Advertisment

Aishwarya Rai Abhishek Bachchan fake videos: डीप-फेक वीडियोज़ पर भड़के अभिषेक और ऐश्वर्या, मांगा मुआवज़ा

ताजा खबर: Aishwarya Rai Abhishek Bachchan fake videos: बॉलीवुड का नामी कपल अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) इन दिनों अपनी..

New Update
Aishwarya Rai Abhishek Bachchan fake videos
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: Aishwarya Rai Abhishek Bachchan fake videos: बॉलीवुड का नामी कपल अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा एक कानूनी लड़ाई को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में खबर सामने आई है कि दोनों ने YouTube और Google के खिलाफ डीपफेक (AI-generated deepfake videos) को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है. इस मुकदमे में उन्होंने न सिर्फ भारी-भरकम हर्जाने की मांग की है बल्कि स्थायी प्रतिबंध लगाने की अपील भी की है.

Advertisment

डीपफेक विवाद और मुकदमा

Aishwarya Rai Abhishek Bachchan

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिषेक और ऐश्वर्या ने YouTube और Google से 4.5 लाख डॉलर (लगभग 4 करोड़ रुपये) का हर्जाना मांगा है. इसके साथ ही उन्होंने अदालत से अनुरोध किया है कि ऐसी फर्जी और आपत्तिजनक सामग्री पर रोक लगाई जाए.मुकदमे में कहा गया है कि YouTube पर ऐश्वर्या और अभिषेक के नाम से सैकड़ों डीपफेक वीडियोज अपलोड किए गए हैं, जिनमें कुछ वीडियो “यौन रूप से आपत्तिजनक”, “भ्रामक” और “झूठी कहानियों” पर आधारित हैं. इन वीडियोज के जरिए उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है.

एआई और कंटेंट पॉलिसी पर सवाल

Aishwarya Rai

अभिषेक और ऐश्वर्या ने अपने मुकदमे में यह भी दलील दी है कि YouTube और Google की नीतियां भी चिंता का विषय हैं. दरअसल, प्लेटफ़ॉर्म पर ऐसा प्रावधान है कि कोई भी यूज़र अपनी बनाई हुई सामग्री को AI मॉडल्स को ट्रेन करने के लिए उपलब्ध करा सकता है. इसका मतलब यह है कि एक बार डीपफेक वीडियो अपलोड होने के बाद, वह न सिर्फ सार्वजनिक रूप से देखा जा सकता है, बल्कि AI मॉडल्स में ट्रेनिंग डेटा के रूप में इस्तेमाल होकर और भी ज्यादा फैल सकता है.फाइलिंग में कहा गया है “ऐसा कंटेंट अगर AI मॉडल्स को ट्रेन करने में इस्तेमाल होता है तो यह उल्लंघनकारी सामग्री के प्रसार को कई गुना बढ़ा देगा.”

अदालत की सुनवाई

Aishwarya Rai Bachchan

दिल्ली हाई कोर्ट ने पिछले महीने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए Google के वकील से कहा कि वे अदालत में लिखित जवाब दाखिल करें. इस मामले की अगली सुनवाई 15 जनवरी को होगी. माना जा रहा है कि यह मुकदमा भारत में डीपफेक और AI रेग्युलेशन के लिए एक अहम मिसाल साबित हो सकता है.

ऐश्वर्या और अभिषेक का फिल्मी करियर

 Aishwarya's

जहां तक फिल्मों की बात है, ऐश्वर्या राय बच्चन आखिरी बार मणिरत्नम की ऐतिहासिक फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन: II’ (2023) में नजर आई थीं. हालांकि उन्होंने अब तक अपना अगला प्रोजेक्ट अनाउंस नहीं किया है.वहीं, अभिषेक बच्चन हाल ही में मधुमिता की फिल्म ‘कालिधर लापता’ में नजर आए, जिसमें मोहम्मद जीशान अय्यूब और दैविक भगेला जैसे कलाकार भी थे. इसके अलावा वह सिद्धार्थ आनंद की ‘किंग’ फिल्म में दिखाई देंगे, जिसमें शाहरुख खान और सुहाना खान भी अहम भूमिकाओं में होंगे.

FAQ

प्रश्न 1: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने YouTube और Google पर मुकदमा क्यों किया?

उत्तर: दोनों ने AI-जनरेटेड डीपफेक वीडियोज को लेकर मुकदमा दायर किया है. इन वीडियोज में उनके नाम से झूठी और आपत्तिजनक सामग्री फैलाई जा रही थी.

प्रश्न 2: उन्होंने कितने हर्जाने की मांग की है?

उत्तर: मुकदमे में लगभग 4.5 लाख डॉलर (करीब 4 करोड़ रुपये) हर्जाने की मांग की गई है.

प्रश्न 3: डीपफेक वीडियोज में क्या दिखाया गया था?

उत्तर: मुकदमे के अनुसार, ये वीडियोज “यौन रूप से आपत्तिजनक”, “फर्जी” और “भ्रामक” कंटेंट वाले थे, जो उनकी छवि को नुकसान पहुंचा सकते थे.

प्रश्न 4: अदालत में अगली सुनवाई कब है?

उत्तर: दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 15 जनवरी तय की है.

प्रश्न 5: क्या YouTube और Google की नीतियों पर भी सवाल उठे हैं?

उत्तर: हां, मुकदमे में कहा गया है कि YouTube की कंटेंट पॉलिसी ऐसी है कि कोई भी यूज़र अपने वीडियो को AI ट्रेनिंग के लिए उपलब्ध करा सकता है, जिससे फर्जी सामग्री और ज्यादा फैल सकती है.

 aishwarya rai news | Abhishek Bachchan News | deepfake news | Deepfakes Video

Read More

Twinkle Khanna: ट्विंकल खन्ना को ऋषि कपूर की नजायज़ औलाद कहे जाने पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

Mahesh Narayanan: सलमान खान की अगली फिल्म महेश नारायणन के साथ पक्की?

68th Birthday of Radio Vividh Bharti : 68वें साल में भी जिंदा है विविध भारती का वही पुराना जादू

Bigg Boss 19 Update: कंटेस्टेंट्स की चूक बनी वरदान, फरहाना भट्ट बनीं कैप्टन?

Advertisment
Latest Stories