Advertisment

Ranbir Kapoor ने खोला ARKS नाम का राज, पत्नी आलिया और बेटी राहा से नहीं है कोई कनेक्शन

ताजा खबर: बॉलीवुड स्टार Ranbir Kapoor इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने लाइफस्टाइल ब्रांड ARKS को लेकर भी चर्चा में हैं. जब से रणबीर ने ARKS लॉन्च किया है,

New Update
ranbir alia raha
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड स्टार Ranbir Kapoor इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने लाइफस्टाइल ब्रांड ARKS को लेकर भी चर्चा में हैं. जब से रणबीर ने ARKS लॉन्च किया है, तब से सोशल मीडिया पर इसके नाम को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. कुछ लोगों का मानना था कि इस ब्रांड का नाम उनकी पत्नी Alia Bhatt और बेटी Raha Kapoor से जुड़ा हुआ है. अब खुद रणबीर कपूर ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है.

Advertisment

Read More: नए साल पर Drashti Dhami ने किया बेटी लीला का फेस रिवील, पहली बर्थडे तस्वीरों ने जीता दिल

ARKS नाम के पीछे की सोच

Ranbir Kapoor launches lifestyle brand 'ARKS'

रणबीर कपूर के ब्रांड ARKS के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल और यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह फैक्ट्री का टूर कराते हुए नजर आते हैं. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ ब्रांड की जर्नी के बारे में बात की, बल्कि यह भी बताया कि ARKS नाम आखिर आया कहां से.रणबीर ने बताया कि शुरुआत में यह ब्रांड सिर्फ स्नीकर्स तक सीमित था और उस समय यह एक तरह से “रणबीर कपूर शू” के तौर पर सोचा गया था. उन्होंने कहा,“शुरुआत में इसके कई मतलब थे—जैसे रणबीर कपूर स्टूडियो. लेकिन फिर मुझे लगा कि हर चीज का कोई मतलब होना जरूरी नहीं है. ARKS नाम सुनते ही, इसका लोगो देखते ही, सब कुछ अपने आप सही लगने लगा.”

अफवाहों पर लगा ब्रेक

Alia Bhatt, Ranbir Kapoor and Raha

काफी समय से यह चर्चा थी कि ARKS नाम Alia, Raha और Kapoor से जुड़ा हो सकता है. हालांकि रणबीर ने साफ कर दिया कि इस नाम का उनकी पर्सनल लाइफ से कोई सीधा कनेक्शन नहीं है. उनके मुताबिक, यह एक ऐसा नाम है जो एक सेंसिबिलिटी और एस्थेटिक को रिप्रेजेंट करता है, न कि किसी व्यक्ति या रिश्ते को.

Read More: Dear Comrade का हिंदी रीमेक हुआ फाइनल, जाने कौन निभाएंगे लीड रोल

फैक्ट्री और फैमिली कनेक्शन

Alia Bhatt, Ranbir Kapoor

वीडियो में रणबीर ने यह भी खुलासा किया कि जिस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में ARKS के प्रोडक्ट्स बनते हैं, वह पहले उनके साले Bharat Sahni की थी. इस फैक्ट्री टूर के दौरान रणबीर काफी सहज और उत्साहित नजर आए और उन्होंने ब्रांड से जुड़े कई छोटे-बड़े पहलुओं को शेयर किया.

उम्र के साथ बदला नजरिया

Ranbir Kapoor Launches Lifestyle Brand Arks With First Store In Mumbai;  'One Dream, 10 Years In The Making!' | Lifestyle News - News18

रणबीर कपूर ने वीडियो में अपने पर्सनल ग्रोथ के बारे में भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि उम्र बढ़ने के साथ अब उनका झुकाव भौतिक चीजों से कम होता जा रहा है. उनके अनुसार, एक अच्छी टी-शर्ट या डेनिम जैकेट ऐसी चीजें हैं, जिन्हें कभी भी पहना जा सकता है. यही सोच ARKS की बुनियाद बनी.रणबीर ने आगे बताया कि भविष्य में वह ARKS को सिर्फ कपड़ों तक सीमित नहीं रखना चाहते. एथलीजर, अंडरगारमेंट्स और यहां तक कि फर्नीचर मार्केट में भी कदम रखने की उनकी योजना है. उनके शब्दों में,“ARKS के जरिए हम एक लाइफस्टाइल, एक एस्थेटिक और एक सोच बेचने की कोशिश कर रहे हैं.”

ARKS ब्रांड की खासियत

ARKS का कलेक्शन खास तौर पर पुरुषों के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें कॉटन जर्सी टी-शर्ट्स, फ्रेंच टेरी स्वेटशर्ट्स, हुडीज़, पोलो शर्ट्स और लिनन शर्ट्स शामिल हैं. ब्रांड का फोकस सादगी, आराम और टाइमलेस फैशन पर है.

Read More: Akshay Kumar ने संतरे के पेड़ के नीचे ध्यान कर किया नए साल का स्वागत, वायरल हुआ पोस्ट

FAQ

Q1. ARKS क्या है?

A.ARKS एक लाइफस्टाइल ब्रांड है, जिसे Ranbir Kapoor ने लॉन्च किया है.

Q2. ARKS नाम के पीछे क्या मतलब है?

A. रणबीर के मुताबिक, ARKS का कोई एक तय मतलब नहीं है. यह नाम उन्हें सही “फिट” लगा—लोगो, साउंड और एस्थेटिक के साथ सब कुछ अपने आप जुड़ गया.

Q3. क्या ARKS नाम आलिया भट्ट या बेटी राहा से जुड़ा है?

A. नहीं. रणबीर कपूर ने साफ किया है कि ARKS का नाम उनकी पत्नी Alia Bhatt या बेटी Raha Kapoor से प्रेरित नहीं है.

Q4. ARKS की शुरुआत कैसे हुई?

A. ब्रांड की शुरुआत स्नीकर्स से हुई थी. बाद में इसे एक व्यापक लाइफस्टाइल ब्रांड के तौर पर विकसित किया गया.

Q5. ARKS के प्रोडक्ट्स कहां बनते हैं?

A. ARKS के प्रोडक्ट्स जिस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में बनते हैं, वह पहले रणबीर के साले Bharat Sahni की थी.

Read More:  Kirti Kulhari को मिला नया प्यार, राजीव सिद्धार्थ संग मनाया 2026 का स्वागत

 Ranbir Kapoor brand ARKS 

Advertisment
Latest Stories