Advertisment

Ranveer Allahabadia के बाद Ashish Chanchlani ने फैंस से मांगा सपोर्ट ‘मुझे और मेरे परिवार को...'

ताजा खबर: Samay Raina, Ranveer Allahabadia and Apoorva Makhija पिछले कुछ दिनों से 'इंडियाज गॉट लैटेंट' (India's Got Latent) विवाद के चलते सुर्खियों में हैं.

New Update
After Ranveer Allahbadia, Ashish Chanchlani asked fans for support 'for me and my family...'
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: यूट्यूबर समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्व मखीजा (Samay Raina, Ranveer Allahabadia and Apoorva Makhija) पिछले कुछ दिनों से 'इंडियाज गॉट लैटेंट' (India's Got Latent) विवाद के चलते सुर्खियों में हैं. शो में रणवीर इलाहाबादिया के विवादित (Ranveer Allahabadia Controversy) कमेंट के बाद ऐसा बवाल मचा कि मामला एफआईआर तक पहुंच गया. उस एपिसोड के दौरान बैठे सभी पैनलिस्ट को पुलिस और कानूनी पचड़ों का सामना करना पड़ा. हालांकि, विवाद बढ़ने पर रणवीर ने एक वीडियो जारी कर अपने कमेंट के लिए माफी मांगी, लेकिन तब तक मामला हाथ से निकल चुका था.अब कई हफ्तों के बाद यूट्यूबर आशीष चंचलानी (youtuber ashish chachlani) ने भी एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह किस हालात में हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने फैन्स से उनकी और उनके परिवार की सलामती के लिए दुआ करने को कहा है.

वीडियो में आशीष चंचलानी ने क्या कहा?

आशीष चंचलानी (ashish chachlani) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर फैन्स से अपने परिवार के लिए दुआ करने को कहा है. वह भावुक होते हुए कहते हैं, 'नमस्ते दोस्तों, आप सब कैसे हैं? मैंने आपके मैसेज पढ़ लिए हैं, सब ठीक हो जाएगा. मैंने सोचा कि मैं आपसे कहानी पर बात करूंगा, लेकिन मुझे नहीं पता कि क्या कहूं. हम इस मुश्किल वक्त से लड़ेंगे, हमने इससे भी बुरा वक्त देखा है, हम इससे भी कुछ नया सीखेंगे.'

रणवीर इलाहाबादिया को कोर्ट से मिली राहत

India's Got Latent Row

दूसरी ओर, रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) की बात करें तो वे लंबे समय से कोर्ट के चक्कर लगा रहे थे. अब सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को इस शर्त के साथ पॉडकास्ट शुरू करने की इजाजत दे दी है. साथ ही उन्हें सलाह दी गई है कि वे अपने शो में सभ्यता और नैतिक गरिमा का ध्यान रखेंगे. आपको बता दें कि कोर्ट ने इस बात पर गौर किया है कि उनके शो के लिए करीब 280 लोग काम करते हैं, जिनके बंद होने से उनकी कमाई का जरिया भी बंद हो सकता है. यूट्यूबर ने अपनी अपील में कहा था कि उनका शो 'द रणवीर शो' ही उनकी आजीविका का एकमात्र जरिया है. रणवीर को शो फिर से शुरू करने की इजाजत देते हुए कोर्ट ने कहा है कि 'शो का कंटेंट किसी भी आयु वर्ग के लिए देखने लायक होना चाहिए.'

'इंडियाज गॉट लेटेंट' का विवाद क्या था?

India's Got Latent

समय रैना (Samay Raina) का शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' जब शुरू हुआ था तो इसे लोगों का खूब प्यार मिला था. लेकिन जिस एपिसोड के लिए रणवीर और आशीष शो में शामिल हुए थे, उसमें उन्होंने एक कंटेस्टेंट से ऐसा सवाल पूछा था जिसे यहां लिखा नहीं जा सकता. उस समय शो में इस बात पर सभी हंसे थे लेकिन जब ये बात राजनेताओं और सोशल मीडिया यूजर्स तक पहुंची तो इस मामले ने तूल पकड़ लिया. इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखर्जी को भी अपने बयान के लिए काफी कुछ सहना पड़ा था. रणवीर, समय, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मुखर्जी समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी,

Read More

Rupali Ganguly संग अनबन पर Sudhanshu Pandey ने तोड़ी चुप्पी 'हम इस बात पर झगड़ रहे थे...’

14 साल बाद Hrithik Roshan ने Farhan Akhtar से लिया किस बात का बदला, जाने यहां

Sanam Teri Kasam 2: फिल्म के सीक्वल के लिए Mawra Hocane को किया गया अप्रोच? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

फोन वॉलपेपर में दिखा Shraddha Kapoor और Rahul Mody का रोमांटिक अंदाज़, फैंस बोले- 'जल्द होगी शादी'

Advertisment
Latest Stories