Advertisment

Dharmendra Death: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का हुआ निधन

ताजा खबर: Dharmendra Death: जाने-माने एक्टर एक्टर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया हैं. एक्टर की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही थी.

New Update
Dharmendra Death
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Dharmendra Death: जाने-माने एक्टर धर्मेंद्र का आज, 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया हैं. एक्टर की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही थी. धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी विले पारले श्मशान घाट पहुंच गई हैं.

Advertisment

एक्टर के घर पहुंची एम्बुलेंस

वहीं सोमवार, 24 नवंबर कोसोमवार को मशहूर एक्टर धर्मेंद्र के धर्मेंद्र के मुंबई वाले घर के पास सिक्योरिटी कड़ी कर दी गई और वहां एक एम्बुलेंस भी देखी गई. सूत्रों के मुताबिक, एक्टर के घर के बाहर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं और घर के अंदर एक एम्बुलेंस खड़ी कर दी गई है. 

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र, परिवार संग लौटे घर

धर्मेंद्र को कराया गया था हॉस्पिटल में एडमिट

dharmendra

आपकी जानकारी के  लिए बता दें कि धर्मेंद्र (89) को सांस लेने में तकलीफ के बाद 10 नवंबर को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था, लेकिन उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी. 12 नवंबर की सुबह करीब 7:45 बजे उन्हें एम्बुलेंस से जुहू स्थित उनके घर ले जाया गया. डॉ. प्रतीक समदानी ने बताया, "पिछले कुछ हफ्तों से वह नियमित रूप से अस्पताल आ रहे थे. अब उनका इलाज घर पर ही जारी रहेगा. उन्हें सुबह 7:30 बजे छुट्टी दे दी गई." 11 नवंबर को उनके निधन की झूठी अफवाह फैली, जिसके बाद बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर कड़ा विरोध जताया. सनी देओल की टीम ने अपडेट देते हुए कहा, "पापा की सेहत में सुधार हो रहा है. कृपया प्रार्थना करें."

8 दिसंबर 1935 को हुआ था धर्मेंद्र का जन्म

dharmendra

धर्मेंद्र को प्यार से बॉलीवुड का “ही-मैन” कहा जाता था. धर्मेंद्र सिंह देओल का जन्म 8 दिसंबर, 1935 को पंजाब के लुधियाना के एक गांव साहनेवाल में हुआ था. वे एक ट्रेडिशनल जाट सिख परिवार में पले-बढ़े. धर्मेंद्र ने गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लालटन कलां से पढ़ाई की, और बाद में इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए फगवाड़ा के रामगढ़िया कॉलेज में एडमिशन लिया. हालाँकि उन्होंने सिर्फ़ 12वीं क्लास तक पढ़ाई की, लेकिन एक्टिंग के लिए उनका पैशन छोटी उम्र से ही साफ़ था, और उन्होंने फ़िल्मों में अपना करियर बनाने का फ़ैसला किया.

धर्मेंद्र का रोमांटिक हीरो से एक्शन स्टार बनने तक का सफर

dharmendra

धर्मेंद्र ने 1960 में दिल भी तेरा हम भी तेरे से फ़िल्मों में डेब्यू किया. उन्हें 1966 में फूल और पत्थर से ब्रेकथ्रू मिला, जिसने उन्हें बॉलीवुड में लीडिंग एक्टर बना दिया.  रोमांटिक रोल के लिए जाने जाने वाले धर्मेंद्र ने मेरा गाँव मेरा देश (1971), रखवाला (1971), और जुगनू (1973) जैसी फिल्मों ने स्क्रीन पर उनका दबदबा दिखाया. 1970 और 1980 के दशक में, उन्होंने टॉप एक्टर और एक्ट्रेस के साथ काम किया और शोले (1975) जैसी क्लासिक फिल्मों में एक्टिंग की, जिसमें वीरू का उनका रोल आज भी याद किया जाता है. उन्हें कमर्शियल हिट और आर्टिस्टिक परफॉर्मेंस, दोनों के लिए तारीफ मिली, और उन्हें चार बार फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर नॉमिनेशन मिला.

एक्टिंग के लिए अलावा एक्टर का था प्रोडक्शन हाउस

Dharmendra

एक्टिंग के अलावा  धर्मेंद्र ने विजयता फिल्म्स के साथ फिल्म प्रोडक्शन में भी कदम रखा और अपने बेटों सनी और बॉबी को एक्टर के तौर पर लॉन्च किया. उन्होंने बेताब (1983) और घायल (1990) जैसी हिट फिल्में प्रोड्यूस कीं. पॉलिटिक्स में, उन्होंने राजस्थान के बीकानेर से मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट (2004–2009) के तौर पर काम किया. उन्होंने 2011 में रियलिटी शो इंडियाज़ गॉट टैलेंट को भी जज किया और ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड (2023) जैसे टेलीविज़न ड्रामा में दिखे.

धर्मेंद्र के अवॉर्ड्स और अचीवमेंट्स

Dharmendra

 बॉलीवुड पर उनके लंबे समय तक चलने वाले असर के लिए एक्टर को फ़िल्मफ़ेयर लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (1997) से सम्मानित किया गया था.
कला के लिए खास सेवा के लिए भारत का तीसरा सबसे बड़ा सिविलियन अवॉर्ड पद्म भूषण (2012) मिला था.
एक्टिंग में बेहतरीन काम के लिए एक्टर को नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड (1990) मिला.
इंडियन सोसाइटी और कल्चर पर उनके असर के लिए एक्टर को बाबासाहेब अंबेडकर नोबेल अवॉर्ड (2017) मिला.
ये अवॉर्ड्स दिखाते हैं कि धर्मेंद्र सिर्फ़ एक पॉपुलर एक्टर ही नहीं बल्कि एक कल्चरल आइकॉन भी थे.

धर्मेंद्र का परिवार 

dharmendra

धर्मेंद्र के परिवार में उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर, दूसरी पत्नी एक्ट्रेस हेमा मालिनी, और छह बच्चे हैं, जिनमें उनकी पहली शादी से बेटे सनी देओल और बॉबी देओल, और बेटियां विजेता और अजीता, और दूसरी शादी से बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल शामिल हैं.

dharmendra

dharmendra

इक्कीस में नजर आएंगे धर्मेंद्र

धर्मेंद्र साल 2024 की रोम-कॉम 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में स्क्रीन पर दिखे थे, जिसमें शाहिद कपूर और कृति सनोन ने एक्टिंग की थी. एक्टर की आखिरी फिल्म इक्कीस हैं. इक्कीस में धर्मेंद्र अरुण खेत्रपाल के पिता और जयदीप अहलावत एक आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे. सिमर भाटिया फिल्म में उनकी प्रेमिका का किरदार निभाएंगी. फिल्म 'इक्कीस' 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

dharmendra movies

dharmendra movies

dharmendra movies

धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी, बेटे सनी देओल पहुंचे अस्पताल — चेहरे पर दिखी चिंता, फैंस कर रहे हैं दुआएं

Tags : Dharmendra | Dharmendra Biopic | dharmendra birthday | Dharmendra death

Bigg Boss 19: Malti Chahar ने Tanya Mittal को मारा जोरदार थप्पड़, इंटरनेट पर मचा बवाल

Advertisment
Latest Stories