Advertisment

अक्षय कुमार की देशप्रेम से भरी फिल्म ‘Sky Force’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च

ताजा खबर: अक्षय कुमार की फिल्म ‘Sky Force’ का ट्रेलर 5 जनवरी को लॉन्च किया गया. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय कुमार और वीर पहारिया ने बुलेट पर धांसू अंदाज में एंट्री ली.

New Update
Akshay Kumar patriotic film Sky Force
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

खिलाड़ी कुमार उर्फ अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘Sky Force’  का कल यानि 5 जनवरी को ट्रेलर मुंबई में लॉन्च किया गया. इस इवेंट में फिल्म के हीरो अक्षय कुमार और वीर पहारिया ने बुलेट (बाइक) पर धांसू अंदाज में एंट्री ली. 

ऐसा था लुक 

बात करें इवेंट की तो इस इवेंट में अक्षय और वीर प्रोफेशन लुक में नज़र आए. इस दौरान अक्षय ग्रे शर्ट के साथ ब्लैक कलर की ब्लेजर और पैंट पहने पहुंचे थे. उन्होंने अपने लुक को ब्लैक शूज के साथ पूरा किया था. वहीँ शिखर पहाड़िया ने इवेंट के लिए ऑल ब्लैक लुक चुना. इस दौरान निर्देशक अभिषेक कपूर, दिनेश विजान, अमर कौशिक और ज्योति देशपांडे भी मौजूद रहें.

‘Sky Force’  के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अक्षय ने बताया कि फिल्म में पाकिस्तान के राष्ट्रपति की जो आवाज सुनाई दी वह उस समय के राष्ट्रपति की असल आवाज है.

फ्लॉप फिल्मों पर अक्षय ने दी प्रतिक्रिया 


‘Sky Force’  के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय कुमार से पत्रकारों ने कई सवाल भी पूछे. इस सेशन में अक्षय से फ्लॉप फिल्मों के बारे में भी पूछा गया. जिसके जवाब में उन्होंने कहा, “पहली बार ऐसा नहीं हुआ है, जब मेरी फिल्म ने अच्छा बिजनेस नहीं किया. पहले भी कई बार मेरी फिल्में फ्लॉप साबित हुई है. अच्छी बात ये है कि मैं कभी हार नहीं मानता हूँ. मैं हमेशा मेहनत करना रहता हूँ. लोगों को जो कहना है, वह कहते ही रहेंगे.”

अक्षय ने आगे कहा, “मुझे बहुत लोग सलाह देते हैं कि मैं साल में सिर्फ एक या दो फिल्में करूं. मैं बस लोगों को एक बात समझाने की कोशिश करता हूँ कि अगर मैं फिल्मों में काम नहीं करूं तो क्या करूं?  इन फिल्मों ने मेरा करियर बनाया है. मैं मेहनत करना बंद नहीं कर सकता हूँ. लोग कहते हैं कि मैं कंटेंट बेस्ड काम नहीं करूं लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकता. मुझे हर तरह का काम करना है.”

‘Sky Force’  को वीर पहाड़िया की जरूरत थी- अक्षय 

अक्षय कुमार ने वीर पहाड़िया को इस फिल्म का हिस्सा बनाने पर कहा कि इस फिल्म में उनकी जरूरत थी और उन्हें ये भूमिका मिल गई, और यही सबसे जरूरी बात है. हमें फिल्म के लिए ईमानदार रहना चाहिए. अगर फिल्म को किसी नए इंसान की जरूरत है, तो क्यों नहीं?वीर पहारिया  ने कहा


वहीँ फिल्म में अक्षय के साथ नज़र आने वाले एक्टर वीर पहारिया  ने कहा कि मुझे स्टोरीलाइन पसंद है और इसीलिए मैंने इसमें हिस्सा लिया. ये इस बारे में नहीं है कि मेरी भूमिका क्या है या मेरी भूमिका उनसे बड़ी है या नहीं. फिल्म अच्छी है.

क्या आप दिनेश विजान के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा होंगे,  इस सवाल पर अक्षय अक्षय ने कहा, “मैं क्या कह सकता हूँ? दिनेश और ज्योति को ये तय करना होगा. वे पैसे लगाने वाले हैं और अमर कौशिक को डायरेक्ट करना है.”

वहीँ इस साल आपकी कितनी फिल्में आएंगी, इसके जवाब में अक्षय ने बताया कि इस साल उनकी 3 फिल्में आएंगी. 

‘Sky Force’  फिल्म वीर पहारिया की डेब्यू फिल्म है. इस फिल्म में वह स्क्वॉड्रन लीडर अजमादा बोप्पय्या देवय्या की भूमिका निभा रहे हैं. वहीँ इस फिल्म में सारा अली खान उनकी पत्नी का रोल निभा रही है. फिल्म में एक्ट्रेस निमरत कौर भी है. 

आपको बता दें कि अक्षय कुमार और वीर पहाडिया स्टारर यह फिल्म 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान वायु युद्ध की सत्य घटनाओं पर आधारित है. ‘स्काई फ़ोर्स’ गणतंत्र दिवस के मौके पर 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.  

By-Priyanka Yadav


 Read More

Advertisment
Latest Stories