/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/akhanda-2-2025-12-05-14-42-35.jpg)
Akhanda 2 Release Postponed: नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की 'अखंडा 2' (Akhanda 2) को 5 दिसंबर 2025 के दिन रिलीज होने वाली थी. फिल्म की रिलीज से पहले नंदमुरी बालकृष्ण और अन्य कलाकार तेलुगु राज्यों में लगातार प्रमोशन में बिजी थे. वहीं मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से पहले 'अखंडा 2' को पोस्टपोन (Akhanda 2 Release Postponed) कर दिया हैं. यही नहीं मेकर्स ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए अपने फैंस से माफी मांगी हैं.
Akhanda 2 Song Jajikaya Out: नंदामुरी बालकृष्ण की अखंडा 2 का सॉन्ग 'जजिकाया जजिकाया' हुआ रिलीज
मेकर्स ने फैंस से मांगी माफी
With a heavy heart, we regret to inform you that #Akhanda2 will not be releasing as scheduled due to unavoidable circumstances.
— 14 Reels Plus (@14ReelsPlus) December 4, 2025
This is a painful moment for us, and we truly understand the disappointment it brings to every fan and movie lover awaiting the film.
We are working…
आपको बता दें प्रोडक्शन हाउस, 14 रील्स प्लस ने 4 दिसंबर को सोशल मीडिया पर बताया कि फिल्म 'अनावश्यक हालात' की वजह से पोस्टपोन कर दी गई है. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "भारी मन से, हमें आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि 'अखंडा 2' अनावश्यक हालात की वजह से तय समय पर रिलीज नहीं हो पाएगी. यह हमारे लिए एक दुख का पल है और हम सच में समझते हैं कि इससे फिल्म का इंतजार कर रहे हर फैन और मूवी लवर को कितनी निराशा होती है.हम इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं.हुई परेशानी के लिए हम दिल से माफी मांगते हैं.आपका सपोर्ट हमारे लिए बहुत मायने रखता है.हम बहुत जल्द एक पॉजिटिव अपडेट शेयर करने का वादा करते हैं".
Akhanda 2 का ‘Thaandavam’ Song हुआ Launch Nandamuri Balakrishna ने बताया अपना 50 सालों का सफर
'अखंडा 2' को क्यों किया गया पोस्टपोन? (Why was Akhanda 2 postponed)
बता दें 4 दिसंबर,गुरुवार को 'अखंडा 2' की रिलीज से एक दिन पहले, इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड ने अनाउंस किया कि मद्रास हाई कोर्ट ने अखंड 2 की रिलीज पर रोक लगाने का ऑर्डर पास किया है. इरोस द्वारा शेयर किए गए एक प्रेस नोट में कहा गया है कि यह अपील इरोस ने 14 रील्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ अपने लंबे समय से चले आ रहे आर्बिट्रल अवॉर्ड के संबंध में फाइल की थी, जिसके तहत इरोस लगभग ₹8 करोड़ के मनी डिक्री का अवॉर्ड होल्डर है.इरोस ने इस अवॉर्ड को असरदार तरीके से लागू करने के लिए कोर्ट से तुरंत अंतरिम उपाय करने की मांग की.
कानूनी पचड़े में फंसी 'अखंडा 2'
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/19/akhanda-2-film-2025-11-19-17-02-01.jpg)
वहीं इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड ने तर्क दिया कि 14 रील्स का अखंडा 2 को रिलीज़ करने की कोशिश करना “आर्बिट्रल अवॉर्ड को तोड़ने और कानूनी रूप से तय फाइनेंशियल जिम्मेदारियों का पालन करने से बचने की एक इनडायरेक्ट कोशिश थी”.आखिरकार, जस्टिस एसएम सुब्रमण्यम और जस्टिस सी. कुमारप्पन की एक डिवीजन बेंच ने अखंड 2 की किसी भी रिलीज़, डिस्ट्रीब्यूशन या कमर्शियल इस्तेमाल पर रोक लगाने का ऑर्डर पास किया, जब तक कि कोर्ट के आगे के ऑर्डर इसकी इजाजत न दें.
Akhanda 2 Release Date: बालाकृष्णा नन्दमूरि की ‘अखंड 2’ रिलीज़ डेट कन्फर्म
'अखंडा 2' स्टारकास्ट (Akhanda 2 Starcast)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/19/akhanda-2-movie-2025-11-19-17-02-01.jpg)
'अखंडा 2' में नंदमुरी बालकृष्ण और संयुक्ता मुख्य भूमिका में हैं. आधी पिनिसेट्टी भी खलनायक की भूमिका में हैं. 'खेल खेल में' एक्ट्रेस प्रज्ञा जयसवाल और 'बजरंगी भाईजान' स्टार मुन्नी उर्फ ​​हर्षाली मल्होत्रा ​​भी अहम किरदार में नजर आएंगी.
Frequently Asked Questions (FAQ)
1. क्या अखंडा 2 की रिलीज़ 5 दिसंबर को तय थी? (Was Akhanda 2 supposed to release on December 5?)
हाँ, अखंडा 2 को शुक्रवार, 5 दिसंबर को रिलीज़ किया जाना था.
2. फिल्म की रिलीज़ क्यों टाली गई? (Why was the release of Akhanda 2 postponed?)
निर्माताओं ने कोई विस्तृत कारण नहीं बताया, लेकिन माना जा रहा है कि कुछ अनपेक्षित परिस्थितियों के कारण रिलीज़ रोकी गई.
3. रिलीज़ टलने की घोषणा कब हुई? (When was the postponement announced?)
प्रीव्यू शो शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले मेकर्स ने अचानक रिलीज़ स्थगित कर दी.
4. क्या फिल्म का प्रमोशन पहले से चल रहा था? (Had promotions already begun?)
हाँ, नंदमुरी बालकृष्ण और टीम ने रिलीज़ से कई हफ़्ते पहले तेलुगु राज्यों में प्रमोशन किया था.
5. क्या नई रिलीज़ डेट घोषित हुई है? (Is there a new release date for Akhanda 2?)
अभी तक मेकर्स की ओर से कोई नई रिलीज़ डेट जारी नहीं की गई है.
Tags : Akhanda 2 cast | Akhanda 2 Release Date | Akhanda 2 story
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/cover2669-2025-11-28-20-25-24.png)