/mayapuri/media/media_files/2025/10/30/mahima-chaudhary-2025-10-30-10-31-23.jpg)
Mahima Chaudhary: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) इस समय काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों ने काफी हलचल मचा दी है. इन तस्वीरों को देखकर दावा किया जा रहा है कि महिमा चौधरी ने 52 साल की उम्र में संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) से दूसरी शादी कर ली है. महिमा चौधरी ने 2006 में बॉबी चौधरी से शादी की थी, लेकिन 2013 में वे उनसे अलग हो गईं. तब से एक्ट्रेस अपनी बेटी को अकेले पाल रही हैं. चलिए जानते हैं इसके पीछे का पूरा सच.
Maharani 4 Trailer: Huma Qureshi की सीरीज महारानी के चौथे सीजन का ट्रेलर आउट
संजय मिश्रा के साथ पोज देती दिखी महिमा चौधरी
दरअसल, हाल ही में महिमा चौधरी की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह दुल्हन के लुक में नजर आ रही हैं और एक्टर संजय मिश्रा (sanjay mishra and mahima chaudhry) के साथ पोज देती दिख रही हैं. उनकी ये तस्वीरें देखने के बाद लोगों को लगा कि उन्होंने दूसरी शादी कर ली है. हालांकि, वायरल क्लिप के पीछे की सच्चाई बिल्कुल अलग है.
वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/30/mahima-chaudhary-2025-10-30-10-31-11.jpg)
आपको बता दें कि महिमा चौधरी और संजय मिश्रा (sanjay mishra and mahima chaudhry) ने शादी नहीं की है. वहीं जिन तस्वीरों और वीडियोज की इतनी ज्यादा चर्चा हो रही हैं. वह असल में दोनों स्टार्स की अपकमिंग फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' का एक प्रमोशनल शूट है. सिद्धांत राज द्वारा निर्देशित यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक ऑफिशियल रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं की है.
अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर खालिस्तानी संगठन ने दी Diljit Dosanjh को धमकी
मेकर्स ने जारी किया था फिल्म का मोशन पोस्टर
वहीं हाल ही में मेकर्स ने फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' का फर्स्ट मोशन पोस्टर जारी किया था. इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “दुल्हन मिल गई है, अब तैयार हो जाइए, क्योंकि बारात निकलने वाली है, आपके नजदीकी या थोड़े दूर के सिनेमाघरों से”.
महिमा चौधरी और संजय मिश्रा का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो महिमा चौधरी को आखिरी बार नेटफ्लिक्स की नादानियां में खुशी कपूर और सुनील शेट्टी के साथ देखा गया था. वहीं एक्टर संजय मिश्रा हाल ही में उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित हीर एक्सप्रेस में नज़र आए थे. इस फिल्म में दिविता जुनेजा, प्रीत कमानी और आशुतोष राणा भी अहम भूमिकाओं में हैं.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: हाल ही में महिमा चौधरी और संजय मिश्रा की कौन सी तस्वीरें वायरल हुईं? (Which photos of Mahima Chaudhry and Sanjay Mishra recently went viral?)
उत्तर: हाल ही में महिमा चौधरी और संजय मिश्रा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिनमें महिमा दुल्हन के लुक में नजर आ रही थीं.
प्रश्न 2: क्या महिमा चौधरी ने सच में दूसरी शादी कर ली है? (Did Mahima Chaudhry actually get married again?)
उत्तर: नहीं, महिमा चौधरी ने दूसरी शादी नहीं की है. वायरल तस्वीरें किसी प्रोजेक्ट या शूट का हिस्सा हैं.
प्रश्न 3: इन तस्वीरों में संजय मिश्रा की क्या भूमिका है? (What is Sanjay Mishra’s role in these pictures?)
उत्तर: संजय मिश्रा इन तस्वीरों में महिमा चौधरी के साथ नजर आ रहे हैं, संभवतः किसी फिल्म या विज्ञापन के शूट के लिए.
प्रश्न 4: क्या दोनों किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं? (Are the two working together on a film?)
उत्तर: हां, खबरों के मुताबिक दोनों जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले हैं.
प्रश्न 5: फैंस की इन तस्वीरों पर क्या प्रतिक्रिया रही? (How did fans react to the photos?)
उत्तर: फैंस शुरू में यह सोचकर हैरान रह गए कि महिमा ने शादी कर ली, लेकिन बाद में पता चला कि यह एक शूट का हिस्सा था.
Tags : Mahima Chaudhary News | sanjay mishra films | sanjay mishra movies | sanjay mishra news today | sanjay mishra upcoming movies | sanjay mishra wife
Shah Rukh Khan की 'King' का एक्शन सीन हुआ लीक, जानें कितनी हैं सच्चाई
'एक दीवाने की दीवानियत' के बाद एक्शन अवतार में दिखेंगे Harshvardhan Rane
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)