Advertisment

करण जौहर की अनटाइटल फिल्म में नजर आएंगे अक्षय कुमार,अनन्या और आर माधवन

ताजा खबर: धर्मा प्रोडक्शन की नई फिल्म में अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे पहली बार साथ काम करते नजर आएंगे. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर इस बायोपिक की घोषणा की है.

Akshay Kumar R Madhavan and Ananya Pandey
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी बैक-टू बैक फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं अब एक्टर की नई फिल्म का एलान हो गया हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. यही नहीं ये तीनों स्टार्स भारत के टॉप बैरिस्टर सी. शंकरन नायर पर आधारित आगामी ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म में स्क्रीन स्पेस शेयर  करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 

14 मार्च 2025 को रिलीज होगी फिल्म 

आपको बता दें आज, 18 अक्टूबर 2024 को धर्मा मूवीज़ के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने अपनी आगामी फिल्म की घोषणा की. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "एक अनकही कहानी, एक अनसुना सच. अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे स्टारर अनटाइटल फिल्म. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित, आधिकारिक घोषणा की गई कि फिल्म 14 मार्च, 2025 को रिलीज होगी.

कौन थे सी शंकरन नायर?

कौन थे सी शंकरन नायर? इनपर बन रही बायोपिक में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे  आर माधवन - Know about C Sankaran Nair in whose biopic movie Akshay Kumar  and R Madhavan will be seen - GNT

नायर मद्रास उच्च न्यायालय में वकील और न्यायाधीश थे. उन्होंने हमेशा सत्य का साथ दिया और झूठ के खिलाफ लड़ाई लड़ी. नायर का जन्म 11 जुलाई, 1857 को केरल के पलक्कड़ में हुआ था. उन्हें सबसे कम उम्र का मलयाली कांग्रेस अध्यक्ष भी बनाया गया था.

हाउसफुल 5 की शूटिंग पूरी करके वापस लौटे अक्षय कुमार

फिलहाल इस समय अक्षय कुमार अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म हाउसफुल 5 की तैयारियों को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म क्रू एक क्रूज पर शूटिंग कर रहा था जिसके बाद हाउसफुल 5 की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं. यहीं नहीं एक्टर अब लंबी शूटिंग के बाद वापस मुंबई लौट आए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म जलियांवाला बाग की घटना से जुड़ी ऐतिहासिक और कानूनी लड़ाई को जीवंत करेगी, जिसमें ब्रिटिश शासन के खिलाफ न्याय की तलाश में सी. शंकरन नायर द्वारा किए गए सराहनीय प्रयासों और चुनौतियों को दिखाया जाएगा.

6 जून 2025 को रिलीज होगी हाउसफुल 5

इससे पहले, हाउसफुल 5 की प्रोडक्शन कंपनी, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट ने पूरे कलाकारों की एक ग्रुप फोटो शेयर की थी. फोटो में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सौंदर्या शर्मा, डिनो मोरिया, श्रेयस तलपड़े, निकितिन धीर, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, रंजीत और आकाशदीप साबिर शामिल थे. तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, हाउसफुल 5 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली है.

आखिरी बार फिल्म 'खेल-खेल' में नजर आए थे अक्षय कुमार

पैसों के पीछे भागते हैं Akshay Kumar? एक्टर बोले- मैं काम, कमाई और कर्म में  विश्वास करता हूं - Akshay Kumar work kaam kamaayi karm upcoming movies  south indian remakes tmov - AajTak

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की पिछली फिल्म 'खेल-खेल' बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई थी.अनन्या पांडे हाल ही में 'CTRL' में नजर आई थीं, जिसमें दर्शक अनन्या की एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं. आर. माधवन भी 'शैतान' के बाद एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे. फिल्म फैंस इन तीनों स्टार्स की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Read More:

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने तमन्ना भाटिया से गुवाहाटी में की पूछताछ

Aasif Sheikh ने Salman Khan को लेकर शेयर किया पुराना किस्सा

Shah Rukh Khan ने कॉमेडी फिल्में करने की जताई इच्छा

Bigg Boss 18: चुम दरंग ने चाहत पांडे को दिया धक्का, हाथ से छीने बर्तन

#karan johar #akshay kumar #Actress Ananya Panday #R Madhvan
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe