Advertisment

Paresh Rawal के Hera Pheri 3 छोड़ने पर हुआ मेकर्स को बड़ा नुकसान,Akshay Kumar के वकील ने दिया बयान

ताजा खबर: Paresh Rawal के 'Hera Pheri 3' छोड़ने पर Akshay Kumar के प्रोडक्शन हाउस का रिप्रेजेंट करने वाली वकील Pooja Tidke ने बताया कि इसके गंभीर कानूनी परिणाम होंगे.

New Update
Akshay Kumar lawyer
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) को लेकर विवाद लगातार जारी है. परेश रावल (Paresh Rawal) के इस प्रोजेक्ट से बाहर होने के बाद से और भी बवाल मच गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार ने परेश रावल के इस कदम के लिए उन पर मुकदमा दायर किया है. वहीं अब अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस का रिप्रेजेंट करने वाली वकील पूजा तिडके (Pooja Tidke) ने बताया कि इसके गंभीर कानूनी परिणाम होंगे.

फिल्म से परेश रावल के जाने से हुआ मेकर्स को बड़ा नुकसान

Paresh Rawal and akshay kumar

आपको बता दें कि अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस का रिप्रेजेंट करने वाली वकील पूजा तिडके ने कहा कि, "मुझे लगता है कि इसके गंभीर कानूनी परिणाम होंगे. इससे निश्चित रूप से फ्रैंचाइज़ को नुकसान होगा. हमने उन्हें पत्र लिखकर बताया है कि इसमें कई कानूनी परिणाम शामिल हैं. कलाकारों, क्रू, प्रमुख वरिष्ठ अभिनेताओं, लॉजिस्टिक्स उपकरणों और ट्रेलर की शूटिंग पर खर्च किए गए हैं".

वकील पूजा तिडके ने कही ये बात

hera pheri director priyadarshan

इसके साथ- साथ  वकील पूजा तिडके ने आगे कहा कि परेश रावल ने जनवरी में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस प्रोजेक्ट में अपनी भागीदारी का स्पष्ट संकेत दिया था. उन्होंने कहा कि, "इसके बाद, ट्रेलर की शूटिंग के लिए कॉन्ट्रैक्ट किए गए. हकीकत में फिल्म के लगभग साढ़े तीन मिनट के कुछ हिस्से की शूटिंग हो चुकी थी. अचानक, कुछ दिन पहले हमें परेश जी से एक नोटिस मिला जिसमें कहा गया था कि वह अब फिल्म से जुड़े नहीं हैं और फिल्म से जुड़ना नहीं चाहते हैं. इसलिए जाहिर है. यह सभी को चौंका देने वाला और आश्चर्यचकित करने वाला है".

परेश रावल को दिया गया है सात दिन का समय

 Paresh Rawal

वहीं वकील पूजा तिडके ने कहा कि "कॉन्ट्रैक्ट से पीछे हटने से फिल्म के लिए "गंभीर परिणाम" होते हैं. इसमें फिल्म के लिए प्रतिबद्ध अभिनेताओं, पूरी फ्रैंचाइजी के लिए प्रतिष्ठा को नुकसान शामिल है. जाहिर है दर्शकों के बीच काफी निराशा है. इसलिए हम आशावादी हैं कि चीजें ठीक हो जाएंगी, लेकिन अभी हम कानूनी मुद्दों का सामना कर रहे हैं".हालांकि परेश ने अभी तक कानूनी नोटिस का जवाब नहीं दिया है, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्होंने अभिनेता को जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया है. परेश से मांगे जा रहे हर्जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनके फैसले से निर्माताओं को "नुकसान" हुआ है. 

साल 2000 में रिलीज हुई थी फिल्म 'हेरा फेरी'

Hera Pheri 3

प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित पहली फिल्म हेरा फेरी (2000) में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने तीन असहाय व्यक्तियों की भूमिका निभाई थी, जो पैसे कमाने की योजना में फंस जाते हैं, जिससे अराजक और हास्यास्पद स्थितियाँ पैदा होती हैं. यह फिल्म एक बड़ी हिट बन गई और आज भी अपनी कॉमेडी टाइमिंग और यादगार अभिनय के लिए इसे खूब पसंद किया जाता है. सीक्वल, फिर हेरा फेरी (2006) में तीन किरदारों की कहानी को आगे बढ़ाया गया. अब, दर्शक तीसरी किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Tags : akshay kumar new film | akshay kumar new movie | akshay kumar new project | akshay kumar news | akshay kumar news in hindi | big update on Hera Pheri 3 | Akshay Kumar on Hera Pheri 3 | Film Hera Pheri 3 | hera pheri 3 shooting starts | Hera Pheri 3 update | paresh rawal films | paresh rawal latest news | paresh rawal movies | paresh rawal movie list | paresh rawal news | paresh rawal new comedy movies 

Read More

Urvashi Rautela Cannes Look: बिकिनी बैग लिए रेड कार्पेट पर दिखी उर्वशी रौतेला, कान्स में बना चर्चा का विषय

Kantara Chapter 1 postponed: Rishab Shetty स्टारर कंतारा चैप्टर 1 होगी पोस्टपोन, मेकर्स ने जारी किया बयान!

Dipika Kakar Health Update: दीपिका कक्कड़ की बिगड़ी हालत, Shoaib Ibrahim ने फैंस से लगाई दुआ करने की गुहार

Athiya Shetty QUIT Bollywood: Suniel Shetty की बेटी अथिया शेट्टी ने छोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री, बोली- 'मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है'

Advertisment
Latest Stories