Advertisment

Amitabh Bachchan Instagram: 82 की उम्र में अमिताभ बच्चन सीख रहे इंस्टाग्राम, फैंस बोले - 'ग्रैंडपा गोल्स!'

ताजा खबर: 82 साल की उम्र में भी जब जोश और उत्साह की बात होती है, तो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सबसे आगे नजर आते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर

New Update
Amitabh Bachchan Instagram
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: 82 साल की उम्र में भी जब जोश और उत्साह की बात होती है, तो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सबसे आगे नजर आते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम (amitabh bachchan instagram) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. इस वीडियो में वह इंस्टाग्राम के फंक्शन समझने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो इतना प्यारा और सच्चा है कि उनके फैंस लगातार तारीफ कर रहे हैं और उन्हें "कूल ग्रैंडपा" कहकर संबोधित कर रहे हैं.

"इंस्टाग्राम सीख रहा हूं..."

मंगलवार को अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह अपने फैंस को बता रहे हैं कि वह अभी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करना सीख रहे हैं. वीडियो में वह कहते हैं,"मैं इंस्टाग्राम चलाना सीख रहा हूं, उम्मीद है कि यह सही काम करेगा.”इस वीडियो को उन्होंने बिना कोई कैप्शन दिए साझा किया, जो इसे और अधिक प्राकृतिक और ईमानदार बनाता है.वीडियो में बिग बी नारंगी जैकेट और मिलते-जुलते रंग की बैंडाना में बेहद कूल दिख रहे हैं. उनके चेहरे की मासूम मुस्कान और उत्सुकता यह दर्शाती है कि वे आज भी नई तकनीक और ट्रेंड्स को अपनाने में पीछे नहीं हैं.

फैंस का रिएक्शन

Mr Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन के इस वीडियो ने उनके लाखों फैंस के दिल जीत लिए. एक यूज़र ने लिखा,"सर, आप तो टेक्नोलॉजी में भी सबसे आगे हैं!"वहीं, एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया,
"कूल ग्रैंडपा गोल्स! आपसे हमें हमेशा कुछ नया सीखने को मिलता है.”फैंस का कहना है कि अमिताभ बच्चन जैसी शख्सियत का सोशल मीडिया पर इस तरह सहज और विनम्र होना बहुत प्रेरणादायक है. आज जहां लोग अपने व्यक्तित्व को सजाने-संवारने में लगे रहते हैं, वहीं बिग बी का यह वीडियो बिल्कुल जमीनी और सच्चा लगता है.

वर्क फ्रंट पर भी एक्टिव

Amitabh Bachchan

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन हाल ही में ‘कल्कि 2898 ए.डी.’ में अश्वत्थामा की भूमिका में नजर आए थे. फिल्म में उनके अभिनय की सराहना हुई और उनका लुक भी चर्चा में रहा. 82 वर्ष की उम्र में भी वह लगातार फिल्मों में सक्रिय हैं और अपने काम को लेकर उतने ही समर्पित हैं जितने कि वह अपने करियर के शुरुआती दौर में थे.

तकनीक से दोस्ती

Amitabh Bachchan

यह पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन ने तकनीक और सोशल मीडिया को अपनाने की कोशिश की हो. वह ट्विटर पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अपने ब्लॉग के माध्यम से फैंस से लगातार जुड़ते हैं. अब इंस्टाग्राम पर इस तरह खुद को अपडेट करते देखना उनके चाहने वालों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.

Amitabh Bachchan Instagram | about amitabh bachchan films | amitabh bachchan age | amitabh bachchan news | amitabh bachchan news today in hindi | Amitabh Bachchan Movies | hindi new amitabh bachchan movies | upcoming amitabh bachchan movies 

Read More

Sonu Sood Birthday: पर्दे पर विलेन, असल जिंदगी में हीरो

Kriti Sanon Brand:कृति सेनन का ब्यूटी ब्रांड 'Hyphen' बना सफलता की मिसाल, दो साल में किया इतने करोड़ो का कलेक्शन

Sitaare Zameen Par:Aamir Khan की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' अब OTT नही यहां होगी रिलीज, सब्सक्रिप्शन नहीं, सिर्फ ₹100 में देख सकेंगे फिल्म

Devoleena Bhattacharjee Son:देवोलीना भट्टाचार्जी ने बेटे के रंग पर की गई ट्रोलिंग पर दिया करारा जवाब, ट्रोलर्स की खोली पोल

Advertisment
Latest Stories