दिवाली पर नए घर में करेंगे गृह प्रवेश Ranbir Kapoor- Alia Bhatt
ताजा खबर: Alia Bhatt- Ranbir Kapoor: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इस बार दिवाली अपने नए घर में मनाने जा रहे हैं. दोनों जल्द ही अपने आलीशान बंगले में गृह प्रवेश करेंगे.
ताजा खबर: बॉलीवुड के मोस्ट लव्ड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नया आशियाना आखिरकार बनकर तैयार हो गया है. मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में स्थित इस आलीशान बंगले की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस नए घर को देखने के बाद फैंस तो खुश हैं ही, लेकिन कुछ लोगों को इसमें एक खास कमी भी खटक रही है.
रणबीर और आलिया का यह बंगला पिछले कुछ सालों से निर्माणाधीन था. अक्टूबर 2024 में ही यह लगभग पूरा हो गया था, लेकिन अब इसकी फिनिशिंग वर्क और भी शानदार नजर आ रही है. ताजा वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बंगले के हर फ्लोर पर हरियाली लगाई गई है, जिससे घर और भी खूबसूरत दिख रहा है. साथ ही प्राइवेसी बनाए रखने के लिए चारों ओर बाड़ भी लगाई गई है.
/mayapuri/media/post_attachments/images/newimg/08062025/WhatsApp%20Image%202025-06-08%20at%208_19_35%20PM-675537.jpeg)
हालांकि सब कुछ परफेक्ट लगने के बावजूद लोगों की नजरें उस चीज़ पर टिक गईं जो अभी तक पूरी नहीं हुई – और वो है इस बंगले का मुख्य गेट. दरअसल, सामने लगे फ्लैटबोर्ड ने सबका ध्यान खींचा और यहीं से शुरू हुआ सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स का सिलसिला.एक यूजर ने लिखा, "इतना खर्च कर दिया कि गेट लगवाने के पैसे ही नहीं बचे."
दूसरे ने कहा, "रणबीर कह रहे हैं – मैं गेट नहीं बनवाऊंगा, मुझे ओपन एंट्री पसंद है."वहीं कुछ लोगों ने गेट के सस्ते डिजाइन को लेकर भी सवाल उठाए.
/mayapuri/media/post_attachments/2024/05/ranbir-alia-667548.jpg)
इस जोड़ी को अक्सर अपनी बेटी राहा और रणबीर की मां नीतू कपूर के साथ इस बंगले की साइट पर जाते हुए देखा गया है. अभी यह कपल पाली हिल स्थित अपने पुराने अपार्टमेंट में रहता है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही वे अपने इस नए ड्रीम होम में शिफ्ट हो जाएंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2022/07/ranbir-alia-2-426357.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर को आखिरी बार फिल्म एनिमल में देखा गया था, जिसमें उनके अभिनय को खूब सराहा गया. अब वे रामायण की शूटिंग में व्यस्त हैं. वहीं आलिया भट्ट वासन बाला की फिल्म जिगरा में नजर आईं थीं और अब वे लव एंड वॉर में विक्की कौशल और रणबीर के साथ दिखेंगी.हालांकि रणबीर और आलिया का यह सपनों का घर बेहद खूबसूरत और शानदार है, लेकिन लोगों का ध्यान उस ‘गेट’ पर जाकर टिक गया जो अभी तक लगा ही नहीं है. लेकिन फैंस को भरोसा है कि यह अधूरी कमी भी जल्द पूरी हो जाएगी, और उनका यह 'लव नेस्ट' पूरी तरह से परफेक्ट हो जाएगा.
ranbir kapoor, Alia bhatt,raha kapoor,ranbir kapoor,alia bhatt new house
Kamal Haasan rajya sabha nomination:कमल हासन की राज्यसभा में एंट्री तय? तमिलनाडु से किया नामांकन
ताजा खबर: Alia Bhatt- Ranbir Kapoor: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इस बार दिवाली अपने नए घर में मनाने जा रहे हैं. दोनों जल्द ही अपने आलीशान बंगले में गृह प्रवेश करेंगे.
ताजा खबर:Alia Bhatt Slams Media Over Viral Bungalow Video: आलिया भट्ट के निर्माणाधीन बंगले की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है.
ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में आलिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मीडिया हाउसेज़.....
ताजा खबर: संजय लीला भंसाली 28 सितंबर को रणबीर कपूर के जन्मदिन पर फिल्म लव एंड वॉर के पहले दृश्य के साथ प्रशंसकों को आश्चर्यचकित करने के लिए तैयार हैं.
ताजा खबर: Alia Bhatt की एक्स पर्सनल असिस्टेंट वेदिका प्रकाश शेट्टी ने फर्जी बिलों का इस्तेमाल करके इन दोनों खातों से 76 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की थी.
web stories: बॉलीवुड के मोस्ट लव्ड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नया आशियाना आखिरकार बनकर तैयार हो गया है. मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में स्थित इस