/mayapuri/media/media_files/2025/11/03/alpha-release-date-2025-11-03-18-07-28.jpg)
Alpha Release Date: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) जल्द ही फिल्म 'अल्फा' (Alpha) में एक साथ नजर आएंगी. आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की फिल्म ‘अल्फा’ की रिलीज डेट (Alpha Release Date) में अब बदलाव हो गया है. मेकर्स ने पहले इसे क्रिसमस 2025 पर रिलीज करने की योजना बनाई थी, लेकिन अब फिल्म को आगे की तारीख पर टाल दिया गया है.
Ikk Kudi Movie: Shehnaaz Gill की फिल्म 'इक्क कुड़ी' ने किया इतना कलेक्शन
अब इस दिन रिलीज होगी ‘अल्फा’
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/03/alia-bhatt-sharvari-2025-11-03-17-53-44.jpg)
आपको बता दें यश राज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित एक्शन एंटरटेनर ‘अल्फा’अब 17 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी! कंपनी ने पुष्टि की कि फिल्म के वीएफएक्स को और समय की आवश्यकता है ताकि ‘अल्फा’ को अपने बेहतरीन विज़ुअल रूप में दर्शकों के सामने पेश किया जा सके. अल्फा में आलिया भट्ट के साथ शरवरी और अहम भूमिकाओं में अनिल कपूर तथा बॉबी देओल नजर आएंगे. यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा इस फिल्म में, आलिया और शरवरी, बॉबी देओल के खिलाफ एक बेहद खतरनाक और रोमांचक मुकाबले में उतरी दिखाई देंगी.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/03/alpha-film-2025-11-03-17-56-19.jpg)
इस वजह से फिल्म की रिलीज डेट बढ़ी आगे
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/03/alia-bhatt-and-2025-11-03-17-53-44.jpg)
वहीं वाईआरएफ के एक प्रवक्ता ने कहा,“अल्फा हमारे लिए बेहद खास फिल्म है और हम इसे सबसे सिनेमाई अंदाज में दर्शकों के सामने पेश करना चाहते हैं. हमें एहसास हुआ कि वीएफएक्स में पहले अनुमान से अधिक समय लगेगा. हम कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते और अल्फा को एक ऐसी थिएट्रिकल एक्सपीरियंस बनाना चाहते हैं जिसे लोग याद रखें. इसलिए अब फिल्म 17 अप्रैल, 2026 को रिलीज होगी.”
एक्शन अवतार में नजर आएंगी आलिया भट्ट
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/03/alpha-2025-11-03-17-53-44.jpg)
अल्फा में आलिया भट्ट का एक बिल्कुल नया एक्शन अवतार देखने को मिलेगा और यह उनकी वाईआरएफ के साथ पहली फिल्म है. यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहली पूरी तरह महिला-नेतृत्व वाली एक्शन फिल्म है, जिसमें आलिया और शरवरी स्क्रीन पर वह सब करने जा रही हैं जो दर्शकों ने किसी अभिनेत्री को पहले कभी करते नहीं देखा होगा.
दर्शकों को सर्वश्रेष्ठ फिल्म देना चाहती है अल्फा की टीम
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/03/alia-bhatt-sharvari-film-2025-11-03-17-53-44.jpg)
एक शीर्ष व्यापार स्रोत ने कहा, “अल्फा की टीम दर्शकों को सर्वश्रेष्ठ फिल्म देना चाहती है. यह वीएफएक्स टाइमलाइन को देखते हुए बिल्कुल सही कदम है. टीम पर डेडलाइन का अत्यधिक दबाव था और यह स्पष्ट हो गया था कि समय सीमा व्यावहारिक नहीं है. रिलीज़ डेट आगे बढ़ाने का यह फैसला इसी वजह से है, न कि जनवरी 2026 तक के भीड़भाड़ वाले रिलीज़ कैलेंडर के कारण. काफी वीएफएक्स काम बाकी है, इसलिए अल्फा फरवरी के बजाय अब अप्रैल में रिलीज होगी”.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1. आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की फिल्म ‘अल्फा’ कब रिलीज़ होगी? (What is the release date of Alia Bhatt and Sharvari Wagh’s film Alpha?)
फिल्म अल्फा की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. पहले यह 25 दिसंबर 2025 (क्रिसमस) पर रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसकी तारीख बदल दी है.
प्रश्न 2. फिल्म ‘अल्फा’ की रिलीज़ डेट क्यों बदली गई? (Why was the release date of Alpha changed?)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन और वीएफएक्स से जुड़े काम पूरे करने में समय लग रहा है, इसलिए मेकर्स ने इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया.
प्रश्न 3. फिल्म ‘अल्फा’ में कौन-कौन से कलाकार हैं? (Who are the lead actors in Alpha?)
इस फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी.
प्रश्न 4. फिल्म ‘अल्फा’ किस जॉनर की है? (What genre is the film Alpha?)
अल्फा एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें दोनों एक्ट्रेसेज़ का दमदार अवतार देखने को मिलेगा.
प्रश्न 5. फिल्म ‘अल्फा’ को कौन प्रोड्यूस कर रहा है? (Who is producing the film Alpha?)
फिल्म को यश राज फिल्म्स (YRF) के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है.
Tags : alpha movie | alia bhatt and sharvari wagh new movie
ICC Women's World Cup 2025: अमिताभ बच्चन समेत कई सेलेब्स ने टीम इंडिया की जीत का मनाया जश्न
king movie: किंग का टाइटल रिवील, शाहरुख खान का लुक देख फैंस हुए दीवाने
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)