Advertisment

Dhurandhar में Akshaye Khanna की एंट्री नहीं थी आसान,मुकेश छाबड़ा का खुलासा

ताजा खबर: फिल्म धुरंधर इन दिनों हर तरफ चर्चा में है. रणवीर सिंह, आर. माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज सितारों से सजी इस फिल्म में एक परफॉर्मेंस ऐसी है

New Update
Dhurandhar में Akshaye Khanna की एंट्री नहीं थी आसान,मुकेश छाबड़ा का खुलासा
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: फिल्म धुरंधर (Dhurandhar movie)इन दिनों हर तरफ चर्चा में है. रणवीर सिंह, आर. माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज सितारों से सजी इस फिल्म में एक परफॉर्मेंस ऐसी है, जिसने दर्शकों को सबसे ज्यादा हैरान किया है—और वह है अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna Dhurandhar)का रहमान डकैत वाला किरदार. बेहद शांत, अंदर ही अंदर उबलता और डर पैदा करने वाला यह रोल फिल्म की सबसे यादगार चीज़ों में शामिल हो चुका है.

Advertisment

Read More: न्यूयॉर्क के नए मेयर Zohran Mamdani पर बना KBC का सवाल, सोशल मीडिया बोला– ‘अब ऑफिशियली बना स्टार’

रहमान डकैत के रूप में अक्षय खन्ना का असर (Rehman Dakait character)

अक्षय खन्ना ने इस किरदार को किसी जोर-शोर या ओवरड्रामा के बिना निभाया है. उनकी आंखों की खामोशी, बॉडी लैंग्वेज और सीमित संवादों के जरिए पैदा किया गया खौफ दर्शकों को लंबे समय तक याद रहता है. यही वजह है कि फिल्म देखने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा उन्हीं के किरदार को लेकर हो रही है. कई लोग तो यह भी कह रहे हैं कि ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस उनके करियर की बेहतरीन भूमिकाओं में से एक है.

लेकिन आसान नहीं था अक्षय को मनाना (Mukesh Chhabra casting)

Who is Mukesh Chhabra? From working as a background dancer to becoming  Bollywood's top casting director - All you need to know | Hindi Movie News  - Times of India

इस कामयाबी के पीछे एक दिलचस्प कहानी भी है. बहुत कम लोग जानते हैं कि ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना का होना लगभग तय ही नहीं था. कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने हाल ही में खुलासा किया कि अक्षय को इस फिल्म के लिए राजी करना उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं था.

मुकेश छाबड़ा के मुताबिक, जब वह इस प्रोजेक्ट से जुड़े, तब रणवीर सिंह पहले ही फिल्म साइन कर चुके थे. अक्सर ऐसा माना जाता है कि जब कोई बड़ा स्टार फिल्म में लॉक हो जाता है, तो बाकी कलाकार थोड़ा हिचकिचाते हैं. लेकिन मुकेश हर किरदार को बराबर अहमियत देते हैं. यही सोच शुरुआत में निर्देशक आदित्य धर को भी थोड़ी अजीब लगी थी.

Read More: Hrithik Roshan का जलवा बरकरार! बेटों संग डांस पर 182 मिलियन लोगों ने किया क्लिक

पहली बातचीत में ही डांट

एक इंटरव्यू में मुकेश छाबड़ा ने बताया कि अक्षय खन्ना को कॉल करने पर उन्हें पहली ही बात में डांट पड़ गई. अक्षय ने कहा, “पागल हो गया है क्या?” दरअसल, अक्षय अपनी प्राइवेट लाइफ और काम के चुनाव को लेकर बेहद सख्त माने जाते हैं. वह बहुत कम स्क्रिप्ट्स सुनते हैं और बिना पूरी तसल्ली के किसी फिल्म के लिए हां नहीं कहते.

चार घंटे की मीटिंग ने बदला फैसला

हालांकि, मुकेश छाबड़ा ने हार नहीं मानी. उन्होंने अक्षय (Dhurandhar cast) से सिर्फ इतना कहा कि एक बार स्क्रिप्ट सुन लीजिए, उसके बाद फैसला कीजिए. अक्षय ने अनमने मन से हामी भर दी. इसके बाद जो मीटिंग हुई, वह करीब चार घंटे तक चली. इस दौरान अक्षय चुपचाप कहानी सुनते रहे, बीच-बीच में सिगरेट पीते हुए हर डिटेल को समझते रहे.

जब कहानी खत्म हुई, तो कमरे में कुछ पल की खामोशी छा गई. फिर अक्षय खन्ना ने जो कहा, उसने सबको चौंका दिया—“ये बहुत बढ़िया है, बड़ा मज़ा आएगा.” इसके बावजूद दो दिन तक कोई जवाब नहीं आया. आखिरकार, मुकेश छाबड़ा को कॉल आया और दूसरी तरफ से बस इतना कहा गया—“लेट्स डू इट, ब्रॉ.”

Read More:  नागिन 7 में होगा बड़ा ट्विस्ट, प्रियंका चाहर चौधरी के सामने होगी इच्छाधारी भेड़िये की एंट्री

FAQ

फिल्म धुरंधर में अक्षय खन्ना कौन सा किरदार निभा रहे हैं?

उत्तर:अक्षय खन्ना फिल्म धुरंधर में रहमान डकैत का किरदार निभा रहे हैं, जिसे दर्शक फिल्म का सबसे खौफनाक और प्रभावशाली रोल मान रहे हैं.

अक्षय खन्ना लगभग धुरंधर से बाहर क्यों हो गए थे?

उत्तर: अक्षय खन्ना शुरुआत में इस फिल्म को करने के लिए राज़ी नहीं थे. कास्टिंग डायरेक्टर के कॉल पर उन्होंने गुस्से में कहा था, “पागल हो गया है क्या?” और फिल्म सुनने से भी इनकार कर दिया था.

अक्षय खन्ना को धुरंधर के लिए किसने मनाया?

उत्तर: फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने करीब एक साल तक कोशिश कर अक्षय खन्ना को स्क्रिप्ट सुनने के लिए राज़ी किया.

अक्षय खन्ना ने स्क्रिप्ट सुनने के बाद क्या प्रतिक्रिया दी?

उत्तर: करीब 4 घंटे तक स्क्रिप्ट सुनने के बाद अक्षय खन्ना ने कहा,
“ये बहुत बढ़िया है… बड़ा मज़ा आएगा.”

स्क्रिप्ट सुनने के बाद भी क्या अक्षय ने तुरंत फिल्म साइन कर ली थी?

उत्तर: नहीं, स्क्रिप्ट पसंद आने के बावजूद उन्होंने दो दिन तक कोई जवाब नहीं दिया, जिससे मेकर्स टेंशन में थे. बाद में उन्होंने फोन कर कहा— “लेट्स डू इट, ब्रॉ.”

Read More: Ranbir Kapoor ने खोला ARKS नाम का राज, पत्नी आलिया और बेटी राहा से नहीं है कोई कनेक्शन

Dhurandhar | Dhurandhar Cast | Akshaye Khanna | Mukesh Chabbra

#Akshaye Khanna #Mukesh Chabbra #Dhurandhar #Dhurandhar Cast
Advertisment
Latest Stories