Advertisment

Dhamaal 4 Announcement: एक बार फिर मचने वाला है ‘धमाल’, Ajay Devgan स्टारर धमाल 4 का हुआ एलान

ताजा खबर: Dhamaal 4 Announcement: अजय देवगन ने अपने फैंस के लिए एक सरप्राइज अनाउंसमेंट की. एक्टर ने अपने एक्स अकाउंट पर धमाल 4 पर आधिकारिक अपडेट शेयर किया.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Dhamaal 4 Announcement
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Dhamaal 4 Announcement: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), संजय दत्त (Sanjay Dutt), अरशद वारसी (Arshad Warsi) स्टारर 'धमाल' (Dhamaal) सभी फ्रेंचाइजी की दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. वहीं फैंस इस फिल्म के चौथे पार्ट (Dhamaal 4) का ब्रसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब अजय देवगन ने अपने फैंस के लिए एक सरप्राइज अनाउंसमेंट (Dhamaal 4 Announcement) की. एक्टर ने अपने एक्स अकाउंट पर अपनी अपकमिंग फीचर धमाल 4 पर आधिकारिक अपडेट शेयर किया.

धमाल 4 का पहला शेड्यूल हुआ पूरा 

आपको बता दें अजय देवगन ने एक्स पर फिल्म धमाल 4 का एलान किया हैं. इसके साथ एक्टर ने फिल्म की स्टारकास्ट की तस्वीरें भी शेयर की. पहली तस्वीर में वह जावेद जाफरी, अंजलि आनंद, अरशद वारसी, संजय मिश्रा और संजीदा शेख के साथ नजर आए. अगली तस्वीर में वह सीक्वल के निर्माताओं के साथ पोज़ देते हुए नज़र आए, जिसमें उनके साथ निर्देशक इंद्र कुमार और निर्माता भूषण कुमार भी थे. इस पोस्ट को शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा, "पागलपन वापस आ गया है!  #धमाल 4 की धमाकेदार शुरुआत हुई. मालशेज घाट का शेड्यूल पूरा हुआ, मुंबई शेड्यूल शुरू! हंसी का दंगल शुरू हो गया".

ajay devgn

साल 2007 में रिलीज हुई थी फिल्म धमाल

dhamaal

धमाल पहली बार 2007 में डायरेक्टर इंदर कुमार के निर्देशन में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इसके बाद 2011 में धमाल का सीक्वल आया और इसने भी फैंस को खूब हंसाया. इसके बाद 2019 में धमाल की तीसरी किस्त टोटल धमाल आई. फिल्म में रितेश देशमुख, संजय दत्त, अरशद वारसी, आशीष चौधरी और जावेद जाफरी मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि असरानी, संजय मिश्रा, विजय राज, मनोज पाहवा और टिकू तलसानिया सहायक भूमिकाओं में हैं.इ स फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्में  (Ajay Devgn Upcoming Films)

Ajay Devgn and Riteish Deshmukh

अजय देवगन  फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'रेड 2' की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ वाणी कपूर हैं. यह आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक (अजय देवगन) की वापसी पर आधारित है, क्योंकि वह एक और सफेदपोश अपराध से निपटता है. गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले निर्मित, रेड 2 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के अलावा अजय देवगन वर्तमान में 'सन ऑफ सरदार' के सीक्वल (Son of Sardaar 2) की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें वे मृणाल ठाकुर और संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.2012 में रिलीज हुई मूल फिल्म में अजय, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और जूही चावला ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.इसके अलावा, अजय 2019 में पहली फिल्म की सफलता के बाद आर. माधवन के साथ 'दे दे प्यार दे 2' में नजर आने वाले हैं.

Tags : Dhamaal 4 with Ajay Devgn | Indra Kumar planning Dhamaal 4 with Ajay Devgn | actor Ajay Devgn | Ajay Devgn film | ajay devgn films | ajay devgn

Read More

Good Bad Ugly Twitter Review: अजीत कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' को लेकर सामने आया दर्शकों का रिएक्शन

Jaat Release: Sunny Deol के लिए BSF जवानों ने गाया गाना, एक्टर ने 'मैं निकला गड्डी लेके' गाने पर किया डांस

Tahira Kashyap Health Update: Tahira Kashyap ने ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बाद शेयर की हेल्थ अपडेट, बोली-‘घर वापस आ गई हूं’

Sunny Deol ने Fawad Khan की बॉलीवुड में वापसी करने पर दिया रिएक्शन, बोले- 'और भी फिल्में बनें'

Advertisment
Latest Stories