Advertisment

Ajay Devgn Upcoming Franchise Movies:‘दे दे प्यार दे 2’ से ‘धमाल 4’ तक, इन फ्रेंचाइजी फिल्मों से मचेगा बवाल

ताजा खबर: बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन अपने दमदार अभिनय, एक्शन और शानदार डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते हैं. सालों से उन्होंने दर्शकों को रोमांच, कॉमेडी, ड्रामा

New Update
Ajay Devgn Upcoming Franchise Movies: From 'De De Pyar De 2' to 'Dhamal 4', these franchise films will create a ruckus
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर:Ajay Devgn Upcoming Film: बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन अपने दमदार अभिनय, एक्शन और शानदार डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते हैं. सालों से उन्होंने दर्शकों को रोमांच, कॉमेडी, ड्रामा और इमोशन से भरपूर फिल्में दी हैं. हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने सिनेमाघरों में धूम मचाई. लेकिन यह तो सिर्फ शुरुआत है. आने वाले समय में अजय देवगन कई बड़ी फ्रेंचाइजी फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जो दर्शकों को भरपूर मनोरंजन का डोज देने वाली हैं. आइए डालते हैं नज़र अजय की अपकमिंग फ्रेंचाइजी फिल्मों पर—

1. De De pyaar de 2

De De Pyaar De'  2:

साल 2019 में आई ‘दे दे प्यार दे’ ने एक अलग तरह की रोमांटिक कहानी के साथ दर्शकों को खूब हंसाया. फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी को काफी सराहा गया. अब इसका सीक्वल ‘दे दे प्यार दे 2’ इस साल रिलीज होने जा रहा है. इस बार फिल्म में आर. माधवन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म रोमांस के साथ-साथ पारिवारिक ड्रामा का तड़का भी लगाएगी, जो यकीनन दर्शकों को पसंद आएगा.

2. Son Of Sardaar 2

Son of Sardaar 2

अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म की पंजाबी मस्ती और जबरदस्त एक्शन लोगों को खूब भाया. अब ‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इस बार उनके साथ मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में होंगी और संजय दत्त भी खास किरदार में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा कर रहे हैं.

3. Drishyam 3

ajay devgn and mohanlal Drishyam 3

‘दृश्यम’ फ्रेंचाइजी ने अजय देवगन के करियर में एक नया मुकाम जोड़ा. इस थ्रिलर फिल्म की कहानी और ट्विस्ट ने दर्शकों को सीट से बांधे रखा. ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ की सफलता के बाद अब फैंस को ‘दृश्यम 3’ का बेसब्री से इंतजार है. विजय सलगांवकर की आगे की कहानी दर्शकों को और भी चौंकाने वाली होगी.

4. Golmaal 5

Rohit Shetty  Golmaal 5

‘गोलमाल’ सीरीज रोहित शेट्टी और अजय देवगन की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है. इसकी हर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. अब ‘गोलमाल 5’ की तैयारी शुरू हो चुकी है. हालांकि इसका आधिकारिक एलान अभी बाकी है, लेकिन रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी एक बार फिर लोगों को हंसाने आ रही है, ये तय है.

5. Dhamaal 4

Total Dhamaal'

कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘धमाल’ की अगली किस्त ‘धमाल 4’ की भी आधिकारिक घोषणा हो चुकी है. इस फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और रितेश देशमुख की कॉमिक टाइमिंग का जबरदस्त संगम देखने को मिलेगा. फिल्म के क्लाइमैक्स को मुंबई में शूट किया जाएगा और यह पहले से भी ज्यादा हंसी का तूफान लाने वाली है

Read More

Palak Tiwari ने किया खुलासा – 'एक क्यूट लड़के को ढूंढने के लिए 2000 प्रोफाइल्स स्क्रॉल कीं, फिर किया डेट'

Ameesha Patel नहीं चाहती Salman Khan की हो शादी , बताया इमोशनल कारण

Shehnaaz Gill ने खरीदी करोड़ों की लग्जरी कार, जाने कितनी है कीमत

Khatron Ke Khiladi 15: क्या 'Laughter Chefs 2' की ये स्टार बनेंगी रोहित शेट्टी के शो की नई कंटेस्टेंट?

Advertisment
Latest Stories