Advertisment

Ahaan Panday Birthday: असिस्टेंट डायरेक्टर से लीड एक्टर कैसे बने अहान पांडे, सैयारा से चमकी किस्मत

ताजा खबर: अहान पांडे (जन्म: 23 दिसंबर 1997) एक भारतीय अभिनेता, मॉडल, असिस्टेंट डायरेक्टर और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हैं. उन्होंने साल 2025 में यशराज फिल्म्स ..

New Update
ahaan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: अहान पांडे (जन्म: 23 दिसंबर 1997) एक भारतीय अभिनेता, मॉडल, असिस्टेंट डायरेक्टर और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हैं. उन्होंने साल 2025 में यशराज फिल्म्स की रोमांटिक ड्रामा फिल्म सैयारा से बॉलीवुड में बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने उभरते सिंगर कृष कपूर का किरदार निभाया. वह मशहूर पांडे परिवार से ताल्लुक रखते हैं. अहान, बिजनेसमैन और समाजसेवी चिक्की पांडे और वेलनेस एक्सपर्ट डीन पांडे के बेटे हैं. वह अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे और अभिनेत्री अनन्या पांडे के कज़िन हैं.

Advertisment

Read More: ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ में गोविंदा के फर्जी कैमियो ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

Ahaan Pandays Family Tree Explained: Meet His Parents, Cousins And Other  Members Of The Panday Family

अहान पांडे का जन्म और पालन-पोषण मुंबई में हुआ. उनके पिता अलोक “चिक्की” पांडे एक बिजनेसमैन और चैरिटी फाउंडर हैं, जबकि उनकी मां डीन पांडे एक जानी-मानी वेलनेस कोच और लेखिका हैं.उन्होंने मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से सिनेमैटिक आर्ट्स और प्रोडक्शन में बीएफए (Bachelor of Fine Arts) की डिग्री हासिल की. इसके अलावा अहान पांडे के चाचा चंकी पाण्डेय हैं और कजिन अनन्या  पाण्डे हैं 

करियर

असिस्टेंट डायरेक्टर (2016–2023)

Ahaan Panday To Shanaya Kapoor: 7 Bollywood Actors Who Worked As Assistant  Directors

अहान ने अपने करियर की शुरुआत कैमरे के पीछे से की. उन्होंने कई बड़ी हिंदी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया. इनमें फ्रीकी अली (2016), रॉक ऑन 2 (2016) और मर्दानी 2 (2019) शामिल हैं.इसके अलावा उन्होंने नेटफ्लिक्स की मिनी-सीरीज़ द रेलवे मेन (2023) में भी काम किया, जिसमें आर. माधवन और केके मेनन जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे. इस प्रोजेक्ट के दौरान अहान ने शूटिंग से जुड़ी प्रोफेशनल और इमोशनल चुनौतियों के बारे में भी खुलकर बात की थी.

Ahaan Panday Reflects On His Journey As Assistant Director On R. Madhavan,  Kay Kay Menon-Starrer 'The Railway Men' | Outlook India

मॉडलिंग और सोशल मीडिया

अभिनय में कदम रखने से पहले अहान पांडे मॉडलिंग की दुनिया में भी सक्रिय रहे. उन्होंने डिजाइनर नंदिता मेहतानी के लिए रैंप वॉक किया और KOOVS.com जैसे फैशन ब्रांड्स के शोज़ का हिस्सा बने.सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 10 लाख फॉलोअर्स हैं, जहां वह फिटनेस, लाइफस्टाइल और पर्दे के पीछे की झलकियां शेयर करते रहते हैं.

अभिनय डेब्यू: सैयारा (2025)

अहान पांडे ने साल 2025 में फिल्म सैयारा से बतौर अभिनेता डेब्यू किया. इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया और इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया. फिल्म में अहान ने एक महत्वाकांक्षी सिंगर कृष कपूर की भूमिका निभाई, जबकि उनके अपोज़िट अनीत पड्डा नजर आईं.

फिल्म को बॉक्स ऑफिस और क्रिटिक्स दोनों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैयारा ने ओपनिंग डे पर करीब 20 करोड़ रुपये और ओपनिंग वीकेंड पर लगभग 80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फ्रेश लीड जोड़ी और अहान के परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हुई. उनकी कज़िन अनन्या पांडे ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें खुलकर सपोर्ट किया.

Read More: खून, रहस्य और रेड हेरिंग्स: कैसी है ‘रात अकेली है 2’, जानिए पूरा रिव्यू

अनीत ने किया विश

 अहान पांडे आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी पहली हीरोइन अनीत पड्डा ने इंस्टाग्राम पर अहान के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं. इसके साथ ही अनीत ने अहान के लिए एक बेहद भावुक और लंबा नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि अहान उनके लिए कितने खास हैं. अनीत ने यह भी जिक्र किया कि अहान की दिवंगत दादी को उनके जीवन की उपलब्धियों पर कितना गर्व रहा होगा.

I’ve seen the future. I’ve seen passersby smile when you laugh out loud, they can’t help it. I’v (2)

I’ve seen the future. I’ve seen passersby smile when you laugh out loud, they can’t help it. I’v

अपने नोट की शुरुआत में अनीत ने लिखा, “मैंने भविष्य देखा है.”इसके बाद उन्होंने भावनाओं से भरे शब्दों में लिखा कि कैसे अहान की मुस्कान राह चलते लोगों के चेहरों पर भी मुस्कान बिखेर देती है. उन्होंने लिखा कि जब अहान किसी बुजुर्ग महिला को पौधों को पानी देते हुए ध्यान से देखते हैं, तो आसपास की दुनिया के रंग बदलते हुए नजर आते हैं.

1

अनीत ने अहान की नोटबुक में लिखे उन विचारों का भी जिक्र किया, जिनमें एक अनोखे, शानदार और जादुई दिमाग की झलक मिलती है. उन्होंने अहान के कैमरे के लेंस से दुनिया को देखने के नजरिए की तारीफ की और कहा कि वह साधारण चीजों में भी सुंदरता ढूंढ लेते हैं. अनीत ने अहान को बेहद निस्वार्थ और संवेदनशील इंसान बताया.

Read More: जनवरी 2026 में OTT पर धमाका: ‘धुरंधर’ से ‘दे दे प्यार दे 2’ तक, ये हैं सबसे बड़ी रिलीज़

अनीत के माता-पिता भी करते हैं अहान पर भरोसा

Saiyaara' Ahaan Panday

अपने नोट में आगे अनीत ने लिखा कि उन्होंने अपने माता-पिता को भी अहान पर पूरा भरोसा करते देखा है. हर वीडियो कॉल में प्यार से पूछा जाने वाला सवाल—“अहान कैसे हैं? ठीक हैं न?”—इस रिश्ते की गहराई को दिखाता है.

Meet Ahaan Panday's mother, Deanne Panday: Former model, Wellness Coach and  Author who started her fitness journey at 11, to glowing in her 50s | -  Times of India

उन्होंने यह भी लिखा कि अहान की मां डियान आंटी हर बार अपने बेटे का पोस्टर देखकर भावुक हो जाती हैं—उनकी आंखों में गर्व, विश्वास और भावनाओं का मिला-जुला रूप नजर आता है. अनीत ने बताया कि अहान से मिलकर कई अजनबियों का दिन बेहतर हो जाता है, और सोसाइटी का सिक्योरिटी गार्ड भी रोज दोपहर ठीक 2 बजे उनसे बात करने का इंतजार करता है.

Saiyaara (2025) - IMDb

अनीत ने लिखा,“मैंने दुनिया को तुम्हें निहारते हुए देखा है, इससे पहले कि वह समझ पाए कि क्यों. इससे पहले कि उसे फिल्मी पर्दे पर अपना ‘सैयारा’ मिले. तुम हमेशा से एक स्टार थे. दादी को तुम पर हमेशा गर्व था. मैंने तब भी भविष्य देखा था और अब भी देख रही हूं. सब कुछ सच होने के लिए तैयार है.”नोट के अंत में अनीत ने लिखा,“जन्मदिन मुबारक हो अहान. मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा. दुनिया को अपना उपहार देने के लिए धन्यवाद.”

अनदेखी तस्वीरों ने जीता दिल

I’ve seen the future. I’ve seen passersby smile when you laugh out loud, they can’t help it. I’v (1)

अनीत ने इस पोस्ट के साथ कई अनदेखी तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए. एक तस्वीर में बचपन के अहान अपनी दिवंगत दादी के साथ नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में वह एक बिल्ली के साथ खेलते दिखते हैं. कुछ तस्वीरों में अहान और अनीत के बीच की केमिस्ट्री साफ झलकती है. वहीं एक तस्वीर मंदिर की है और एक तस्वीर फिल्म ‘सैयारा’ के सेट की भी शामिल है.

अहान का भावुक जवाब

अनीत पड्डा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर अहान पांडे ने भी दिल से जवाब दिया. उन्होंने कमेंट में लिखा,“इसे पढ़ने के बाद जो महसूस हुआ, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है.”

गाने

आने वाली फिल्म

Ali Abbas Zafar की नई फिल्म में नजर आएंगे Ahaan Panday और Sharvari Wagh

अहान पांडे की आने वाली फिल्मों में उनकी डेब्यू फिल्म 'सैयारा' (Saiyaara) शामिल है, जो जुलाई 2025 में रिलीज हुई और सफल रही, और इसके बाद वह यश राज फिल्म्स के बैनर तले अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक एक्शन फिल्म में शरवरी वाघ के साथ नज़र आएंगे, जिसमें ऐश्वर्य ठाकरे विलेन का किरदार निभा सकते हैं। 

FAQ

Q1. अहान पांडे कौन हैं?

अहान पांडे एक भारतीय अभिनेता, मॉडल, असिस्टेंट डायरेक्टर और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हैं.

Q2. अहान पांडे का जन्म कब हुआ था?

अहान पांडे का जन्म 23 दिसंबर 1997 को हुआ था.

Q3. अहान पांडे किस परिवार से ताल्लुक रखते हैं?

वह मशहूर पांडे परिवार के सदस्य हैं. उनके पिता चिक्की पांडे बिजनेसमैन हैं, मां डीन पांडे वेलनेस एक्सपर्ट हैं, चाचा चंकी पांडे अभिनेता हैं और अनन्या पांडे उनकी कजिन हैं.

Q4. अहान पांडे ने अपनी पढ़ाई कहां से की है?

उन्होंने मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की और बाद में यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से सिनेमैटिक आर्ट्स और प्रोडक्शन में BFA किया.

Q5. क्या अहान पांडे ने फिल्मों में काम करने से पहले भी इंडस्ट्री में काम किया है?

हां, उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फ्रीकी अली, रॉक ऑन 2, मर्दानी 2 और नेटफ्लिक्स सीरीज़ द रेलवे मेन में काम किया है.

Read More: सच के पीछे छुपा झूठ फिर करेगा खेल, Ajay Devgn की फिल्म ‘दृश्यम 3’ की रिलीज डेट अनाउंस

Ahaan Panday Aneet Padda Relationship Confirms | Ahaan Panday Biography | Ahaan Panday viral video | Ahan Panday Saiyyara

Advertisment
Latest Stories