/mayapuri/media/media_files/2025/06/24/amitabh-bachchan-aishwarya-rai-amitabh-bachchan-told-why-he-does-not-praise-aishwarya-rai-publicly-2025-06-24-11-39-38.png)
ताजा खबर: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) न केवल अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं, बल्कि अपने विचारों और निजी जीवन के लिए भी अक्सर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya rai bachchan) की सार्वजनिक रूप से प्रशंसा क्यों नहीं करते. उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैन्स उनकी सोच की तारीफ कर रहे हैं.
क्यों नहीं करते सार्वजनिक प्रशंसा?
अमिताभ बच्चन से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि वह अपनी पत्नी और बहू की पब्लिकली तारीफ क्यों नहीं करते, जबकि वो दोनों अपने-अपने क्षेत्रों में काफी काबिल हैं. इस पर बिग बी ने बड़ी सहजता से जवाब दिया, "मेरे लिए घर की बातें घर में ही रहनी चाहिए. जया और ऐश्वर्या दोनों ही मेरे जीवन का अहम हिस्सा हैं और मैं उनकी उपलब्धियों का सम्मान करता हूं. लेकिन मैं यह सब सार्वजनिक रूप से कहकर दिखावा नहीं करना चाहता. जो सम्मान और प्यार देना है, वह मैं निजी तौर पर देता हूं."
पारिवारिक मूल्यों पर रखते हैं भरोसा
अमिताभ बच्चन ने आगे कहा कि उनके लिए परिवार की गरिमा और निजी रिश्ते सबसे ऊपर हैं. उनका मानना है कि सच्चा सम्मान और सराहना वही होती है जो दिल से हो और जिसे दिखावे की जरूरत न पड़े. बिग बी ने कहा, "आजकल सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंच पर लोग दिखावे के लिए तारीफ करते हैं. मैं दिखावे में विश्वास नहीं करता. मेरा मानना है कि तारीफ और समर्थन घर की चारदीवारी में ज्यादा मायने रखता है."
फैन्स कर रहे हैं तारीफ
अमिताभ बच्चन का यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. कई यूजर्स ने लिखा कि बिग बी ने परिवार और रिश्तों की सच्ची परिभाषा बताई है. एक यूजर ने लिखा, "अमिताभ बच्चन हर बार अपने जवाबों से दिल जीत लेते हैं. उनका नजरिया वाकई काबिले तारीफ है." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "आजकल के दौर में जहां लोग हर चीज का दिखावा करते हैं, वहां अमिताभ बच्चन की यह सोच समाज के लिए मिसाल है."यह पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन ने अपने परिवार को प्राथमिकता दी हो. चाहे जया बच्चन का समर्थन करना हो, ऐश्वर्या राय बच्चन के फैसलों की सराहना करनी हो या अपने बच्चों के लिए खड़े रहना हो, बिग बी ने हमेशा अपने कृत्यों से अपने रिश्तों की मजबूती दिखाई है.
aishwarya rai | Jaya Bachchan | amitabh bachchan news | Amitabh Bachchan Movies | aishwarya rai bachchan news today | aishwarya rai movie | Jaya Bachchan news
Read More
Sonam Kapoor Donates Her Hair: सोनम कपूर ने जरूरतमंदों के लिए काटे अपने 12 इंच बाल?
Panchayat Season 4: जानिए रिलीज डेट, समय, कास्ट और कहानी के बारे में सबकुछ