Advertisment

अपने बर्थडे को Allu Arjun बनाते हैं इस तरह यादगार, हमेशा करते हैं दिल छू लेने वाला ये काम

ताजा खबर: अल्लू अर्जुन साउथ सिनेमा में तो पहले से ही मशहूर हैं, लेकिन साल 2021 में पुष्पा की सफलता ने उन्हें हिंदी दर्शकों का भी चहेता बना दिया. यही वजह रही

New Update
Allu Arjun makes his birthday memorable in this way, he always does this heart touching thing
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: अल्लू अर्जुन साउथ सिनेमा में तो पहले से ही मशहूर हैं, लेकिन साल 2021 में पुष्पा की सफलता (Allu Arjun movies) ने उन्हें हिंदी दर्शकों का भी चहेता बना दिया. यही वजह रही कि जब पिछले साल उनकी एक्शन ड्रामा फिल्म पुष्पा 2 रिलीज हुई तो यह दंगल के बाद दुनियाभर में भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. 3 साल की छोटी सी उम्र में विजेता से शुरुआत करने वाले अल्लू अर्जुन 22 साल से भी ज्यादा समय से साउथ सिनेमा में काम कर रहे हैं.

Allu Arjun, Atlee

अपने पूरे फिल्मी करियर में उन्होंने कई सुपरहिट और यादगार फिल्में दी हैं, लेकिन उनकी कोई भी फिल्म पिछले साल आई पुष्पा 2 से बड़ी नहीं है. अल्लू अर्जुन 8 अप्रैल को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. जहां उनके फैन्स ने एक्टर को सोशल मीडिया पर बधाई दी, वहीं पिछले साल की तरह इस बार भी अल्लू ने फैन्स को सरप्राइज भी दिया.उन्होंने एटली (Allu Arjun Atlee) के साथ अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है. अल्लू अर्जुन किसी साल फिल्म करें, किसी साल न करें, लेकिन एक चीज है जो एक्टर हर साल अपने बर्थडे पर जरूर करते हैं. अल्लू अर्जुन अपने जन्मदिन पर ऐसा क्या करते हैं, जिसे सुनकर उनके फैंस को पुष्पा 2 एक्टर पर गर्व होगा, आइए आपको बताते हैं:

अल्लू अर्जुन अपने जन्मदिन पर ये काम करना कभी नहीं भूलते

Allu Arjun
पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन का किरदार 'पुष्पराज' भले ही बाहर से नारियल जैसा हो, लेकिन अंदर से बेहद नरम था, जो अपने लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता था. असल जिंदगी में भी अल्लू अर्जुन ऐसे ही हैं.मीडिया की एक खबर के मुताबिक 43 साल के अल्लू अर्जुन हर साल अपने जन्मदिन पर अपनी टीम के साथ मिलकर रक्तदान अभियान चलाते हैं.

 Allu Arjun Latest Stylish Looks

इतना ही नहीं, इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि एक्टर खुद भी 8 अप्रैल को अपने जन्मदिन (Allu Arjun facts) के खास मौके पर रक्तदान करते हैं. इतना ही नहीं, वो साउथ के अपने करीबी दोस्तों को भी इस मौके पर समाज के हित के लिए रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हैं. ऐसे हुई अल्लू अर्जुन के जन्मदिन की शुरुआत 8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन के दिन की शुरुआत बेहद शानदार तरीके से हुई. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह पत्नी स्नेहा रेड्डी (Allu Arjun Wife) और अपने दोनों बच्चों ( allu arjun family) के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी फैन्स उनके पोस्ट पर प्यार बरसा रहे हैं और एक्टर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

allu arjun birthday

Read More

Sunny Deol ने बताया क्यों लेट हो रही है ‘Lahore 1947’, बोले- 'Aamir Khan परफेक्शन में ....'

जब बेकाबू हुआ सितारों का गुस्सा: Jaya Bachchan से लेकर Shahrukh-Salman तक, कई बार भड़के बॉलीवुड स्टार्स

मिलिए Sameer Saran से: Rajesh Khanna के दामाद और करोड़पति बिजनेसमैन, Akshay Kumar को दे रहे हैं टक्कर

Aditi Rao Hydari की गुलाबी साड़ी लुक ने लूटा दिल, ₹96,800 की तीन रंगों की रॉ मैंगो साड़ी में लगीं बेमिसाल

Advertisment
Latest Stories