/mayapuri/media/media_files/2025/11/25/akhanda-2-2025-11-25-16-57-15.jpg)
नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) और ब्लॉकबस्टर मेकर बोयापति श्रीनु (Boyapati Srinu) की बहुप्रतीक्षित धार्मिक एक्शन फिल्म ‘अखंडा 2: थांडव’ (Akhanda 2: Thaandavam) जल्द ही दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है. ‘अखंडा’ जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद दोनों की यह चौथी कोलैबोरेशन है, इसलिए फैंस का एक्साइटमेंट दोगुना हो चुका है. फिल्म को 14 Reels Plus के बैनर तले राम अचंता (Ram Achanta) और गोपीचंद अचंता (Gopichand Achanta) ने भव्य स्केल पर प्रोड्यूस किया है, जबकि M तेजस्विनी नंदमुरी इसे प्रस्तुत कर रही हैं. (Nandamuri Balakrishna Boyapati Srinu Akhanda 2 Thaandavam)
![]()
पहले से रिलीज हुए गानों, टीज़र और मोशन पोस्टर्स ने दर्शकों में खूब उत्सुकता जगा दी थी. अब हाल ही में फिल्म का थिएटर ट्रेलर बैंगलोर में बड़े स्तर पर लॉन्च किया गया, जहां कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार (Shiva Rajkumar) की उपस्थिति ने इवेंट को और खास बना दिया. लॉन्च इवेंट में फिल्म की टीम ने बताया कि ‘अखंडा 2’ न सिर्फ आध्यात्मिक तत्वों से भरी है, बल्कि इसे पहले भाग से कई गुना बड़े स्केल, भारी एक्शन और दमदार ड्रामा के साथ बनाया गया है. ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फिल्म का बज़ और भी तेज़ हो गया है, और फैंस इसे बालकृष्ण के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बता रहे हैं. (Fourth collaboration Nandamuri Balakrishna Boyapati Srinu)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/25/586257743_879981244407837_2616339087154389408_n-2025-11-25-16-42-31.jpg)
क्या है ट्रेलर में
ट्रेलर की शुरुआत एक चेतावनी से होती है—कुछ बाहरी और अंदरूनी ताकतें भारत की आध्यात्मिक नींव को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं. उनका उद्देश्य सनातन हिंदू धर्म को मिटाना और देश में डर व भ्रम फैलाना है. दुश्मनों की इन साजिशों के बीच नंदमुरी बालकृष्ण एक बार फिर जबरदस्त एक्शन मोड में दिखते हैं. वे पहले एक आम आदमी की तरह अपराधियों को धूल चटाते हैं और फिर एक साधु के अवतार में दुष्ट शक्तियों का सामना करते हैं. बालकृष्ण का गुस्सा, उनकी रफ्तार, उनका वॉक और तीखे डायलॉग उन्हें एक ‘दिव्य रक्षक’ जैसा प्रभाव देते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BODc3ZjFlY2EtOTI0MS00ZmE4LThmMDItYzJjNTliMGUzOTA0XkEyXkFqcGc@._V1_-863759.jpg)
![]()
जीत गांगुली और देव प्रोजापति 2 के लिए एक हाई एनर्जी टाइटल ट्रैक के साथ लौटे
फिल्म में आधी पिनिसेटी (Aadhi Pinisetty) एक बेहद खतरनाक विलन के रूप में नज़र आते हैं. वहीं बॉलीवुड की चाइल्ड स्टार हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) की छोटी लेकिन अहम मौजूदगी भी ट्रेलर में खास जगह बनाती है, जिसे देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. ट्रेलर में महाकुंभ, भगवान हनुमान, हवन, जादूगर जैसे शक्तिशाली विजुअल्स की झलक मिलती है, जो कहानी को रहस्यमयी और भव्य टोन देते हैं. सोशल मीडिया पर दर्शक इन रिचुअल्स, विजुअल्स और ट्रेलर की ऊर्जा की जमकर तारीफ कर रहे हैं. (Akhanda 2 production by 14 Reels Plus)
![]()
/mayapuri/media/post_attachments/indiaglitz.com/wp-content/uploads/2025/11/akhanda-2-trailer-496240.jpg)
बोयापति श्रीनु का विज़न
बोयापति श्रीनु (Boyapati Srinu) इस बार एक और बड़े विज़न के साथ लौटे हैं. उन्होंने कहानी को केवल भारत की सीमाओं में नहीं बांधा, बल्कि इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा, एंटी-इंडिया साजिश और आध्यात्मिक शक्ति—इन तीनों पहलुओं को जोड़कर एक विशाल नैरेटिव तैयार किया है. (Ram Achanta Gopichand Achanta Akhanda 2 producers)
/mayapuri/media/post_attachments/2024/10/Akhanda-2-on-floors-686159.jpg)
Global Peace Honours 2025 में Shah Rukh Khan और Nita Ambani ने शहीदों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
कब होगी रिलीज
आपको बता दें कि बालकृष्ण की अपकमिंग फिल्म 'अखंडा 2', साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'अखंडा' का सीक्वल है. फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) और संयुक्ता जैसे कलाकार भी होंगे. यह 5 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होगी.
Dharmendra: धर्मेंद्र के निधन के बाद दादा की अस्थियां लेने श्मशान पहुंचे करण देओल
FAQ
1. ‘अखंडा 2: थांडव’ कब रिलीज़ होने जा रही है?
फिल्म जल्द ही दुनियाभर में रिलीज़ होने वाली है, हालांकि रिलीज़ की सटीक तारीख अभी घोषित नहीं हुई है।
2. इस फिल्म के मुख्य कलाकार कौन हैं?
फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण मुख्य भूमिका में हैं, और इसे बोयापति श्रीनु ने निर्देशित किया है।
3. ‘अखंडा 2: थांडव’ किस जॉनर की फिल्म है?
यह एक धार्मिक एक्शन फिल्म है, जिसमें भारी विजुअल्स और धमाकेदार एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे।
4. यह फिल्म कितनी बार दोनों की कोलैबोरेशन है?
‘अखंडा 2: थांडव’ नंदमुरी बालकृष्ण और बोयापति श्रीनु की चौथी कोलैबोरेशन है।
5. फिल्म के प्रोड्यूसर कौन हैं?
फिल्म को 14 Reels Plus के बैनर तले राम अचंता और गोपीचंद अचंता ने प्रोड्यूस किया है।
Akhanda 2 | Thaandavam Song Launch | Nandamuri Balakrishna Hindi Mass Speech at Akhanda 2 Event | Akhanda 2 story | Akhanda 2 Release Date | Akhanda 2 cast not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)