Advertisment

Diljit Dosanjh की फिल्म 'Sardaar Ji 3' विवाद पर Ajay Devgn ने दी प्रतिक्रिया, बोले- 'मैं किसी को दोष नहीं दूंगा'

ताजा खबर: Ajay Devgn ने Diljit Dosanjh की हालिया रिलीज फिल्म Sardaar Ji 3 में Hania Aamir को कास्ट करने को लेकर उठे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

New Update
Ajay Devgn Reacts To Sardaar Ji 3 Controversy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Ajay Devgn Reacts To Sardaar Ji 3 Controversy: अजय देवगन (Ajay Devgn) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' (Son of Sardaar 2) को लेकर चर्चा में  बने हुए हैं. फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का आज, 11 जुलाई को रिलीज किया गया. वहीं फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अजय देवगन ने दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की हालिया रिलीज फिल्म 'सरदार जी 3' (Sardaar Ji 3) में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट करने को लेकर उठे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वह वास्तव में यह नहीं कह सकते कि कौन सही है और कौन गलत.

सरदारजी 3 विवाद पर बोले अजय देवगन

ajay devgn

दरअसल, अजय देवगन ने सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर लॉन्च पर सरदारजी 3 विवाद के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए "मुझे नहीं पता कि ट्रोलिंग कहां से आती है. क्या सही है और क्या गलत.मैं इस पर टिप्पणी करने का अधिकार उनके पास नहीं रखता.उनकी अपनी समस्याएं होंगी.जो लोग कुछ बातें कह रहे हैं, वे अपने नजरिए से सोच रहे हैं.इस तरह के अलग-अलग विचारों को बातचीत से सुलझाया जा सकता है.मैं किसी को दोष नहीं दूंगा और मैं यह नहीं कहूंगा कि कौन सही है और कौन गलत.मुझे लगता है कि उन्हें बातचीत की जरूरत है".

इस वजह से फिल्म को लेकर हो रहा हैं विवाद

FWICE demanded a ban on Diljit Dosanjh Sardaar 3 in India said The singer worked with Hariya Aamir

बता दें सरदार जी 3 को लेकर यह विवाद हाल ही में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सामने आया है, जिसके बाद 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए गए.बढ़ते तनाव ने पाकिस्तानी कलाकारों के बहिष्कार के आह्वान को फिर से शुरू कर दिया और इसके बाद फवाद ख़ान और वाणी कपूर की फ़िल्म अबीर गुलाल की रिलीज़ रोक दी गई.हनिया आमिर सहित कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में अब एक्सेसिबल नहीं रहे. दिलजीत दोसांझ पर 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को लेने को लेकर राष्ट्रीय भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप लगाया गया है

दिलजीत दोसांझ ने कही थी ये बात

 Diljit dosanjh

इससे पहले दिलजीत दोसांझ ने भी इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने कहा, "जब ये फिल्म बनी थी तब सिचुएशन सब ठीक थी.हमने इसे फरवरी में शूट किया था और तब सब कुछ ठीक था.उसके बाद, बहुत सारी बड़ी चीजें हमारे हाथ में नहीं है.तो निर्माताओं ने तय कर लिया है कि फिल्म बनाई जाएगी जाहिर तौर पर अब भारत तो नहीं लगेगी, तो विदेशी रिलीज करते हैं.तो निर्माताओं का बहुत पैसा लगा हुआ है और जब ये फिल्म बन रही है थी तब ऐसा कुछ था नहीं. अब स्थिति हमारे हाथ में नहीं है.इसलिए अगर निर्माता इसे विदेश में रिलीज करना चाहते हैं, तो मैं उनका समर्थन करता हूं".

25 जुलाई को रिलीज होगी 'सन ऑफ सरदार 2'  (Son Of Sardaar 2 Release in 25 July)

Son Of Sardaar 2

विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, रवि किशन, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुबरा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव जैसे दमदार कलाकार हैं. जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, देवगन फिल्म्स और एसओएस 2 लिमिटेड प्रोडक्शन, सन ऑफ सरदार 2 का निर्माण अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने किया है. एन आर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा द्वारा निर्मित और कुमार मंगत पाठक द्वारा सह-निर्मित, सन ऑफ सरदार 2 25 जुलाई, 2025 को रिलीज़ होने वाली है.

Tags : Son Of Sardaar 2 Movie Trailer | Son of Sardaar 2 Release Date | Son of Sardaar 2 trailer | Son Of Sardaar 2 Trailer | Ajay Devgn film | ajay devgn films  Diljit Dosanjh net worth | diljit dosanjh new controversy | Diljit Dosanjh news | diljit dosanjh news today | Diljit Dosanjh New Song 

Read More

कनाडा कैफे में फायरिंग के बाद मुंबई पुलिस ने Kapil Sharma से की पूछताछ

Son of Sardaar 2 Trailer Out: Ajay Devgn की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर आउट

Ramayana: Ranbir Kapoor स्टारर रामायण में Sunny Deol का होगा सिर्फ 15 मिनट का रोल, जानें वजह!

Rakesh Maria Biopic: राकेश मारिया बायोपिक में धमाल मचाने के लिए तैयार John Abraham, Rohit Shetty के साथ फिर से शुरू की शूटिंग

Advertisment
Latest Stories