Advertisment

HAQ: शाह बानो की बेटी ने फिल्म 'हक' मेकर्स को भेजा कानूनी नोटिस

ताजा खबर: HAQ: शाह बानो की बेटी सिद्दीका बेगम ने फिल्म ‘हक’ के मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजा है.यह कदम फिल्म की 7 नवंबर को निर्धारित रिलीज़ से कुछ हफ्ते पहले उठाया गया है.

New Update
haq
Listen to this article
00:00/ 00:00

HAQ:इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म ‘हक’ (HAQ) रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है. शाह बानो की बेटी सिद्दीका बेगम ने फिल्म के मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजा है.यह कदम फिल्म की 7 नवंबर को निर्धारित रिलीज़ से कुछ हफ्ते पहले उठाया गया है.यह फिल्म 1985 में सुप्रीम कोर्ट के मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम मामले (Shah Bano case) से प्रेरित है. 

Advertisment

HAQ: यामी गौतम ने UAE में फिल्म 'हक' की सेंसरशिप पर दी प्रतिक्रिया

शाह बानो की बेटी ने हक मेकर्स को भेजा कानूनी नोटिस

HAQ

दरअसल, न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, यह कानूनी नोटिस डायरेक्टर सुपन वर्मा, प्रोड्यूसर्स जंगली पिक्चर्स और बावेजा स्टूडियोज़, और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को भेजा गया है.वहीं सिद्दीका बेगम द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है, "आने वाली फिल्म के पब्लिकेशन, स्क्रीनिंग, प्रमोशन या रिलीज पर तुरंत रोक लगाई जाए". सिद्दीका बेगम ने आरोप लगाया है कि कानूनी वारिसों की इजाज़त के बिना उनकी मां की ज़िंदगी की कहानी को गलत तरीके से दिखाया गया है.

क्या हैं शाह बानो बेगम केस (Shah Bano case)

Case of Shah Bano

शाह बानो केस मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के पक्ष में एक ऐतिहासिक फैसला माना जाता है.इंदौर की रहने वाली 62 साल की शाह बानो को उनके पति मोहम्मद अहमद खान ने 40 साल की शादी के बाद तलाक दे दिया था.शाह बानो ने क्रिमिनल प्रोसीजर कोड (CRPC) की धारा 125 के तहत गुज़ारा भत्ता मांगा.सुप्रीम कोर्ट ने उनके हक में फैसला सुनाया, लेकिन मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया और कहा कि यह इस्लामिक पर्सनल लॉ में दखलअंदाज़ी है.

HAQ Movie: ‘हक’ विवाद पर Emraan Hashmi ने तोड़ी चुप्पी

7 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म 'हक' (HAQ Movie Release Date)

HAQ Movie

सुपर्ण एस वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म 'हक' में वर्तिका सिंह, दानिश हुसैन, शीबा चड्ढा और असीम हट्टंगडी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. जंगली पिक्चर्स ने इंसोम्निया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज़ के साथ मिलकर HAQ को प्रोड्यूस किया है. इसे आज इंडस्ट्री के सबसे डायनामिक डायरेक्टर्स में से एक सुप्रण एस वर्मा  ने डायरेक्ट किया है और रेशु नाथ ने लिखा है. यामी गौतम और इमरान हाशमी के अलावा हक में एक्टर्स शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन और असीम हट्टंगडी भी हैं.  यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1: फिल्म ‘हक’ को लेकर विवाद क्या है? (What is the controversy surrounding the film ‘HAQ’?)

उत्तर: शाह बानो की बेटी सिद्दीका बेगम ने फिल्म ‘हक’ के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा है. उनका दावा है कि फिल्म उनकी मां की जिंदगी पर आधारित है और बिना अनुमति के बनाई गई है.

प्रश्न 2: सिद्दीका बेगम ने कानूनी नोटिस कब भेजा? (When was the legal notice sent?)

उत्तर: फिल्म ‘हक’ के 7 नवंबर को रिलीज़ होने से कुछ हफ्ते पहले ही सिद्दीका बेगम ने नोटिस भेजा है.
 

प्रश्न 3: फिल्म ‘हक’ में कौन-कौन से कलाकार हैं? (Who are the lead actors in ‘HAQ’?)

उत्तर: फिल्म में इमरान हाशमी और यामी गौतम मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.

प्रश्न 4: सिद्दीका बेगम की आपत्ति क्या है? (What is Siddiqua Begum’s objection?)

उत्तर: सिद्दीका बेगम का कहना है कि फिल्म में शाह बानो केस की कहानी को गलत तरीके से दिखाया गया है, जिससे उनकी मां की छवि को नुकसान पहुंच सकता है.

प्रश्न 5: फिल्म ‘हक’ कब रिलीज़ होने वाली है? (When will the film ‘HAQ’ release?)

उत्तर: फिल्म ‘हक’ 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.

Tags : HAQ Teaser | HAQ Trailer | HAQ Official Trailer

ICC Women's World Cup 2025: अमिताभ बच्चन समेत कई सेलेब्स ने टीम इंडिया की जीत का मनाया जश्न

king movie: किंग का टाइटल रिवील, शाहरुख खान का लुक देख फैंस हुए दीवाने