो गया कि उन्हें शादी करनी है. दोनों पहुंच गए अपने माता पिता से बात करने, लेकिन यहां भी बात नहीं बनी. पंकज के परिवार वालों ने तो सुप्रिया को झट से अपना लिया था लेकिन सुप्रिया की मां दीना पाठक हर तरह की संभावनाएं और कहानियां सुना सुना कर सुप्रिया को इस शादी से इंकार करवाना चाहती थीं.
निजी जीवन
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/07/pankaj-kapoor-supriya-pathak-2026-01-07-11-29-57.png)
सुप्रिया और पंकज के दो बच्चे हैं—
/mayapuri/media/post_attachments/en/resize/oldbucket/1200_-/entertainmentbollywood/IndiaTv06a110_supriya-sanah-235492.jpg)
बेटी: सनाह कपूर (जन्म 1993)
बेटा: रूहान कपूर (जन्म 1997)
/mayapuri/media/post_attachments/2024/09/Pankaj-Kapur-Shahid-Kapoor-Sanah-Kapur-Ruhaan-kapur-Supriya-Pathak-390866.jpg)
2 मार्च 2022 को उनकी बेटी सनाह कपूर ने अभिनेता मयंक पहवा से शादी की. वहीं सितंबर 2023 में उनके बेटे रूहान कपूर ने मनुकृति पहवा से विवाह किया. दिलचस्प बात यह है कि सनाह और रूहान—दोनों ने अभिनेता मनोज पहवा और सीमा भार्गव पहवा के बच्चों से शादी की है.
/mayapuri/media/post_attachments/2023/09/Shahid-Kapoors-half-brother-Ruhaan-Kapoors-wedding-820-148138.jpg)
FAQ
Q1. सुप्रिया पाठक कपूर का जन्म कब हुआ था?
सुप्रिया पाठक कपूर का जन्म 7 जनवरी 1961 को हुआ था.
Q2. सुप्रिया पाठक कपूर किस लिए सबसे ज्यादा जानी जाती हैं?
वे टीवी सीरियल ‘खिचड़ी’ में हंसा पारेख के किरदार के लिए सबसे ज्यादा मशहूर हैं.
Q3. सुप्रिया पाठक कपूर की मां कौन हैं?
उनकी मां प्रसिद्ध अभिनेत्री दीना पाठक थीं.
Q4. सुप्रिया पाठक कपूर की बहन कौन हैं?
उनकी बड़ी बहन अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह हैं, जो अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की पत्नी हैं.
Q5. सुप्रिया पाठक कपूर की शादी किससे हुई है?
उन्होंने अभिनेता पंकज कपूर से 1988 में शादी की.
Read More: ‘मेरे 3.5 लाख अभी भी बाकी हैं’—शशांक के बाद अब दूसरे अभिनेता ने खोली मंदार देवस्थळी की पोल
Supriya Pathak interview | Supriya Pathak Kapur | Shahid Kapoor
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/02/cover-2674-2026-01-02-19-51-08.png)