/mayapuri/media/media_files/2025/07/11/son-of-sardaar-2-trailer-out-2025-07-11-13-01-46.jpeg)
Son of Sardaar 2 Trailer Out: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) अपनी अपकमिंग रिलीज 'सन ऑफ सरदार 2' (Son of Sardaar 2) के लिए कमर कस रहे हैं. इसका टीजर और टाइटल ट्रेक पहले ही रिलीज हो चुके है जिसने फैंस को उत्साहित कर दिया है. वहीं अब मेकर्स ने फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर (Son of Sardaar 2 Trailer) रिलीज कर दिया है. फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर हैं.
जस्सी के रूप में दिखे अजय देवगन
आपको बता दें कि आज, 11 जुलाई 2025 को मेकर्स ने फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया हैं. करीब 2 मिनट 59 सेकंड के ट्रेलर के शुरुआती 38 सेकंड सिर्फ अजय देवगन के हैं, जो कॉमेडी से भरपूर हैं. हालांकि, इसके बाद भी अजय देवगन नहीं रुक रहे हैं. इन सबके अलावा रवि किशन भी अपने किरदार में जंच रहे हैं. संजय मिश्रा कुछ ही पलों में इन सबकी कॉमेडी पर भारी पड़ते दिख रहे हैं, जिनके डायलॉग्स लोगों को खूब हंसा रहे हैं.फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी, ड्रामा से भरपूर है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी, ड्रामा से भरपूर है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.
25 जुलाई को रिलीज होगी 'सन ऑफ सरदार 2' (Son Of Sardaar 2 Release in 25 July)
विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, रवि किशन, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुबरा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव जैसे दमदार कलाकार हैं. जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, देवगन फिल्म्स और एसओएस 2 लिमिटेड प्रोडक्शन, सन ऑफ सरदार 2 का निर्माण अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने किया है. एन आर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा द्वारा निर्मित और कुमार मंगत पाठक द्वारा सह-निर्मित, सन ऑफ सरदार 2 25 जुलाई, 2025 को रिलीज़ होने वाली है.
Tags : Son of Sardaar 2 Release Date | Son of Sardaar 2 Title Track | Son Of Sardaar 2 Teaser | ajay devgn news | Ajay Devgn next film | Ajay Devgn film | Actress Mrunal Thakur
Read More
Ramayana: Ranbir Kapoor स्टारर रामायण में Sunny Deol का होगा सिर्फ 15 मिनट का रोल, जानें वजह!
Diljit Dosanjh पर भड़कीं Kangana Ranaut, Hania Aamir संग काम पर बोलीं-'कुछ का अपना एजेंडा है'