Advertisment

Amitabh Bachchan praised Abhishek Bachchan: बेटे की फिल्म देखकर गर्व महसूस कर रहे अमिताभ बच्चन, बिग बी ने की अभिषेक बच्चन की तारीफ

ताजा खबर: Amitabh Bachchan praised Abhishek Bachchan: अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'बी हैप्पी' को लेकर अपने बेटे अभिषेक बच्चन के अभिनय की तारीफ की.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Abhishek Bachchan praised Abhishek Bachchan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00
Amitabh Bachchan praised Abhishek Bachchan: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इस समय अपनी फिल्म 'बी हैप्पी' (Be Happy) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी हैं. इस बीच अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मंगलवार, 18 फरवरी की सुबह अपने ब्लॉग पर कहा कि "यह सब" अभिषेक बच्चन की वजह से था. वहीं अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'बी हैप्पी' को लेकर अपने बेटे अभिषेक बच्चन के अभिनय की तारीफ की.

अमिताभ बच्चन ने की अभिषेक बच्चन की तारीफ

Abhishek Bachchan and Abhishek

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की तारीफ करते हुए लिखा, "तुम बहुत खुशकिस्मत हो अभिषेक, तुम्हारे काम को देखने वाले लोगों की प्रतिक्रिया पूरी दुनिया देख रही है.. प्रार्थनाएं और आशीर्वाद. तुम अमेजन की सूची में नंबर 1 हो. क्या उपलब्धि है."

अमिताभ ने कई सालों बाद देखी फिल्म सरकार 

Amitabh Bachchan

इसके साथ-साथ बिग बी ने बताया कि कैसे उन्हें सरकार का पोस्टर मिला और उन्होंने फिल्म देखना शुरू कर दिया. उन्होंने लिखा, "और आज जब मैं इंटरनेट के फिर से चालू होने का इंतजार कर रहा था, नेट वालों ने बार-बार कहा कि खुदाई की वजह से केबल कट गई है.. मैं लिस्ट में से जैसे-जैसे लिस्ट आती गई, वैसे-वैसे देखता गया और किसी कारण से मुझे सरकार का पोस्टर दिख गया. फिल्म देखना शुरू किया - प्रीमियर रिलीज़ के बाद से इसे नहीं देखा था - और मैं इसे देखता ही रह गया.फिल्म की गुणवत्ता, इसके निर्देशन और सबसे बढ़कर, और यह कोई पिता नहीं बोल रहा है, अभिषेक के अभिनय से चकित हूं. क्या संयम, क्या नजदीकी, क्या आंखों के भाव, क्या मौजूदगी और क्या अभिनय".

अभिषेक के अभिनय से अमिताभ हुए 'चकाचौंध'

Amitabh Bachchan And Abhishek Bachchan

वहीं अमिताभ बच्चन नें फिल्म बी हैप्पी के अभिनय के बारे में अपने विचार शेयर किए. बिग बी ने कहा, "मैं फिल्म में कहीं नहीं हूं. गंभीरता से यह सब अभिषेक का था. इसे फिर से देखें और खुद देखें. हर छोटी-छोटी बारीकियां और नजर और खामोशी, बस आश्चर्यजनक है. यह कोई पिता नहीं बोल रहा है.. यह सिनेमा का सच्चा मूल्यांकनकर्ता बोल रहा है. अवमूल्यन या विनम्रता की सीमा में कुछ भी नहीं, यह फिल्म और अभिषेक के शिल्प की सच्ची सराहना है. फिर भी चकित".

14 मार्च को रिलीज हो चुकी हैं फिल्म 'बी हैप्पी' 

Abhishek Bachchan

रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित, 'बी हैप्पी' की घोषणा 2024 में की गई थी. रेमो डिसूजा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के तहत लिजेल रेमो डिसूजा द्वारा निर्मित, इस फ़िल्म में अभिषेक बच्चन, नोरा फतेही, नासर और इनायत वर्मा जैसे कई बेहतरीन कलाकार हैं, साथ ही जॉनी लीवर और हरलीन सेठी ने भी सहायक भूमिकाएं निभाई हैं. अपनी मार्मिक कहानी, प्रेरक अभिनय और भावनाओं के बेहतरीन मिश्रण के साथ, बी हैप्पी एक अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव होने का वादा करता है. फिल्म 'बी हैप्पी' का प्रीमियर 14 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो (Be Happy OTT Release) पर रिलीज हो चुकी है.

Read More

Danish Taimoor News: 'अल्लाह से मिली 4 शादी की इजाजत', पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर के बयान से मचा बवाल

Malaika Arora Video: Arjun Kapoor से ब्रेकअप के बाद 16 साल के लड़के ने Malaika Arora को किए गंदे इशारे, एक्ट्रेस ने लगाई डांट

Aamir Khan से मिलकर Ira Khan की आंखें हुईं नम, वीडियो देख फैंस भी हैरान

Shikhar Pahariya News: Janhvi Kapoor के बॉयफ्रेंड Shikhar Pahariya को नेटिजन ने किया ट्रोल, कहा- 'तू दलित है'

Advertisment
Latest Stories