Advertisment

Diljit Dosanjh ने उज्जैन में बाबा महाकाल के किए दर्शन

ताजा खबर: इंदौर में लाइव कॉन्सर्ट करने के बाद पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ उज्जैन पहुंचे. जहां पहुंचकर सिंगर ने बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया.

New Update
Diljit Dosanjh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में लाइव कॉन्सर्ट करने के बाद पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ उज्जैन पहुंचे. जहां पहुंचकर सिंगर ने बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान दिलजीत ने भस्म आरती में भी हिस्सा लिया. वहीं भस्म आरती के दौरान उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का ध्यान किया.

दिलजीत दोसांझ ने शेयर की वीडियो

आपको बता दें दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर किया जिसमें वह महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं.  वीडियो में दिलजीत ने मैचिंग पगड़ी के साथ सफेद धोती पहनी हुई थी.वह पवित्र स्थान पर हाथ जोड़कर और आंखें बंद करके प्रार्थना करते हुए बैठे नजर आए.इस वीडियो को शेयर करते हुएदिलजीत ने लिखा, “जय श्री महाकाल”.

19 दिसंबर को मुंबई में परफॉर्म करेंगे दिलजीत

Diljit Dosanjh adds new show in Delhi, to perform in Jaipur and Mumbai

दिलजीत दोसांझ ने अपने दिल-लुमिनाती इंडिया टूर की शुरुआत दिल्ली, जयपुर और हैदराबाद में एक मेगा शो के साथ की.इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता और बेंगलुरु में भी परफॉर्म किया.आने वाले दिनों में वे चंडीगढ़ और गुवाहाटी में भी परफॉर्म करेंगे.हाल ही में दिलजीत ने यह भी घोषणा की कि वह मुंबई में भी प्रदर्शन करेंगे.उन्होंने एक बयान में कहा, "मुंबई एक ऐसा शहर है जो किसी और जैसा नहीं है - सपनों का शहर, जादू का शहर! मैं आखिरकार अपने प्रशंसकों के लिए दिल-लुमिनाती अनुभव लाने के लिए रोमांचित हूं". मुंबई शो 19 दिसंबर को होगा.

दिलजीत दोसांझ ने दी प्रतिक्रिया

दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपने इंदौर कॉन्सर्ट के दौरान जोरदार बयान दिया था. दिलजीत ने अपना संगीत कार्यक्रम उर्दू कवि राहत इंदौरी को समर्पित किया, जो इंदौर के निवासी थे और अगस्त 2022 में उनका निधन हो गया.जिसका वीडियो सिंगर ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने कहा, "अगर खिलाफ है होने दो जान थोड़ी है, ये सब धुआं है कोई आसमान थोड़ी है, सब का खून है शामिल यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है." इस वीडियो को शेयर करते हुए दिलजीत ने कहा, "लव यू इंदौर बहुत प्यार. कल का कॉन्सर्ट राहत इंदौरी साहब के नाम रहेगा. दिल-लुमिनाती टूर वर्ष 24". दरअसल, दिलजीत के कॉन्सर्ट से एक दिन पहले इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में मांस और शराब की बिक्री के खिलाफ बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया था. खबरों के मुताबिक, कार्यक्रम स्थल पर शराब या मांस नहीं परोसा गया. 

टिकट की कालाबाजारी पर बोले दिलजीत

Diljit Dosanjh and his ultimate sneaker moments | GQ India

वहीं दिलजीत ने टिकट की कालाबाजारी पर बात करते हुए कहा, “लंबे समय से हमारे देश में लोग मेरे खिलाफ यह कहते आ रहे हैं कि टिकट ब्लैक में बेचे जा रहे हैं.इसलिए, इसमें मेरी कोई गलती नहीं है कि टिकट ब्लैक में बेचे जा रहे हैं.अगर आप 10 रुपये का टिकट खरीदकर 100 रुपये में बेचते हैं, तो इसमें कलाकार की क्या गलती है? मुझे राहत इंदौरी की कविता याद आती है”. 

Read More

कपिल शर्मा के शो में Rekha ने प्यार को लेकर शेयर किए अपने विचार

Sonu Sood की फिल्म Fateh का टीजर आउट

Ranbir Kapoor ने Animal 3 को लेकर शेयर किया बड़ा अपडेट

दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट के टिकटों की कालाबाजारी पर दी प्रतिक्रिया

Advertisment
Latest Stories