/mayapuri/media/media_files/2025/01/13/lG0yrK9aHLUli5CvLJiW.jpg)
आज सोमवार 13 जनवरी को देशभर में लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में फिल्मी सितारे कैसे पीछे रह सकते हैं. बॉलीवुड में भी लोहड़ी का जश्न जोरों पर मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन से लेकर सनी देओल समेत कई सितारों ने अपने फैन्स को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी हैं.
अमिताभ बच्चन ने फैंस को दी बधाई
T 4889 - Happy Lohri ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 13, 2024
'लोहड़ी दा टक्का दे, रभ थानू बच्चा दे ' ... 😁
this is how the chanting went when they came to homes and families to collect donations on the occasion of Lohri ..
Maa used to tell us these stories .. pic.twitter.com/t9rVu8Kb2j
अमिताभ बच्चन ने लोहड़ी का त्यौहार मनाते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "लोहड़ी की शुभकामनाएं. 'लोहड़ी दा तक्का दे, रभ थानु बच्च दे', यही नारा लगाया जाता था जब वे लोहड़ी के अवसर पर दान लेने के लिए घरों और परिवारों में आते थे. माँ हमें ये कहानियाँ सुनाया करती थीं".
अक्षय कुमार ने शेयर की पोस्ट
प्यार, मिठास और खुशियों से भरा त्योहार आप सभी के जीवन में नई उमंग लेकर आए।
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 13, 2025
लोहड़ी दी लख-लख वधाइयां! 🧡✨ pic.twitter.com/2b59ICJdi2
वहीं अक्षय कुमार ने एक्स पर लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा,"प्यार, मिठास और खुशी से भरा यह त्यौहार आप सभी के जीवन में नई खुशियां लेकर आए. लोहड़ी की ढेर सारी बधाई".
रवि किशन ने कही ये बात
नई फसल के अभिनंदन और ऊर्जा, उल्लास व उत्साह की उत्सवपूर्ण अभिव्यक्ति के पर्व #लोहड़ी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/LjUjxcqbzF
— Ravi Kishan (@ravikishann) January 13, 2025
रवि किशन ने एक्स पर कहा, "नई फसल के उत्सव और एनर्जी, आनंद और उत्साह की अभिव्यक्ति के प्रतीक लोहड़ी के त्योहार पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई".
सनी देओल ने फैंस को दी बधाई
आप सभी को लोहरी की लख लख बधाईयां 🎉🔥 pic.twitter.com/RXwWAeLWFo
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) January 13, 2025
सनी देओल ने एक्स पर लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, आप सभी को लोहरी की लख लख बधाईयां.
शहनाज गिल ने शेयर की फोटोज
शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने फैंस को लोहड़ी की बधाई दी हैं. शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, "लोहड़ी की आग आपके जीवन में खुशियाँ, गर्मी और समृद्धि लाए। हैप्पी लोहड़ी!".
तुहानू सारायां नूं लोहड़ी दीयाँ लक्ख लक्ख वधाईयाँ!! 🔥😍🙏 pic.twitter.com/jFVI27s46t
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 13, 2024
Lohri Di Lakh Lakh Vadhaaiyan! ♥️ #happylohri pic.twitter.com/OsKxIKsafr
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) January 13, 2024
इसके साथ- साथ अनुपम खेर और नेहा धूपिया ने अपने फैंस को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी.
Read More
Sonu Sood ने फतेह को निर्देशित करने के पीछे की बताई असली वजह
Ranbir Kapoor साल 2026 में शुरू करेंगे 'Dhoom 4' की शूटिंग
किरण ने आमिर के तलाक से बेटे आजाद पर पड़ने वाले असर के बारे में की बात
Mukesh Khanna का Amitabh Bachchan की वजह से बर्बाद हुआ करियर?