Advertisment

Urvashi Rautela Cannes Look: बिकिनी बैग लिए रेड कार्पेट पर दिखी उर्वशी रौतेला, कान्स में बना चर्चा का विषय

ताजा खबर: Urvashi Rautela ने एक बार फिर Cannes में अलग ही लुक क्रिएट किया. इस बार वह इवेंट में तोते के साथ नहीं बल्कि बिकिनी डिजाइन वाला बैग लेकर पहुंचीं.

New Update
Urvashi Rautela Cannes Look
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Urvashi Rautela Cannes Look: फ्रांस में आयोजित हो रहे 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में दुनियाभर की हस्तियां अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) एक बार फिर अपने ग्लैमरस अंदाज और अनोखे फैशन सेंस की वजह से चर्चा में आ गई हैं. उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर कान्स (Urvashi Rautela Cannes 2025) में अलग ही लुक (Urvashi Rautela Cannes New Look) क्रिएट किया. इस बार वह इवेंट में तोते के साथ नहीं बल्कि बिकिनी डिजाइन वाला बैग लेकर पहुंचीं. एक्ट्रेस से इस बैग की चर्चा हर तरफ हो रही हैं.

उर्वशी रौतेला ने अपने अनोखे लुक से किया सबको हैरान

Urvashi Rautela cannes look

आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला  कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक की वजह से धमाल मचाती हुई नजर आती हैं. इस बार उन्होंने अपने अनोखे हैंडबैग से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. जूडिथ लीबर (Judith Leiber) कॉउचर द्वारा डिज़ाइन किए गए इस ब्रा डिजाइन बैग में डायमंड नेकलेस की झलक ने इसे और भी आकर्षक बना दिया. उर्वशी ने पेस्टल कलर की ड्रेस के साथ इस 5.32 लाख रुपये के बैग को कैरी किया और रेड कार्पेट पर अपने अनोखे स्टाइल से सबको हैरान कर दिया. उर्वशी रौतेला ने इस खूबसूरत आउटफिट के साथ पिंक नेकलेस पहना है. इसके साथ ही उनका हेयरस्टाइल भी काफी अच्छा लग रहा है.

फैंस ने जाहिर की प्रतिक्रिया (Fans Reaction)

Urvashi Rautela

वहीं उर्वशी रौतेला के इस शानदार अंदाज को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके इस क्लच को खूब पसंद किया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "एक सेकंड..यह किस तरह का बैग है???" जबकि दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, "बैग का डिजाइन थोड़ा कैजुअल है". जबकि तीसरे यूजर ने लिखा, "वह क्लच खतरनाक है".

तोते क्लच लेकर पहुंची थी उर्वशी 

Urvashi Rautela

इससे पहसे कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने पहले दिन एक्ट्रेस ने नीले, लाल और पीले रंग के बोल्ड शेड्स में एक आकर्षक गाउन पहना था. रंग-बिरंगे टियारा ने इस गाउन को और भी आकर्षक बना दिया. हालांकि, असली आकर्षण उनका क्रिस्टल-एम्बेलिश्ड तोते के आकार का क्लच था, जिसकी कीमत इंस्टाग्राम फैशन वॉचडॉग डाइट सब्या के अनुसार 4,68,064 रुपये बताई गई है.

उर्वशी रौतेला का वर्कफ्रंट (Urvashi Rautela Workfront)

Daaku Maharaaj

वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला को आखिरी बार तेलुगु फिल्म ‘डाकू महाराज’ (Daaku Maharaaj) में नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) के साथ देखा गया था.

Tags : Cannes Film Festival 2025 | Cannes Film Festival 2025 look | Cannes Film Festival 2025 Schedule | Cannes Film festival France | cannes film festival 2025 indian

Read More

Kantara Chapter 1 postponed: Rishab Shetty स्टारर कंतारा चैप्टर 1 होगी पोस्टपोन, मेकर्स ने जारी किया बयान!

Dipika Kakar Health Update: दीपिका कक्कड़ की बिगड़ी हालत, Shoaib Ibrahim ने फैंस से लगाई दुआ करने की गुहार

Athiya Shetty QUIT Bollywood: Suniel Shetty की बेटी अथिया शेट्टी ने छोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री, बोली- 'मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है'

APJ Abdul Kalam Biopic: धनुष अब बनेंगे 'मिसाइल मैन' एपीजे अब्दुल कलाम, कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया गया एलान

 

Advertisment
Latest Stories