/mayapuri/media/media_files/2025/12/22/dhurandhar-2025-12-22-17-23-16.jpg)
ताजा खबर: नए साल की शुरुआत के साथ ही जनवरी 2026 भारतीय OTT दर्शकों के लिए खास होने वाला है. इस महीने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे कंटेंट की भरमार देखने को मिलेगी, जिसमें इतिहास, राजनीति, रोमांस, रियलिटी शो और हाई-ऑक्टेन थ्रिलर—सब कुछ शामिल है. नेटफ्लिक्स, जियोहॉटस्टार, सोनी लिव, प्राइम वीडियो और ज़ी5 जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होने वाले शोज़ और फिल्मों की लिस्ट दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा रही है.
Read More: सच के पीछे छुपा झूठ फिर करेगा खेल, Ajay Devgn की फिल्म ‘दृश्यम 3’ की रिलीज डेट अनाउंस
Haq
जनवरी की शुरुआत 2 जनवरी को Haq से होगी. यह एक दमदार कोर्टरूम ड्रामा है, जो 1985 के शाह बानो केस से प्रेरित है. यामी गौतम धर और इमरान हाशमी स्टारर यह सीरीज़ धर्म, पर्सनल लॉ और जेंडर जस्टिस जैसे संवेदनशील मुद्दों को छूती है. एक आम मुस्लिम महिला के हक़ की लड़ाई को यह शो बेहद भावनात्मक और असरदार तरीके से पेश करता है.
Read More: यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ में कियारा आडवाणी की एंट्री?
MasterChef India Hindi Season 9
5 जनवरी को MasterChef India Hindi Season 9 लौट रहा है, जो नॉस्टैल्जिया और स्वाद का अनोखा संगम होगा. इस बार शो की थीम ‘Pride of India’ है, जिसमें देश की क्षेत्रीय किचन और पारंपरिक रेसिपीज़ को सेलिब्रेट किया जाएगा. पुराने जजों की वापसी इसे और खास बनाती है.
De De Pyaar De 2
9 जनवरी को कंटेंट की बाढ़ आ जाती है. Freedom at Midnight Season 2 आज़ादी और बंटवारे के बाद के दर्दनाक सच को दिखाएगा. वहीं De De Pyaar De 2 रोमांटिक कॉमेडी के तड़के के साथ रिश्तों और उम्र के फर्क पर मज़ेदार बहस छेड़ता है. इसी दिन Splitsvilla X6 भी शुरू होगा, जहां प्यार बनाम पैसा की जंग देखने को मिलेगी.
14 जनवरी को Taskaree: The Smuggler’s Web एक तेज़-तर्रार क्राइम थ्रिलर के तौर पर सामने आएगी, जो मुंबई एयरपोर्ट की स्मगलिंग की दुनिया को उजागर करती है. 16 जनवरी को 120 Bahadur दर्शकों को 1962 के युद्ध की वीरगाथा से रूबरू कराएगी, वहीं Mastiii 4 अपनी बोल्ड और हल्की-फुल्की कॉमेडी से हंसी का डोज़ देगी.
Read More:माधुरी दीक्षित की ग्रे शेड वाली भूमिका, लेकिन कहानी में रह जाता है रहस्य का अभाव
Tere Ishk Mein
23 जनवरी को रोमांस और इमोशन्स का दौर आएगा. Tere Ishk Mein एक दर्दनाक प्रेम कहानी है, जबकि Gustaakh Ishq उर्दू शायरी, विरासत और प्यार को बेहद खूबसूरत अंदाज़ में पेश करती है.
महीने का समापन 30 जनवरी को होगा Dhurandhar के साथ—एक जबरदस्त स्पाई थ्रिलर, जिसमें देशभक्ति, जासूसी और धोखे की कहानी दिखाई जाएगी. रणवीर सिंह की यह फिल्म जनवरी की सबसे बड़ी रिलीज़ मानी जा रही है.
कुल मिलाकर, जनवरी 2026 का OTT कैलेंडर हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ लेकर आ रहा है. अगर आप सोच-समझकर बना कंटेंट पसंद करते हैं या सिर्फ एंटरटेनमेंट चाहते हैं—यह महीना आपको निराश नहीं करेगा.
FAQ
Q1. जनवरी 2026 में कौन-कौन सी बड़ी बॉलीवुड OTT रिलीज़ आ रही हैं?
जनवरी 2026 में Haq, MasterChef India Season 9, Freedom at Midnight Season 2, De De Pyaar De 2, Splitsvilla X6, Taskaree: The Smuggler’s Web, 120 Bahadur, Mastiii 4, Tere Ishk Mein, Gustaakh Ishq और Dhurandhar जैसी बड़ी रिलीज़ आ रही हैं.
Q2. जनवरी 2026 की पहली OTT रिलीज़ कौन-सी है?
2 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली Haq इस महीने की पहली बड़ी OTT रिलीज़ है.
Q3. कोर्टरूम ड्रामा ‘Haq’ किस पर आधारित है?
Haq 1985 के ऐतिहासिक शाह बानो केस से प्रेरित है और यह धर्म, महिला अधिकार और संविधान से जुड़े मुद्दों को उठाती है.
Q4. MasterChef India Season 9 कब और कहां स्ट्रीम होगा?
MasterChef India – Hindi Season 9 5 जनवरी 2026 को Sony LIV पर (OTTplay Premium के जरिए) स्ट्रीम होगा.
Q5. De De Pyaar De 2 की OTT रिलीज़ डेट क्या है?
De De Pyaar De 2 9 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.
Read More: 43 साल बाद फिर बड़े पर्दे पर लौटेगी ‘नदिया के पार’, जानिए कब और कहां होगी रिलीज
Masti 4 | bollywood news
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)