/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/ikkis-2025-12-05-13-13-05.jpg)
Ikkis: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने 24 नवंबर को मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली. उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे ‘ही-मैन’ के निधन (Dharmendra Death) ने पूरे देश को दुखी कर दिया. लाखों फैंस और उनका परिवार इस अचानक हुए नुकसान से अब भी उबर नहीं पा रहे हैं. इस बीच अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) ने भी उन्हें याद करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.
Dharmendra Death: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का हुआ निधन
सॉन्ग 'सितारे' के लॉन्च इवेंट में शामिल हुई थी इक्कीस की टीम (Team Ikkis with Dharmendra and Agastya Nanda)
आपको बता दें इस हफ्ते इक्कीस की टीम फिल्म के पहले गाने 'सितारे' के लॉन्च इवेंट के लिए एक साथ आई. अरिजीत सिंह का गाया यह ट्रैक एक दिल को छू लेने वाला रोमांटिक गाना है, जिसमें अगस्त्य नंदा और उनकी ऑनस्क्रीन लेडी लव सिमर भाटिया हैं.
Dharmendra Final Moments: अनिल शर्मा ने धर्मेंद्र के अंतिम पलों का किया खुलासा
धर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हुए अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda became emotional remembering Dharmendra)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/06/21/dharmendra-ikkis-2025-06-21-15-49-32.jpg)
सॉन्ग 'सितारे' के लॉन्च इवेंट के दौरान अगस्त्य नंदा ने अपने को-स्टार और ऑनस्क्रीन पिता धर्मेंद्र को याद करते हुए कहा, “आप जानते हैं मेरे लिए यह बहुत इमोशनल है क्योंकि धर्म जी ने मेरे परिवार की सभी पीढ़ियों के साथ काम किया है. उन्होंने मेरे परदादा, दादा के साथ काम किया और मुझे उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने का मौका मिला. जैसा कि सर ने कहा, यह एक सम्मान की बात है. एक बहुत बड़ा सौभाग्य है और मुझे बहुत दुख है कि उन्हें वह प्यार नहीं मिल सका जिसके वे हकदार थे. यह हम सभी के लिए इमोशनल है”.
Simar Bhatia: भांजी सिमर भाटिया के बॉलीवुड डेब्यू पर इमोशनल हुए Akshay Kumar
धर्मेंद्र का निधन कब हुआ था? (When did Dharmendra die?)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/06/10/0DneO0ZqJPK5kuPKabMx.png)
बता दें धर्मेंद्र का सोमवार, 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हुआ था. एक्टर उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ (Dharmendra Death Reason)रहे थे. उन्होंने जुहू में अपने घर पर आखिरी सांस ली, जहां ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद उनका इलाज चल रहा था. उनके परिवार ने बिना किसी ऑफिशियल अनाउंसमेंट के चुपके से उनका अंतिम संस्कार कर दिया, जिसके लिए उनकी बहुत आलोचना हुई. अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) के निधन के बाद (Dharmendra death)देओल परिवार ने 27 नवंबर को एक प्रेयर मीट रखी गई थी. इसमें परिवार और इंडस्ट्री के कई बड़े नाम जैसे सलमान खान, रेखा और ऐश्वर्या राय धर्मेंद्र को याद करने पहुंचे.
25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी 'इक्कीस' (Ikkis will release on 25 December 2025)
श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान द्वारा निर्मित 'इक्कीस' 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.इक्कीस में धर्मेंद्र अरुण खेत्रपाल के पिता और जयदीप अहलावत एक आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे. सिमर भाटिया फिल्म में उनकी प्रेमिका का किरदार निभाएंगी.
Frequently Asked Questions (FAQ)
1. इक्कीस क्या है? (What is Ikkis?)
इक्कीस एक आगामी बॉलीवुड फिल्म है, जो वास्तविक घटनाओं से प्रेरित एक भावनात्मक और देशभक्ति से भरी कहानी पेश करती है.
2. इस फिल्म में मुख्य कलाकार कौन हैं? (Who are the key cast members of Ikkis?)
फिल्म में धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा अहम किरदारों में नज़र आएंगे.
3. धर्मेंद्र इस फिल्म में कौन-सा किरदार निभा रहे हैं? (What role does Dharmendra play in the film?)
धर्मेंद्र एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे, जो कहानी में गहराई और भावनात्मक मजबूती जोड़ती है.
4. अगस्त्य नंदा का किरदार क्या है? (What role does Agastya Nanda play?)
अगस्त्य नंदा फिल्म के केंद्रीय किरदारों में से एक हैं और उनकी भूमिका कहानी को आगे बढ़ाती है.
5. धर्मेंद्र और अगस्त्य की जोड़ी खास क्यों है? (Why is the collaboration between Dharmendra and Agastya special?)
क्योंकि इसमें सिनेमाई अनुभव के दिग्गज और नई पीढ़ी के उभरते कलाकार का संगम देखने को मिलता है.
Tags : Dharmendra Net Worth | dharmendra news | Agastya Nanda New Movie | Ikkis Movie | Ikkis Release Date
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/cover2669-2025-11-28-20-25-24.png)