/mayapuri/media/media_files/2026/01/20/akshay-kumar-2026-01-20-10-29-26.jpg)
Akshay Kumar: एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कार से जुड़ा एक हादसा सामने आया है, हालांकि राहत की बात यह है कि उस समय अक्षय कुमार गाड़ी में मौजूद नहीं थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मर्सिडीज कार उनके सिक्योरिटी स्टाफ की थी. बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे एक ऑटो को मर्सिडीज ने टक्कर मार दी, जिसके बाद वह ऑटो अक्षय की कार (Akshay Kumar Car Accident) से जा टकराया. हादसे का वीडियो सामने आते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इसी बीच यह भी जानकारी मिली है कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मनाकर विदेश यात्रा से लौटे थे और एयरपोर्ट से घर जा रहे थे.
Bhooth Bangla Release Date: अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूत बंगला’ की रिलीज डेट का हुआ एलान
कहां हुआ हैं अक्षय कुमार की कार का एक्सीडेंट? (Where did Akshay Kumar's car accident happen?)
दरअसल, शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक तेज़ रफ़्तार मर्सिडीज़ ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मारी, जो फिर अक्षय कुमार की सिक्योरिटी वैन से टकरा गया. टक्कर की वजह से सिक्योरिटी वैन एक्टर की SUV से टकरा गई, जिससे जुहू में सिल्वर बीच कैफे के पास कई एक्सीडेंट हुए. भयानक टक्कर के बावजूद, किसी की मौत नहीं हुई. ड्राइवर और पैसेंजर कुछ देर के लिए सिक्योरिटी गाड़ी के नीचे फंस गए थे, लेकिन कुछ ही सेकंड में उन्हें बचा लिया गया. इलाके के लोगों ने अक्षय कुमार को अपने गार्ड्स के साथ तुरंत अपनी SUV से बाहर निकलते और पीड़ितों की मदद करते देखा.
चश्मदीद ने बताया हादसे का मंजर
कार और ऑटो की टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए, जिसमें 2 लोग घायल भी हो गए. हालांकि हादसे के दौरान अक्षय कुमार गाड़ी में मौजूद नहीं थे. वहीं एक चश्मदीद ने बताया, “एक्सीडेंट देखना डरावना था लेकिन शुक्र है कि सभी सुरक्षित हैं.”
ऑटो-रिक्शा ड्राइवर के भाई ने मदद की गुहार लगाई
#WATCH | Mumbai | Brother of the auto-rickshaw driver who got injured in the accident, Mohammed Sameer says, "This incident happened around 8 to 8.30 pm. My brother was driving the rickshaw when Akshay Kumar's Innova and a Mercedes were behind it. When the Mercedes hit the… https://t.co/2AoRuMIQzspic.twitter.com/hMucT6mSvB
— ANI (@ANI) January 20, 2026
ऑटो-रिक्शा ड्राइवर के भाई मोहम्मद समीर ने ANI को बताया, "यह घटना रात करीब 8:00-8:30 बजे हुई. मेरा भाई रिक्शा चला रहा था, तभी अक्षय कुमार की इनोवा और एक मर्सिडीज उसके पीछे आ गई. जब मर्सिडीज ने इनोवा को टक्कर मारी, तो इनोवा रिक्शा से टकरा गई. इस वजह से, मेरा भाई और एक और पैसेंजर कार के नीचे फंस गए. पूरा रिक्शा खराब हो गया. मेरे भाई की हालत बहुत सीरियस है. मेरी बस यही रिक्वेस्ट है कि मेरे भाई का ठीक से इलाज हो और रिक्शा को हुए नुकसान का मुआवजा मिले. हमें और कुछ नहीं चाहिए".
Upcoming OTT Releases: इस हफ्ते OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने कब की थी शादी?
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने 17 जनवरी, 2001 को मुंबई में शादी की. उनके दो बच्चे हैं - बेटा आरव और बेटी नितारा.
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में (Akshay Kumar Upcoming Films)
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आखिरी बार 'जॉली LLB 3' में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया. एक्टर की अपकमिंग फिल्मों में 'भूत बंगला', 'हैवान', 'वेलकम टू द जंगल', 'हाउसफुल 3', 'स्त्री 3', 'पहला महायुद्ध' और 'दूसरा महायुद्ध' शामिल हैं.
Do Deewane Seher Mein Teaser: सिद्धांत चतुर्वेदी- मृणाल ठाकुर की ‘दो दीवाने सहर में’ का टीजर आउट
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. क्या अक्षय कुमार का एक्सीडेंट हुआ है? (Did Akshay Kumar meet with an accident?)
उत्तर: नहीं, अक्षय कुमार का कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ है. हादसे के वक्त वह कार में मौजूद नहीं थे.
Q2. किसकी कार का एक्सीडेंट हुआ था? (Whose car was involved in the accident?)
उत्तर: यह कार अक्षय कुमार की सिक्योरिटी टीम की थी, जो उनके काफिले का हिस्सा बताई जा रही है.
Q3. एक्सीडेंट कैसे हुआ? (How did the accident happen?)
उत्तर: रिपोर्ट्स के मुताबिक सामने से आ रही मर्सिडीज की टक्कर एक ऑटो से हुई, जिसके बाद ऑटो जाकर अक्षय की कार से टकरा गया.
Q4. क्या इस हादसे में कोई घायल हुआ? (Was anyone injured in the accident?)
उत्तर: फिलहाल किसी के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है.
Q5. हादसे का वीडियो वायरल क्यों हुआ? (Why did the accident video go viral?)
उत्तर: घटना का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे अफरा-तफरी और चर्चाएं तेज़ हो गईं.
Tags : Akshay kumar net worth | akshay kumar new film | akshay kumar new movie | akshay kumar movie
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/870541226526063880-2026-01-19-15-29-41.jpg)