Advertisment

Arun Khetarpal: अरुण खेत्रपाल की प्रेरणादायक कहानी सुनाएंगे अगस्त्य नंदा

ताजा खबर: Arun Khetarpal: 'इक्कीस' के ट्रेलर में अगस्त्य नंदा सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं कौन थे अरुण खेत्रपाल.

New Update
Arun Khetarpal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Arun Khetarpal: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) की फिल्म 'इक्कीस' (Ikkis) का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं. ट्रेलर में अगस्त्य नंदा सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल (arun khetarpal) का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं कौन थे अरुण खेत्रपाल.

Advertisment

Ikkis: Agastya Nanda की इक्कीस का ट्रेलर देखकर इमोशनल हुए Amitabh Bachchan

अरुण खेत्रपाल कौन थे? (Who was Arun Khetarpal)

Arun Khetarpal

बता दें कि अरुण खेत्रपाल लेफ्टिनेंट ब्रिगेडियर एम.एल. खेत्रपाल के दो बेटों में सबसे बड़े थे. सेना और देश के लिए प्यार उनके खून में था, क्योंकि उनके पिता, दादा और परदादा ने भी देश के लिए लड़ाई लड़ी थी और भारतीय सेना में सेवा की थी. जून 1967 में अरुण ने खड़कवासला में नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) जॉइन की. अपनी कड़ी मेहनत से वह आगे बढ़े और फॉक्सट्रॉट स्क्वाड्रन में 38वें कोर्स के स्क्वाड्रन कैडेट कैप्टन बने. NDA से पास होने के बाद उन्होंने इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून जॉइन की. 3 जून 1969 को, उन्हें 17 पूना हॉर्स में सेकंड लेफ्टिनेंट के तौर पर कमीशन मिला, और उनके दोनों कंधों पर एक-एक स्टार लगाया गया.

अरुण खेत्रपाल और 1971 का युद्ध

Arun Khetarpal

अरुण खेत्रपाल एक भारतीय सेना अधिकारी थे जिन्हें 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में उनकी वीरता के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. वह भारत के सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार पाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं, जिन्होंने केवल 21 साल की उम्र में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. 

इक्कीस की कास्ट और रिलीज डेट

श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान द्वारा निर्मित, यह फिल्म भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की प्रेरक सच्ची कहानी बताती है, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान असाधारण साहस का परिचय दिया था. इक्कीस में धर्मेंद्र अरुण खेत्रपाल के पिता और जयदीप अहलावत एक आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे. सिमर भाटिया फिल्म में उनकी प्रेमिका का किरदार निभाएंगी. फिल्म 'इक्कीस' दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1: अरुण खेतरपाल कौन थे? (Who was Arun Khetarpal?)

उत्तर: अरुण खेतरपाल भारतीय सेना के एक बहादुर अधिकारी थे, जिन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में असाधारण वीरता दिखाई थी.

प्रश्न 2: अरुण खेतरपाल किस रेजिमेंट से जुड़े थे? (Which regiment did Arun Khetarpal belong to?)

उत्तर: वे भारतीय सेना की पोएना हॉर्स रेजिमेंट (The Poona Horse Regiment) से संबंधित थे.

प्रश्न 3: 1971 के युद्ध में अरुण खेतरपाल की क्या भूमिका थी? (What was Arun Khetarpal’s role in the 1971 war?)

उत्तर: 1971 के युद्ध में उन्होंने सियालकोट सेक्टर में दुश्मन के टैंकों से मुकाबला करते हुए अद्भुत साहस दिखाया और अंत तक लड़ते रहे.

प्रश्न 4: अरुण खेतरपाल को कौन सा सम्मान प्राप्त हुआ था? (Which honor was awarded to Arun Khetarpal?)

उत्तर: उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र, जो भारत का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है, से सम्मानित किया गया.

प्रश्न 5: अरुण खेतरपाल का बलिदान कब हुआ था? (When did Arun Khetarpal sacrifice his life?)

उत्तर: अरुण खेतरपाल ने 16 दिसंबर 1971 को मात्र 21 वर्ष की आयु में देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया.

Tags : Arun Khetarpal | Ikkis First look Poster | Ikkis Movie | Ikkis Release Date | Agastya Nanda | Agastya Nanda Upcoming Movies

Mahima Chaudhary: 52 की उम्र में महिमा चौधरी ने संजय मिश्रा से की शादी?

Ikkis: Agastya Nanda की इक्कीस का ट्रेलर देखकर इमोशनल हुए Amitabh Bachchan

#Ikkis First look Poster #Ikkis Release Date #Arun Khetarpal #Agastya Nanda Upcoming Movies #Ikkis Movie #Agastya Nanda
Advertisment
Latest Stories