Advertisment

Housefull 5 Song Laal Pari Out: Akshay Kumar स्टारर Housefull 5 का पहला सॉन्ग 'लाल परी' आउट

ताजा खबर: Housefull 5 Song Laal Pari Out: निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अक्षय कुमार स्टारर 'हाउसफुल 5' के पहले गाने 'लाल परी' को रिलीज करके उत्साह को और बढ़ा दिया है.

New Update
Housefull 5 Song Laal Pari Out
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Housefull 5 Song Laal Pari Out: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल' (Housefull) के अगले पार्ट यानी 'हाउसफुल 5' (Housefull 5) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का टीजर (Housefull 5 Teaser) रिलीज किया था जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए. वहीं अब निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म के पहले गाने 'लाल परी' (Laal Pari) को रिलीज करके उत्साह को और बढ़ा दिया है. एक आलीशान क्रूज की पृष्ठभूमि में सेट किया गया यह हाई-एनर्जी पार्टी एंथम जिसे सुनकर आप शांत नहीं रह सकते।

डांस फ्लोर पर आग लगाते दिखे स्टार्स

आपको बता दें कि हाउसफुल 5 के सॉन्ग लाल परी को यो यो हनी सिंह और गतिशील सिमर कौर द्वारा गाया गया हैं. 'लाल परी' हनी सिंह द्वारा खुद रचित है, जिसके बोल उन्होंने और अल्फाज ने लिखे हैं। हनी सिंह की खास शैली के अनुरूप, इस ट्रैक में आकर्षक बीट्स और शानदार वोकल्स का मिश्रण है. हाउसफुल 5 का म्यूजिक टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है। इस गाने में हनी सिंह और अक्षय कुमार की शानदार जोड़ी को फिर से दिखाया गया है, जिसे रेमो डिसूजा की शानदार कोरियोग्राफी ने और भी बेहतर बनाया है। सोशल मीडिया पर पहले से ही धूम मचा रहे इस गाने के बोल से यह गाना निश्चित रूप से वायरल होने वाला है। गाने में अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फ़र्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ़, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे समेत कई डांस फ्लोर पर आग लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

हत्यारे के आने से फिल्म में आएगा दिलचस्प मोड़

housefull 5

वहीं हाल ही में हाउसफुल 5 के नए टीजर में फिल्म की स्टार कास्ट की झलकियां ही दिखाई गई हैं. टीजर में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज़, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर नजर आ रहे हैं. हालांकि, फिल्म में ट्विस्ट एक हत्यारे के आने से आता है जिसने अपना चेहरा नकाब से छिपा रखा है.

6 जून 2025 में रिलीज होगी 'हाउसफुल 5'(Housefull 5 Release on 6 june)

housefull 5

तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक आलीशान क्रूज पर सेट है और इसमें ढेर सारी हंसी, अप्रत्याशित ट्विस्ट और पैर थिरकाने वाला संगीत है. हाउसफुल 5 का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है और यह 6 जून 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

साल 2010 में रिलीज हुई थी फिल्म 'हाउसफुल'

housefull

housefull 2

housefull 3

housefull 4

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय कुमार की पहली हाउसफुल फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी और इसमें अक्षय कुमार के साथ जिया खान, अर्जुन रामपाल, जैकलीन फर्नांडीज, लारा दत्ता और चंकी पांडे मुख्य भूमिका में थे. फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म 2012 में सिनेमाघरों में आई. दूसरी ओर, हाउसफुल 3 और 4 क्रमशः 2016 और 2019 में रिलीज हुई थीं. इससे पहले रिलीज हुई सभी फिल्में सुपरहिट रही हैं और बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

Tags : housefull 5 cast | Housefull 5 Update | film ‘Housefull 5 | release date of Housefull 5 | Sajid Nadiadwala film Housefull 5 | ritesh deshmukh | actor sanjay dutt 

Read More:

Police Complaint Filed Against Sonu Nigam: Sonu Nigam के खिलाफ दर्ज हुई FIR, पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ा हैं मामला

Ullu App Row: 'House Arrest' में अश्लील कंटेंट दिखाने के चलते Ajaz Khan और निर्माता के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Nirmal Kapoor Death: Boney Kapoor ने अपनी मां Nirmal Kapoor के लिए लिखा इमोशनल नोट, बोले-'उन्होंने एक खुशहाल जीवन जिया'

Raid 2 and The Bhootnii Box Office Collection Day 1: क्या Ajay Devgn की 'Raid 2' और Sanjay Dutt की 'द भूतनी' ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया रिकॉर्ड?

Advertisment
Latest Stories