Advertisment

Bhooth Bangla Release Date: अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूत बंगला’ की रिलीज डेट का हुआ एलान

ताजा खबर: Bhooth Bangla Release Date: अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की हॉरर कॉमेडी ‘भूत बंगला’ की रिलीज डेट का एलान कर दिया हैं.जिसके चलते दर्शकों को और इंतजार करना पड़ेगा.

New Update
Bhooth Bangla Release Date
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bhooth Bangla Release Date: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और निर्देशक प्रियदर्शन (Priyadarshan) 14 साल बाद एक बार फिर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’  (Bhooth Bangla)  में साथ नजर आने वाले हैं. इन दोनों की इस जोड़ी को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. फिलहाल फिल्म की शूटिंग जोरों पर चल रही है और लंबे समय से इसके इंतजार में बैठे फैंस के लिए मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया है. हालांकि, लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है, जिसके चलते दर्शकों को अब इसे देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.

Advertisment

Bhooth Bangla New Update: हैदराबाद में भूत बंगला के क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग करेंगे Akshay Kumar और Tabu, जानें पूरी डिटेल्स

किस दिन रिलीज होगी ‘भूत बंगला’? (‘Bhoot Bangla’ gets a new release date)

आपको बता दें कि मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ऑफिशियल पोस्टर शेयर करके रिलीज डेट कन्फर्म की. इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “बंगले से एक खबर आई है! 15 मई 2026 को दरवाज़े खुलेंगे. सिनेमाघरों में मिलते हैं भूत बांग्ला”.पहले यह फिल्म 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में आने वाली थी. 

Jana Nayagan Release Date: सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेट के लिए क्यों अटकी विजय की जन नायकन?

'भूत बंगला' में कौन- कौन से स्टार्स नजर आएंगे?

'भूत बंगला' में अक्षय कुमार और तब्बू के अलावा, इस फिल्म में जीशु सेनगुप्ता, राजपाल यादव, मिथिला पालकर और वामिका गब्बी भी हैं. इस फिल्म का निर्माण शोभा कपूर और एकता आर कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स ने अक्षय कुमार की केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग से किया है. फारा शेख और वेदांत बाली द्वारा सह-निर्मित, भूत बांग्ला में आकाश ए कौशिक की कहानी और रोहन शंकर, अभिलाष नायर और प्रियदर्शन द्वारा तैयार की गई पटकथा के साथ एक आकर्षक स्क्रिप्ट है. संवाद रोहन शंकर द्वारा लिखे गए हैं. 

Stranger Things Episode 9: क्या स्ट्रेंजर थिंग्स 5 का सीक्रेट एपिसोड 9 आज होगा रिलीज?

कहां चल रही हैं फिल्म की शूटिंग?

Bhoot Bangla

फिल्म को राजस्थान, जयपुर और हैदराबाद समेत कई जगहों पर शूट किया गया है, जिससे कहानी में स्केल और विज़ुअल रिचनेस आई है. फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने हाल ही में जयपुर सेट से एक इमेज शेयर की, जिसमें अक्षय, तब्बू का गर्मजोशी से गले लगाकर स्वागत करते हुए दिख रहे हैं. कैप्शन में लिखा था, "कुछ चीजें समय के साथ बेहतर और आइकॉनिक हो जाती हैं! प्रियदर्शन, अक्षय कुमार  और तब्बू साल बाद जयपुर में ‘भूत बंगला के लिए एक्शन में वापस आ रहे हैं". अनाउंसमेंट के बाद से ही इस रीयूनियन को फिल्म की खास बातों में से एक के तौर पर हाईलाइट किया गया है.

Dharmendra: इक्कीस कोरियोग्राफर ने धर्मेंद्र को लेकर किया शॉकिंग खुलासा

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में (Akshay Kumar Upcoming Films)

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आखिरी बार 'जॉली LLB 3' में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया. एक्टर की अपकमिंग फिल्मों में 'हैवान', ओह माय गॉड 3, 'वेलकम टू द जंगल', 'हाउसफुल 3', 'स्त्री 3', 'पहला महायुद्ध' और 'दूसरा महायुद्ध' शामिल हैं.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. ‘भूत बंगला’ किस जॉनर की फिल्म है? (What is the genre of the film ‘Bhooth Bangla’?)

‘भूत बंगला’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें डर और कॉमेडी का मज़ेदार तड़का देखने को मिलेगा.

Q2. ‘भूत बंगला’ के लीड एक्टर कौन हैं? (Who is the lead actor in Bhooth Bangla?)

इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

Q3. फिल्म का निर्देशन किसने किया है? (Who is directing Bhooth Bangla?)

‘भूत बंगला’ का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर प्रियदर्शन कर रहे हैं.

Q4. अक्षय कुमार और प्रियदर्शन कितने साल बाद साथ काम कर रहे हैं? (After how many years are Akshay Kumar and Priyadarshan collaborating again?)

दोनों 14 साल बाद किसी फिल्म में फिर से साथ काम कर रहे हैं.

Q5. क्या ‘भूत बंगला’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है? (Has the shooting of Bhooth Bangla begun?)

हाँ, फिल्म की शूटिंग फिलहाल जारी है.

Tags : Bhooth Bangla Movie | Tabu

Advertisment
Latest Stories