Advertisment

Raid 2 and The Bhootnii Box Office Collection Day 1: क्या Ajay Devgn की 'Raid 2' और Sanjay Dutt की 'द भूतनी' ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया रिकॉर्ड?

बॉक्स ऑफ़िस: The Bhootnii and Raid 2 Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' और संजय दत्त की 'द भूतनी' ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया हैं. 

author-image
By Asna Zaidi
New Update
The Bhootnii and Raid 2 Box Office Collection Day 1
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raid 2 box office collection day 1: अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' (Raid 2) आखिरकार 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज (Raid 2 Release) हो गई हैं. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया भी मिली हैं. यही नहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाकेदार ओपनिंग की हैं. लेकिन रेड 2 का सामना बॉक्स ऑफिस पर संजय दत्त की 'द भूतनी' (The Bhootnii) से हुआ जिसे दर्शकों की ओर से ठीक- ठाक प्रतिक्रिया (The Bhootnii Review) मिली. ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म 'रेड 2' और 'द भूतनी' ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन (Raid 2 and The Bhootnii box office collection) किया हैं. 

बॉक्स ऑफिस पर छाई रेड 2 (Raid 2 box office collection day 1)

दरअसल, Sacnilk.com द्वारा बताए गए शुरुआती अनुमानों के अनुसार, ‘रेड 2’ ने पहले दिन 19.71 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया हैं. देश भर में 34.36 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर हासिल की. ​​‘रेड 2’ ने महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा प्रदर्शन किया, जो अजय देवगन का लगातार गढ़ रहा है. इसके बाद गुजरात, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में भी अच्छी संख्या में फिल्म रिलीज हुई.

75वीं रेड मारते दिखते अजय देवगन

raid 2

'रेड 2' में अजय देवगन (Ajay Devgn film Raid 2), रितेश देशमुख, वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल मुख्य भूमिका में हैं. 'रेड' 2 का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने किया है. फिल्म रेड 2 को गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने प्रस्तुत किया है और यह पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा निर्मित है. राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित, 'रेड' 2 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रेड 2 में अजय देवगन के अधिकारी को भ्रष्ट और सत्ता के भूखे राजनेता दादाभाई उर्फ ​​रितेश देशमुख के खिलाफ एक रोमांचक बिल्ली-और-चूहे का पीछा करते हुए दिखाया गया है. 

संजय दत्त की 'द भूतनी' का नहीं चला कोई जादू (The Bhootnii Box Office Collection Day 1)

the bhootnii
वहीं दूसरी ओर संजय दत्त स्टारर 'द भूतनी' आज, 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज (The Bhootnii Release) हो चुकी है.  फिल्म में संजय दत्त के साथ- मौनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी भी मुख्य भूमिका में हैं. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिलक के मुताबिक, 'भूतनी' ने पहले दिन सिर्फ 65 लाख रुपये का कलेक्शन किया हालांकि, ये केवल शुरुआती आंकड़े हैं और आधिकारिक आंकड़े जारी होने के बाद इनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है.

हॉरर कॉमेडी से भरपूर हैं फिल्म 

the bhootnii

संजय दत्त की फिल्म द भूतनी हॉरर कॉमेडी से भरपूर हैं. 'द भूतनी' के कलाकारों (The Bhootnii Star Cast) में संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह (Sunny Singh),पलक तिवारी, (Palak Tiwari)आसिफ खान, निक और अन्य शामिल हैं. फिल्म का लेखन और निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है. इसे दीपक मुकुट और संजय दत्त ने सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित किया है. पहले फिल्म अक्षय कुमार की केसरी 2 से टकराने वाली थी. फिल्म अब 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. 

Tags : ajay devgan raid 2 | Ajay Devgn film Raid 2 | Ajay Devgn raid sequel | sanjay dutt | actor Ajay Devgn | ritesh deshmukh | Mouni Roy

Read More:

Vishnu Prasad Death: मलयालम एक्टर Vishnu Prasad का हुआ निधन, टीवी सेलेब्स ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Mujhse Shaadi Karogi 2: Varun Dhawan और Kartik Aaryan की जोड़ी 'मुझसे शादी करोगी' के सीक्वल में मचाएगी धमाल, जानें पूरा सच!

House Arrest Controversy: Ajaz Khan के 'हाउस अरेस्ट' में लड़के और लड़कियों ने दिखाए गंदे पोजिशन, शो को बंद करने की उठी मांग

Hania Aamir, Mahira Khan समेत कई पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में हुए ब्लॉक, फवाद खान का नाम लिस्ट से बाहर

 

Advertisment
Latest Stories