Advertisment

Malti Chahar: Bigg Boss 19 में अमाल मलिक और मालती चाहर का रिश्ता बना चर्चा का विषय, जानिए पूरा मामला

ताजा खबर : सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते का एपिसोड खूब सुर्खियां बटोर रहा है.जहां घर में लड़ाइयां, नॉमिनेशन और ड्रामे ने दर्शकों को बांधे रखा

New Update
Malti Chahar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर : सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते का एपिसोड खूब सुर्खियां बटोर रहा है.जहां घर में लड़ाइयां, नॉमिनेशन और ड्रामे ने दर्शकों को बांधे रखा, वहीं एक ऐसा खुलासा हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया.शो में सिंगर और म्यूज़िक कंपोजर अमाल मलिक (Amaal Mallik) और एक्ट्रेस मालती चाहर (Malti Chahar) के रिश्ते को लेकर कई चौकाने वाली बातें सामने आईं.

Advertisment

Read More: फिल्मों की क्वीन, दिलों की रानी — लेकिन आज तक अकेली क्यों हैं तब्बू?

मालती चाहर का खुलासा — “वो सब जानते हैं, कहां और कब मिले थे हम”

amaal

‘बिग बॉस 19’ के ताजा एपिसोड में मालती चाहर ने अमाल मलिक को सामने बैठकर कहा कि वो सच्चाई बताएं —“हम कब और कहां मिले थे, जिसके बारे में तुम्हारे पूरे खानदान को पता है.”मालती की इस बात से घर में सन्नाटा छा गया.अमाल के चेहरे का रंग उड़ा हुआ दिखाई दिया और वह असहज महसूस करने लगे.मालती ने आगे कहा कि शो में आकर उन्होंने कोई झूठ नहीं बोला,लेकिन अब समय है कि अमाल खुद सच बोलें.उन्होंने अमाल को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने सच्चाई नहीं बताई तो वह खुद सब कुछ सबके सामने खोल देंगी.

क्या अमाल और मालती रिश्ते में थे?

malti

अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या ‘बिग बॉस 19’ से पहले अमाल मलिक और मालती चाहर के बीच कोई रिश्ता था?शो में मालती के तेवर और उनके आरोपों से ऐसा लग रहा था कि दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते थे.हालांकि, अमाल मलिक ने अब तक इस पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी है.उनका शांत रहना कई सवाल खड़े कर रहा है — क्या वाकई दोनों के बीच कुछ था या यह सिर्फ शो का ड्रामा है?

Read More: ‘फेमिनिची फातिमा’ में शमला हमज़ा का कमाल — जनिए कब और कहाँ देख पाएंगे यह अवॉर्ड-विनिंग फिल्म

अमाल मलिक की आंटी रोशन गैरी का बयान

amaal mallik

इसी बीच, इस पूरे विवाद पर अमाल मलिक की आंटी रोशन गैरी ने एक इंटरव्यू में प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने टेली टॉक से बातचीत में कहा —“भाई, इन सवालों की सफाई तो अमाल ही दे सकता है.मुझे नहीं लगता कि हममें से कोई यह कह सकता है कि दोनों रिश्ते में थे या नहीं.जहां तक मैंने प्रोमो देखा है, ऐसा कुछ नहीं लगा कि वो उसकी गर्लफ्रेंड है.अगर ऐसा कुछ होता तो अमाल जरूर शो में इसका जिक्र करता.”रोशन गैरी ने आगे कहा कि उन्होंने कई सीजन देखे हैं और हर बार शो मेंरोमांटिक एंगल साफ दिखता है, लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी नजर नहीं आया.

सोशल मीडिया पर बढ़ी हलचल

शो के प्रसारण के बाद सोशल मीडिया पर मालती चाहर का नाम तेजी से ट्रेंड करने लगा.कई यूज़र्स उन्हें “अमाल की एक्स गर्लफ्रेंड” बता रहे हैं,तो कुछ लोग इसे शो की पब्लिसिटी स्टंट मान रहे हैं.ट्विटर (अब एक्स) और इंस्टाग्राम पर कई फैन पेज इस घटना की क्लिप शेयर कर रहे हैं,जहां दर्शक अलग-अलग राय दे रहे हैं —कुछ का मानना है कि मालती सिर्फ शो में टिके रहने के लिएयह विवाद उठा रही हैं, जबकि कुछ का कहना है किउनकी बातों में सच्चाई झलक रही है.

Read More:  ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में आएगा 7 साल का लीप, अब पुष्पा बनेगी वकील — नई शुरुआत, नई कहानी!

FAQ 

Q1. बिग बॉस 19 में अमाल मलिक और मालती चाहर के बीच क्या हुआ?

मालती चाहर ने शो में अमाल मलिक पर पुराने रिश्ते को छिपाने का आरोप लगाया.

Q2. क्या अमाल मलिक और मालती चाहर पहले रिलेशनशिप में थे?

दोनों में नज़दीकियां रही हों ऐसा अंदाज़ा लगाया जा रहा है, लेकिन किसी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की.

Q3. मालती चाहर ने शो में अमाल मलिक से क्या कहा?

उन्होंने अमाल को धमकी दी कि अगर वो सच नहीं बताएंगे तो वह खुद सबके सामने सच्चाई बताएंगी.

Q4. अमाल मलिक की प्रतिक्रिया क्या थी?

मालती की बात सुनकर अमाल चुप हो गए और असहज नज़र आए, उन्होंने कोई सफाई नहीं दी.

Q5. अमाल मलिक की आंटी रोशन गैरी ने क्या कहा?

उन्होंने कहा कि “इस मामले में सफाई अमाल ही दे सकते हैं, शो देखकर ऐसा नहीं लगता कि दोनों रिश्ते में थे.”

Read More: बॉलीवुड की इन फिल्मों ने खूबसूरती से दिखाया हाउस वाइफ का संघर्ष और सम्मान

 'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 Big Fight | Bigg Boss 19 BIG TWIST | bigg boss 19 big udate 

Advertisment
Latest Stories