Advertisment

Amitabh Bachchan से लेकर Sunny Deol तक इन स्टार्स ने दी लोहड़ी की बधाई

ताजा खबर: 13 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है. लोहड़ी के मौके पर अमिताभ बच्चन से लेकर सनी देओल समेत कई सितारों ने फैन्स को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी हैं.

New Update
Amitabh Bachchan LOHRI
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आज सोमवार 13 जनवरी को देशभर में लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में फिल्मी सितारे कैसे पीछे रह सकते हैं. बॉलीवुड में भी लोहड़ी का जश्न जोरों पर मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन से लेकर सनी देओल समेत कई सितारों ने अपने फैन्स को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी हैं.

अमिताभ बच्चन ने फैंस को दी बधाई

अमिताभ बच्चन ने लोहड़ी का त्यौहार मनाते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "लोहड़ी की शुभकामनाएं. 'लोहड़ी दा तक्का दे, रभ थानु बच्च दे', यही नारा लगाया जाता था जब वे लोहड़ी के अवसर पर दान लेने के लिए घरों और परिवारों में आते थे. माँ हमें ये कहानियाँ सुनाया करती थीं".

अक्षय कुमार ने शेयर की पोस्ट

वहीं अक्षय कुमार ने एक्स पर लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा,"प्यार, मिठास और खुशी से भरा यह त्यौहार आप सभी के जीवन में नई खुशियां लेकर आए. लोहड़ी की ढेर सारी बधाई".

रवि किशन ने कही ये बात

रवि किशन ने एक्स पर कहा, "नई फसल के उत्सव और एनर्जी, आनंद और उत्साह की अभिव्यक्ति के प्रतीक लोहड़ी के त्योहार पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई".

सनी देओल ने फैंस को दी बधाई

सनी देओल ने एक्स पर लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, आप सभी को लोहरी की लख लख बधाईयां.

शहनाज गिल ने शेयर की फोटोज

शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने फैंस को लोहड़ी की बधाई दी हैं. शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, "लोहड़ी की आग आपके जीवन में खुशियाँ, गर्मी और समृद्धि लाए। हैप्पी लोहड़ी!". 

इसके साथ- साथ अनुपम खेर और नेहा धूपिया ने अपने फैंस को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी.

ReadMore

Sonu Sood ने फतेह को निर्देशित करने के पीछे की बताई असली वजह

Ranbir Kapoor साल 2026 में शुरू करेंगे 'Dhoom 4' की शूटिंग

किरण ने आमिर के तलाक से बेटे आजाद पर पड़ने वाले असर के बारे में की बात

Mukesh Khanna का Amitabh Bachchan की वजह से बर्बाद हुआ करियर?

Advertisment
Latest Stories